24 मार्च 2024 – Live News in Hindi Today, आज की लाइव न्यूज़ हिंदी में

24 March 2024 – Live News in Hindi Today

Live News in Hindi Today, आज की लाइव न्यूज़ हिंदी में :

कस्टडी से सरकार चलाने लगे केजरीवाल, जारी किया पहला आर्डर :

Kejriwal running his government from custody
Kejriwal running his government from custody

जैसा कि आम आदमी पार्टी अपने नेता, अरविंद केजरीवाल के बारे में पहले से ही कहती आ रही थे कि यदि उनकी गिरफ्तारी भी होती है तो भी वे इस्तीफा नहीं देंगे और जरुरत पड़ी तो वे जेल से ही अपनी सरकार चलाएंगे, तो अब दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल कुछ इसी रास्ते पर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं ।

उन्होंने शुक्रवार की रात को ईडी के द्वारा गिरफ्तार होने और फिर अगले दिन कोर्ट द्वारा उन्हें ईडी की कस्टडी में भेजे जाने के बावजूद भी अभी इस्तीफा नहीं दिया है और वे कस्टडी में से ही अपनी सरकार चलाने का दम भर रहे हैं ।

इसी क्रम में उन्होंने ईडी की हिरासत में होने के बावजूद अपना पहला सरकारी आदेश भी जारी कर दिया है । दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी जल मंत्री, अतिशी को भेजे गए लेटर में उन्होंने दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की कमी और सीवर की समस्या को लेकर चिंता जताई और आने वाली गर्मी के मद्देनजर जल मंत्री को उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम करने का निर्देश दिया ।

इसके अलावा उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा कि मैं भले ही जेल में हूं लेकिन इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए और जनता की समस्याओं का तुरंत समुचित समाधान होना चाहिए । उन्होंने जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया है । उनकी इस कवायद से यह साफ है कि वे जरूरत पड़ने पर जेल से ही अपनी सरकार चलाने को लेकर काफी संजीदा हैं ।

पूर्व वायु सेवा प्रमुख, आरकेएस भदौरिया बीजेपी में हुए शामिल, मिल सकता है लोकसभा चुनाव का टिकट :

RKS Bhadauria joined BJP
RKS Bhadauria joined BJP

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में लोगों के शामिल होने का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में आज भारत के पूर्व वायु सेवा प्रमुख रह चुके, श्री आरकेएस भदौरिया जी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । उन्हें केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के महासचिव श्री विनोद तावडे की उपस्थिति में भाजपा में शामिल कराया गया ।

आरकेएस भदौरिया जी जिस प्रकार लोकसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा में शामिल हुए हैं, उससे यह तय माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी ना किसी सीट से अपना उम्मीदवार जरूर बनाएगी । हालांकि उनकी सीट के बारे में अभी कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा ।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन की 31 मार्च को मेगा रैली :

INDIA Alliance rally on 31 March to oppose arrest of kejriwal
INDIA Alliance rally on 31 March to oppose arrest of kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी, इंडिया गठबंधन एकजुट होता हुआ नजर आ रहा है । केजरीवाल की गिरफ्तारी से बाद ही इसका मुखर विरोध कर रहे विपक्षी दल अब एक मंच पर आकर इसका विरोध करने की तैयारी कर रहें हैं ।

विपक्षी इंडिया गठबंधन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए आने वाले 31 मार्च को एक मेगा रैली करने का प्रोग्राम बनाया है । यह रैली राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी ।

आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस करके इसका ऐलान किया । कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह केवल एक अरविन्द केजरीवाल की ही बात नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं उससे देश में संविधान और लोकतंत्र को चाहने वालों के अंदर आक्रोश पैदा हो गया है ।

उनका कहना था कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर एक-एक करके विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है । इसके विरोध में दिल्ली और देश में प्रदर्शन जारी हैं और आगे भी जारी रहेंगे । इसी क्रम में 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन द्वारा एक मेगा रैली की जाएगी ।

समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, बिजनौर से प्रत्याशी बदला, मुरादाबाद से एसटी हसन को टिकट :

Akhilesh Yadadv and ST Hasan, Candidate for Moradabad
Akhilesh Yadadv and ST Hasan, Candidate for Moradabad

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट आज जारी कर दी । इसमें दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है ।

सपा ने बिजनौर की सीट से अपने पिछले प्रत्याशी यशवीर सिंह को बदल दिया है । उनकी जगह अब दीपक सैनी बिजनौर से सपा के उम्मीदवार होंगे ।

वहीं दूसरी सीट, मुरादाबाद के लिए समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपने मौजूदा सांसद श्री एस टी हसन पर अपना भरोसा जताया है ।

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज हिंदी न्यूज़ : –

https://hindinewspoint.com/top-stories/

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *