29 March 2024, Hindi News Top Story of Today – Jailed Mukhtar Ansari dies of heart attack, आज की हिंदी न्यूज़ टॉप स्टोरी – जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत :

29 March 2024 Top Story News - Jailed Mukhtar Ansari dies of heart attack

Hindi News Top Story of Today – Jailed Mukhtar Ansari dies of heart attack, 29 मार्च 2024 की हिंदी न्यूज़ टॉप स्टोरी – जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत :

पूर्वांचल का सबसे बड़ा माफिया डॉन कहा जाने वाला, जेल में बंद पूर्व विधायक, मुख्तार अंसारी की कल शाम अचानक मौत हो गई । उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है । हालांकि मुख्तार अंसारी ने कुछ समय पहले ही उसे जेल में खाने में जहर दिए जाने का आरोप लगाया था । अब जेल में उसकी इस तरह अचानक मौत हो जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहें हैं । आई समझते हैं इस मामले को :-

पूर्वांचल का सबसे बड़ा माफिया-डॉन, पूर्व विधायक, मुख्तार अंसारी :

Mukhtar Ansari - Mafia Don of Eastern UP
Mukhtar Ansari – Mafia Don of Eastern UP

उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुका, एक समय पूर्वांचल का सबसे बड़ा माफिया-डॉन माफिया डॉन बताए जाने वाला, मुख्तार अंसारी पिछले काफी समय से जेल में बंद था । उस पर लूट, हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले चल रहे थे और कुछ मामलों में तो उसे कोर्ट द्वारा सजा भी सुनाई गई थी । कोर्ट द्वारा उसे अब तक 2 बार उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी थी और अन्य कई मामलो में अभी सुनवाई चल रही थी ।

अपनी सजा काट रहा, मुख्तार अंसारी पहले काफी समय तक पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहा लेकिन फिर उसे उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था । बांदा जेल में उसकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी ।

सोमवार की रात को उसे पेट में दर्द होने की शिकायत करने पर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिर इलाज के बाद वापस बांदा जेल में भेज दिया गया । इस पर मुख्तार अंसारी ने यह आरोप लगाया था कि उसे खाने में जहरीला पदार्थ दिया जा रहा है ।

फिर कल गुरुवार की शाम को बांदा जेल की बैरक में, मुख्तार अंसारी बैठे-बैठे अचानक बेहोश हो गया । इसके बाद उसे एक बार फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कुछ देर के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है । कहा यह जा रहा है कि मुख्तार अंसारी हार्ट अटैक आने की वजह से ही पहले जेल में बेहोश हुआ और फिर इसी वजह से उसकी मौत हो गई । लेकिन उधर सोशल मीडिया पर कुछ और ही कहानी चल रही है । 

मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत पर सोशल मीडिया में छिड़ा संग्राम :-

जेल में मुख्तार अंसारी की इस तरह अचानक मौत होने को लेकर सोशल मीडिया में एक तरह का संग्राम छिड़ गया है । लोगो द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रहीं हैं,  कमेंट्स की जैसे बाढ़ आई हुई है ।

कोई खुश हो रहा है तो कोई दुखी, कोई इसे मुख्तार अंसारी के कर्मों का फल बता रहा है तो कोई बाबा जी का करिश्मा, तो कोई मुख्तार अंसारी की इस तरह मौत हो जाने पर सवाल खड़े कर रहा है ।

facebook पर एक यूजर ने लिखा – ‘जरुरी नहीं हर बार गाड़ी ही पलते, हार्ट अटैक भी आ सकता है ।’

एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘कृष्णानंद राय के साथ जो किया था, उसी की सजा मिली । सब यहीं भोगकर जाना है ।’

वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने मुख्तार अंसारी की जेल में इस तरह मौतपर सवाल खड़े करते हुए फेसबुक पर पोस्ट लिखी । अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा – ‘ कुछ दिनों पहले मुख्तार अंसारी ने शिकायत की थी कि उनको जेल के खाने में जहर दिया गया है । आज उनकी मौत हो गयी …. ‘

पढ़िए नेहा सिंह राठौर की पूरी पोस्ट :-

https://www.facebook.com/100050686124571/posts/pfbid031mzixdaTH2TrvNySsbgb51MYuefiteiDmbeq7WSSTYRX89FfhnPWUxFnprySseMEl/?app=fbl

आपका इस बारे में क्या कहना है ? अपनी राय हमें कमेंट करके जरुर बताएं ।

पढ़िए आज की टॉप स्टोरी हिंदी न्यूज़ : –

https://hindinewspoint.com/top-stories/

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *