66 Grammy Awards 2024, 5 Indian Musicians won prestigious music awards : 66 ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024, पांच भारतीय संगीतकारों ने जीते संगीत के प्रतिष्ठित पुरस्कार :
66 Grammy Awards 2024 : वर्तमान में भारत विश्व में केवल आर्थिक शक्ति के रूप में ही नहीं उभर रहा, बल्कि संगीत के क्षेत्र में इसका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है । दुनिया में संगीत के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में पांच भारतीय संगीतकारों पुरस्कार जीतकर यह बात साबित की है ।
किस-किस भारतीय संगीतकार को मिला ग्रैमी अवार्ड ?
ग्रैमी पुरस्कार 2024 में भारतीय तबला वादक, श्री जाकिर हुसैन जी को 3 तथा बांसुरी वादक, श्री राकेश चौरसिया जी को दो ग्रैमी अवॉर्ड्स मिले । उधर फ्यूजन ग्रुप, शक्ति में हुसैन के सहयोगी गायक रहे श्री शंकर महादेवन को 1, तथा वायलिन वादक श्री गणेश राजगोपालन को भी 1 एक ग्रैमी अवार्ड मिला । इनके अलावा लाइटिस्ट श्री सेल्वगनेश विनायक राम जी को भी एक ग्रैमी अवार्ड मिला है ।
‘शक्ति’ को मिला बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम अवार्ड :
66वे ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय फ्यूजन बैंड, शक्ति को उनके लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम, दिस मोमेंट के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का अवार्ड मिला है । इस फ्यूजन बैंड ने 45 साल के बाद अपना पहले म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था जिसने सीधे ग्रैमी अवार्ड जीत लिया ।
ऐसे हुई थी फ्यूजन बैंड, शक्ति की शुरुआत :
अंग्रेज गिटारिस्ट जॉन मेक लालिन ने सन 1973 में शक्ति बैंड की शुरुआत की थी । अपने इस फ्यूजन बैंड में उन्होंने भारतीय वायलिन बादक श्री एल शंकर जी, तबला वादक श्री जाकिर हुसैन जी और श्री टी एच विक्कू विनायक राम जी को भी शामिल किया था । लेकिन यह फ्यूजन बैंड कोई बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहा ।
फिर 1997 में जॉन मेक लालिन मैं फिर इसी कॉन्सेप्ट पर रिमेंबर शक्ति नाम से एक फ्यूजन बैंड बनाया जिसमें श्री टी एच विक्कू विनायक राम जी के बेटे श्री सेल्वगनेश विनायक राम जी को शामिल किया और साथ ही मेडेलिन प्लेयर, यू श्रीनिवास जी और श्री शंकर महादेवन जी को भी शामिल किया । सन 2020 में यह फ्यूज़न बैंड फिर से एक साथ आया और इसने 46 साल के बाद अपना पहला एल्बम, दिस मोमेंट रिलीज किया जिसने इस साल सीधे ग्रैमी अवार्ड जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की ।
66 Grammy Awards 2024 से पहले किस-किस भारतीय संगीतकार को मिला ग्रैमी अवार्ड ?
भारत के लिए पहली बार मशहूर सितार वादक एवं संगीतकार, स्वर्गीय पंडित रविशंकर जी ने सन 1968 में ग्रैमी अवार्ड जीता था । उनके साथ वेस्टर्न क्लासिकल म्यूजिक के कोऑर्डिनेटर, श्री जुबिन मेहता जी ने भी पांच बार यह आवर्ड जीता है ।
इसके अलावा भारत के मशहूर तबला वादक श्री जाकिर हुसैन जी इस बार से पहले भी दो बार ग्रैमी अवार्ड जीत चुके हैं । इससे पहले उन्होंने अपनी एल्बम प्लेनेट ड्रम्स के लिए श्री टी एच विक्कू विनायक राम जी के साथ ग्रैमी अवार्ड जीता था । यही नहीं, साल 2008 में भी उन्हें अपने ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट के लिए ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है । इस प्रकार श्री जाकिर हुसैन जी का यह तीसरा ग्रैमी पुरस्कार है ।
इसके बाद सन 2022 के ग्रैमी अवार्ड में भी भारत के लिए सिर्फ यह दीपक जी, रिक्की केज और स्टीवर्ड कोप्लैंड के एल्बम डिवाइन टाइड्स ने बेस्ट न्यू एज एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड जीता था । तथा इसी साल इंडियन अमेरिका सिंगर, फालू के एल्बम, ए कलरफुल वर्ल्ड को भी बेस्ट चिल्ड्रन एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी पुरस्कार मिला था । इस प्रकार साल 2022 में भी भारत ने दो ग्रैमी अपने नाम किए थे ।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई :
66 वे ग्रैमी अवार्ड 2024 में 5 भारतीय संगीतकारों की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी को बधाई दी है । उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके लिखा – ‘आपकी इस अभूतपूर्व सफलता पर सभी को बधाई । इस पर भारत को गर्व है । आपकी यह उपलब्धि नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी ।’
PM Modi Twitter Handle: https://twitter.com/narendramodi/
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-