Lok Sabha Election News, लोक सभा चुनाव समाचार – बड़का जॉइनिंग पार्टी बनी बीजेपी, अभियान चलाकर हो रही भर्ती, हर पार्टी के छोटे-बड़े नेता को ढूंढ-ढूंढकर किया जा रहा बीजेपी में शामिल, क्या इसी तरह हासिल होगा अबकी बार – 400 पार ?

BJP become big joining party

Lok Sabha Election News, लोक सभा चुनाव समाचार : जी हाँ ! मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है जैसे बीजेपी ने दूसरे पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में भर्ती करने का कोई अभियान चला रखा हो ? हर पार्टी के छोटे-बड़े नेता को जैसे ढूंढ-ढूंढकर लाया जा रहा बीजेपी का मेंबर बनाने के लिए ? ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अबकी बार – 400 पार का नारा देने वाली भाजपा क्या इसी तरह अपना टारगेट हासिल करने की सोच रही है ? दूसरी पार्टी के नेताओं को बड़े पैमाने पर अपनी पार्टी में शामिल करके ?

दूसरी पार्टी के नेताओं को बीजेपी में लाकर हासिल होगा अबकी बार-400 पार ?

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने दूसरी पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने का अभियान छेड़ रखा है । यह सब इतने बड़े लेवल पर किया जा रहा है जैसे कोई टारगेट सेट कर रखा हो ? दूसरी पार्टी के छोटे-बड़े नेताओं को ढूंढ ढूंढकर लाया जा रहा है । बीजेपी इस समय बड़का जॉइनिंग पार्टी बन गई है । आईए जानते हैं कि अब तक अन्य पार्टियों के कितने और कौन-कौनसे प्रमुख नेताओ को बीजेपी में शामिल कराया जा चुका है ?

सबसे ज्यादा कांग्रेस के नेता आए भाजपा में, कांग्रेस युक्त भाजपा ?

congress leaders joining bjp
congress leaders joining bjp, image credit : India Today

अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में आने वालों में सबसे ज्यादा संख्या कांग्रेस के नेताओं की है । अब तक कांग्रेस के बीसियों प्रमुख नेताओं को बीजेपी में ज्वाइन करवाया जा चुका है । इनमें अशोक तंवर, नवीन जिंदल, रणजीत सिंह चौटाला, बॉक्सर विजेंदर सिंह, कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता – गौरव बल्लभ, पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के बेटे – अनिल के एंटनी और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर शामिल हैं । 

यह तो केवल प्रमुख नेताओं, प्रमुख चेहरों की बात हो रही है । कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आने वाले अन्य छोटे-बड़े नेताओं की संख्या तो सैकड़ो में होगी । मजे की बात यह है कि एक तरफ तो भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है और दूसरी कांग्रेस लीडर्स को चुन-चुनकर अपनी पार्टी में भरे जा रही है । इससे तो यही लगता है कि भारत कांग्रेस मुक्त हो या ना हो लेकिन भाजपा जरूर कांग्रेस युक्त हो रही है ।

और केवल कांग्रेस ही क्या, अन्य दूसरी पार्टियों से भी नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में लाने का जैसे अभियान चला रखा है बीजेपी ने । इनमें बीआरएस, आम आदमी पार्टी, बीजू जनता दल, तेलुगु देशम पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, बहुजन समाज पार्टी, टीडीपी और टीएमसी से भी प्रमुख नेताओं को लाकर बीजेपी में शामिल कराया जा रहा है ।

लोग तो अब मजाक में यह भी कह रहे हैं कि आज की तारीख में अगर बीजेपी के प्रमुख नेताओं की काउंटिंग करा ली जाए तो उसमें उसके अपने मूल पार्टियों नेताओं से ज्यादा संख्या इन दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले, बाहरी नेताओं की होगी । 

मजे की बात यह है कि अब तक भाजपा के विरोध में खड़े रहने वाले इन नेताओं को पार्टी में लाते ही भाजपा की और से हाथों-हाथ टिकट भी थमा दिया जा रहा है, जबकि वर्षो से पार्टी के लिए काम करते रहे, पार्टी के मूल नेता और कार्यकर्ता ठगे से रह जा रहें हैं । इससे पार्टी के मूल नेताओं-कार्यकर्ताओं में रोष भी है, लेकिन वो लोग करें भी तो क्या करें ? उनकी कौन सुनने वाला है ?

बीजेपी आज की तारीख में ऐसी पार्टी बन गई है जिसमें छोटा-बड़ा हर फैसला हाई कमान के द्वारा लिया जा रहा है और हाई कमान के आगे किसी की नहीं चल रही ।

उधर हाई कमान भी लोकसभा चुनाव से पहले पूरे पक्के पे है । उसने अबकी बार – 400 पार का नारा तो पहले ही दे रखा और वो अपने इस नारे को अमली जामा पहनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखायी दे रहा है । 

देखते हैं आगे क्या होता है ? दूसरी पार्टी के नेताओ को अपनी पार्टी में शामिल करने का बीजेपी का अभियान कहाँ तक जाता है और इसके सहारे बीजेपी अबकी बार – 400 पार सीटें प्राप्त कर पाती है या नहीं ?

पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 के अन्य समाचार :-

Lok Sabha Election 2024 News in Hindi, लोक सभा चुनाव 2024 न्यूज़ हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए हिंदी न्यूज़ पॉइंट टॉप स्टोरीज : –

https://hindinewspoint.com/top-stories/

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *