Ramlala reached to Ram-Mandir, रामलला राम मंदिर पहुंचे, सिंहासन पर हुए विराजमान :
उत्तर प्रदेश कीअयोध्या नगरी में रामलला के स्वागत के लिए तैयार हो रही है । अयोध्या में नवनिर्मित, राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की घड़ियां अब नजदीक आ गई हैं ।
इस बीच प्राण-प्रतिष्ठा के पहले के अनुष्ठान शुरू हो गये हैं । ताजा समाचार यह है कि रामलला का नूतन विग्रह राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच गया है, जिसे आज वहां वैदिक रीति से गर्भगृह में सिंहासन पर स्थापित भी करा दिया गया । यह वैदिक कार्यक्रम लगभग 5 घण्टे तक चला ।
इससे पहले बुधवार की शाम को, कड़ी सुरक्षा के बीच, रामलला के इस नूतन विग्रह को लेकर निकला डीसीएम पहले धर्मपथ, फिर रामपथ और फिर भक्तिपथ से होकर हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचा और फिर दशरथ महल, रंगमहल के रास्तेसे होते हुए राम जन्मभूमिपरिसर के गेट तक पहुंचा ।
इस बीच मेंजगह-जगह पर खड़े श्रद्धालुगण जय श्री राम-जय श्री राम के नाम की जय-जयकार कर रहे थे । इस यात्रा में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव, श्री चंपत राय जी के साथ वैदिक आचार्यो कीएक टीम भी सम्मिलित थी ।
यात्रा की सुरक्षा के लिए एटीएस, पीएसी और सिविल पुलिस की भी भरपूर व्यवस्था थी । यात्रा से पहले ही इस यात्रा के रास्ते की पूरी जांच-पड़ताल कर ली गई थी । ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी ।
मुख्य यजमान कलश लेकर पहुंचे :-
कार्यक्रम के मुख्य यजमान, डॉ अनिल मिश्रा जी जो राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य भी हैं, ने बुधवार की सुबह अपनी धर्मपत्नी के साथ सरयू नदी के तट किनारे माँ सरयू की पूजा अर्चना की और फिर कलश में जल लेकरराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे । यह जल हवन मंडप में स्थापित किया जाएगा ।
रामलला की नई मूर्ति :-
बताया जाता है कि राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान श्री राम की यह नवीन प्रतिमा 51 इंच की और श्याम रंग की है जिसे मूर्तिकार, अरुण योगीराज के द्वारा तराशा गया है
हालांकि फिलहाल यह मूर्ति ढकी हुई है, जो कि संभवतः प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के समय ही श्रद्धालुओं के सामने आएगी ।
Author Profile
Latest Entries
- Business and Share Market News, बिजनस और शेयर मार्किट न्यूजJanuary 21, 2024Railway Stocks Moving Fast, रेलवे स्टॉक्स में तेजी बरकरार, अब तक दिया शानदार रिटर्न :
- Desh Duniya News Hindi, Desh Duniya ki khabren, देश दुनियां के समाचार हिंदी में ।January 20, 2024Ram Mandir Inauguration Preparations on peak,आकाश से फूल बरसेंगे, राममंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चरम पर :
- Business and Share Market News, बिजनस और शेयर मार्किट न्यूजJanuary 19, 2024Share Market to open on Saturday, शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, सोमवार को रहेगी छुट्टी :
- Desh Duniya News Hindi, Desh Duniya ki khabren, देश दुनियां के समाचार हिंदी में ।January 18, 2024Ramlala reached to Ram-Mandir, रामलला राम मंदिर पहुंचे, सिंहासन पर हुए विराजमान :