Ram Mandir Inauguration Preparations on peak,आकाश से फूल बरसेंगे, राममंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चरम पर :

helicopter photo thumb

Ram Mandir Inauguration Preparations,आकाश से फूल बरसेंगे, राममंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चरम पर :

helicopter photo

आने वाले सोमवार, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन और श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अपने चरम पर पहुंच गयीं हैं ।

समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए अनेक तरह के प्रबंध किए जा रहें हैं । इनमें राममंदिर स्थल की भव्य सजावट, व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम तो शामिल हैं ही, अब राम मंदिर के ऊपर आकाश से फूलों की बारिश कराए जाने का का भी प्रबंध किया जा रहा है । इसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल के ऊपर हैलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जायेगी ।

इसके साथ ही उस दिन देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को भारत के अनुपम आथित्य संस्कार की झलक भी देखने को मिले, ऐसे भी प्रबंध किए जा रहें हैं । इसके लिए सुरक्षा का कार्य देख रही एजेंसियों में समन्वय और ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों की काउंसलिंग भी करायी जा रही है ।

इस बीच कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को वहाँ होने वाले श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिव्य और अलौकिक बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए ।

अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन आज से बंद :-

वहीं श्री रामलला के अस्थायी मंदिर में होने वाले श्री रामलला के दर्शनों को आज, 20 जनवरी से बंद कर दिया जायेगा । भक्तगण अब 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद, 23 जनवरी से नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में श्री रामलला के दर्शन कर सकेंगे ।

श्री रामलला की नवीन मूर्ति की झलक :-

Ramlala New Idol

इस बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले, सिंहासन पर विराजमान श्री रामलला की नवीन मूर्ति की झलक भी सामने आयी है । श्री राम लला का यह नया विग्रह श्याम रंग का है । हालांकि विग्रह की आंखों को अभी ढक रखा है जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही खोला जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *