Article 370 movie Box Office Report, movie did wonders at box office, earned 3 times to its cost and still running, आर्टिकल 370 मूवी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, लागत से तीन गुना कमाई कर चुकी और अभी भी दौड़ लगा रही :

Article 370 movie Box Office Report

Article 370 movie Box Office Report, आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : जम्मू कश्मीर में भारत सरकार द्वारा आर्टिकल 370 हटाने की घटना को केंद्र रखकर बनी, यामी गौतम की फिल्म Article 370 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है । फिल्म अपनी रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस के ऊपर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है । अब तक तक यह फिल्म अपनी लागत से तीन गुना कीमत वसूल चुकी है और अभी भी बढ़िया कारोबार कर रही है ।आईए जानते हैं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बारे में :- 

Article 370 movie Box Office Report, आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट :-

आर्टिकल 370 फ़िल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी । अपने रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है । अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 5.9 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन 25 परसेंट की ग्रोथ के साथ 7.4 करोड़ रूपये की कमाई की । रिलीज के तीसरे दिन, रविवार को इस फिल्म ने अपने कारोबार में जबरदस्त उछाल दिखाते हुए 9.6 करोड़ का कलेक्शन किया । आइए जानते हैं इस फिल्म के डे बाय डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में :-

Day 1 : 5.9 करोड़ रुपए ।

Day 2 : 7.4 करोड़ ।

Day 3 : 9.6 करोड़ ।

Day 4 : 3.25 करोड़ ।

Day 5 : 3.3 करोड़ ।

Day 6 : 3.15 करोड़ ।

Day 7 : 3 करोड़ ।

Article 370 Total Box Office Collection Week 1 : 35.6 करोड़ ।

Day 9 : 5.5 करोड़ ।

Day 10 : 6.5 करोड़ ।

Day 11 : 1.75 करोड़ ।

Day 12 : 1.75 करोड़ ।

Day 13 : 1.7 करोड़ ।

Day 14 : 1.85 करोड़ ।

Article 370 Total Box Office Collection Week 1 : 22.3 करोड़ ।

Day 15 : 1.65 करोड़ ।

Day 16 : 2.75 करोड़ ।

Day 17 : 3.35 करोड़ ।

Article 370 Total Box Office Collection Till Now : 65.65 करोड़ ।

इस प्रकार यह फिल्म, आर्टिकल 370 अपनी रिलीज के बाद से अब तक 65 करोड़ से भी ज्यादा का डोमेस्टिक कलेक्शन कर चुकी जबकि इसका वर्ल्ड वाइड 85 करोड़ से भी ऊपर पहुंच गया है । इस फिल्म के लो बजट को देखते हुए यह एक बेहतरीन प्रदर्शन है ।

देखिए यह The Review Point का यह youtube video :-

Article 370 movie Box Office Report by The Review Point

Article 370 Movie Budget, आर्टिकल 370 फिल्म का बजट :

आदित्य धर, लोकेश धर और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित यह फिल्म, आर्टिकल 370 एक लो बजट फिल्म जिसका निर्माण सिर्फ 20 करोड़ रुपयों में किया गया है, लेकिन इससे फिल्म की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ा है । इस फिल्म में धारा 370 के साथ कश्मीर के हालातो को अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है । फिल्म का स्क्रीनप्ले टाइट है और कलाकारों का काम भी उम्दा है ।

Article 370 Movie Star Cast , आर्टिकल 370 फिल्म की स्टार कास्ट :

Article 370 Movie Star Cast
Article 370 Movie Star Cast, Image Credit : Youtube

इस फिल्म में अदाकारा यामी गौतम मन रोले में हैं । फिल्म में वो एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में हैं । उनके साथ अदाकारा, प्रियामणि फिल्म में पीएमओ सचिव की भूमिका निभा रहीं हैं ।

चूँकि यह फिल्म कश्मीर के राजनितिक हालातो और वहां आर्टिकल 370 हटाये जाने को लेकर बनी है, तो इस फिल्म में देश के कुछ प्रमुख राजनेताओ का भी चित्रण किया गया है ।  रामायण सीरियल में राम बने श्री अरुण गोविल ने इस फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका निभायी है जबकि गृह मंत्री की भूमिका में श्री किरण कर्मकार जी ने काम किया है ।

फिल्म के अन्य कलाकारों, इसकी कहानी और इसके रिव्यु के बारे में जानने के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-

Article 370 Movie Review in Hindi 

Article 370 Box Office Report Verdict, आर्टिकल 370 फिल्म बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट वर्डिक्ट :

बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से कई गुना अधिक कमाई कर चुकी यह फिल्म, आर्टिकल 370 पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है । अपनी रिलीज के दुसरे सप्ताह में भी इसकी कमाई का सिलसिला अभी जारी रहा । देखिए इस बारे में प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक और फिल्म व्यापार एक्सपर्ट, तरन आदर्श का यह ट्वीट :-

Taran Adarsh giving Article 370 movie Box Office Report on Twitter

आर्टिकल 370 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कमाई कर रही है । अजय देवगन की फिल्म, शैतान के रिलीज होने के बाद भी इसकी कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा है । अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब तक टिकी रहती है कितनी कमाई करती है ?

आशा है की हमारी यह पोस्ट, Article 370 movie Box Office Report, आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको पसंद आयी होगी । और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *