जैसा कि आप जानते हैं कि इंफोसिस की को-फाउंडर सुधा मूर्ति जी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है । लेकिन क्या आपको पता है आज की दिग्गज आईटी कंपनी, इंफोसिस सुधा मूर्ति के दिए कुछ हजार रुपयों से ही शुरू हुई थी । जानिए सुधा मूर्ति से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प किस्से और उनकी पूरी कहानी, सुधा मूर्ति के जीवन परिचय में :-
Sudha Murthy Biography, सुधा मूर्ति जीवन परिचय :-
जन्म और शिक्षा :
सुधा मूर्ति का जन्म कर्नाटक के शिगगांव में 19 अगस्त 1950 को हुआ था । उनके पिता डॉ आर एच कुलकर्णी एक सर्जन थे और उनकी माता का नाम श्रीमती विमला कुलकर्णी था । उनके घर में शिक्षा का अच्छा माहौल था । उनकी माता ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया, जिसकी वजह से सुधा मूर्ति ने BVB कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हुबली में बैचलर आफ इंजीनियरिंग करने के लिए एडमिशन ले लिया ।
उस समय उस इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 स्टूडेंटस में से वे पहली महिला थीं । इस तरह सुधा मूर्ति देश की पहली महिला इंजीनियर भी हैं । उन्होंने तब अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और इसके लिए कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री देवराज के द्वारा सम्मानित भी हुईं थीं । फिर उसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस से कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और वहां भी पहला स्थान लेकर सवर्ण पदक हासिल किया ।
शादी और पारिवारिक जीवन :-
पुणे में टेल्को कंपनी में काम करने के दौरान सुधा मूर्ति की मुलाकात श्री नारायण मूर्ति से हुई । दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगे और उन्होंने नारायण मूर्ति से शादी कर ली । उनके दो बच्चे हैं, बेटा रोहन मूर्ति और बेटी, अक्षता मूर्ति ।
बेटा रोहन मूर्ति जहाँ एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्टार्ट अप का संस्थापक है, वहीं बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन में एक फैशन डिज़ाइनर के रूप में काम करती है । अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री श्री ऋषि सुनक की पत्नी भी हैं । इस प्रकार सुधा मूर्ति ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री की सास भी हैं । उन्होंने ना सिर्फ अपने बच्चो को अच्छे संस्कार दिए बल्कि अपने पति को भी उनकी कंपनी कंपनी इंफोसिस शुरू करने में भी भरपूर मदद की ।
10000 रुपये उधार देकर शुरू करवाई इंफोसिस :
दिग्गज आईटी कंपनी, इंफोसिस की स्थापना का किस्सा भी कम दिलचस्प नहीं है । असल में उनके पति, नारायण मूर्ति 1981 में अपनी आईटी कंपनी शुरू करना चाहते थे लेकिन इसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे । तब सुधा मूर्ति ने अपनी बचत के 10000 रूपये उधार देकर उन्हें कंपनी शुरू करने में मदद की और इस प्रकार इंफोसिस की शुरुआत हुई ।
सुधा मूर्ति के सहयोग से नारायण मूर्ति की यह आईटी कंपनी, इंफोसिस दिन दूनी और रात चौगनी तरक्की करके जल्द ही भारत ही सबसे प्रमुख आईटी कंपनीज में शुमार हो गयी और अब तो यह केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की एक प्रमुख आईटी कंपनी बन चुकी है ।
सादगी भरा जीवन :-
इतनी बड़ी कंपनी, इंफोसिस की को फाउंडर और हजारों करोड़ की मालकिन बनने के बाद भी खुद मूर्ति की जीवन शैली हमेशा साधारण ही रही । वे अभी भी बहुत ही सादगी भरा जीवन व्यतीत करतीं हैं । अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे कभी भी कपड़ो आदि पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करतीं है ।
सामाजिक कार्यो में योगदान :
सुधा मूर्ति बहुत पहले से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती आ रही हैं । इसके लिए उन्होंने इंफोसिस फाउंडेशन की स्थापना की और उसकी अध्यक्ष के रूप में काम किया । उन्होंने कई अनाथालय की स्थापना की और देश के ग्रामीण इलाको के विकास के लिए भी काम किया । उन्होंने कर्नाटक की सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध कराए और पुस्तकालय में सुविधाए प्रदान करने के लिए भी काम किया ।
साहित्य के क्षेत्र में योगदान :-
सुधा मूर्ति एक महिला उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही साहित्य के क्षेत्र में भी लगातार कार्यरत हैं । उन्होंने अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में कई किताबें लिखीं हैं ।
उनकी लिखी प्रमुख किताबें :-
लघुकथा संग्रह, वाइज एंड अदरवाइज, डॉलर बहू, द मैजिक ड्रम एंड अदर फेवरेट स्टोरीज, थ्री थाउजेंड स्टिचस, ऑर्डिनरी पीपल एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लाइव्स और बाल कहानी संग्रह, दादी नानी की कहानियों का थैला शामिल है ।
मिल चुके हैं कई प्रतिष्ठित पुरस्कार :-
अपने सामाजिक कार्यो और लेखन के लिए सुधा मूर्ति को कई पुरस्कार मिल चुके हैं । 2006 में उन्हें पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, और पिछले साल सन 2023 में ही उन्हें प्रतिष्ठित पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था ।
अब उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है ।
पढ़िए इस बारे में हमारी पोस्ट :-
Sudha Murthy nominated to Rajya Sabha, सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए किया गया नॉमिनेट
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-