Entertainment News Hindi April 2024, मनोरंजन समाचार हिंदी, अप्रैल 2024 – फायरिंग की घटना से नहीं डरे सलमान खान, ना काम रोकेंगे ना ही बदलेंगे घर, ईद के मौके पर रिलीज़ हुई दोनों फ़िल्में फ्लॉप होने की कगार पर ? :

Entertainment News Hindi April 2024 1

April 2024, Entertainment News Hindi, मनोरंजन समाचार हिंदी में :

फायरिंग की घटना से नहीं डरे सलमान खान, ना काम रोकेंगे ना ही बदलेंगे घर :

salman khan not afraid, tiger zinda hai
salman khan not afraid, tiger zinda hai

सलमान खान के घर के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर सलमान खान के फैंस और उनके परिवार वाले उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित जरूर हैं लेकिन सलमान खान इससे डरकर अपना काम बंद नहीं करने वाले । 

ऐसी खबरें आ रही है कि सलमान खान इस घटना के बात भी पहले की तरह अपना काम जारी रखेंगे, वे अपने काम को होल्ड करने के मूड में कतई नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि जिसने भी यह हमला कराया है उसका उद्देश्य यही था कि वे डरकर अपने घर बैठ जाएं, लेकिन वे ऐसा नहीं करने वाले ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान पहले की तरह अपने प्रोजेक्टस पर काम करते रहेंगे और उनकी सभी शूटिंग्स शेड्यूल के मुताबिक ही पूरी होंगी । वे अपने वर्क शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करेंगे और ना ही किसी शूटिंग को कैंसिल करेंगे । सलमान खान ने इस बात को लेकर अपना दृढ़ इरादा जाहिर किया है ।

एक अपडेट यह भी है कि वे अपना घर भी नहीं बदलने वाले, जैसा कि पहले खबरें आ रहीं थीं कि घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान और उनके परिवार अपने मौजूदा निवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट को छोड़ने के बारे में विचार कर रहा है । इस बारे में भी अपडेट आई है कि ऐसा कुछ भी नहीं है । सलमान खान अपना घर नहीं बदलने वाले, वे आगे भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहेंगे ।

इधर पुलिस इस घटना की जांच में लगी हुई है । सलमान के घर के आसपास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है और दावा तो यह भी किया जा रहा है कि पुलिस सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है ।

पढ़िए इस घटना की पूरी खबर :-

Entertainment News – Bullets fired outside Salman Khan house, मनोरंजन समाचार – सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां

ईद के मौके पर रिलीज़ हुई दोनों फ़िल्में फ्लॉप होने की कगार पर ?

Movie Bade Miya Chote Miya and Maidan
Movie Bade Miya Chote Miya and Maidan

जी हाँ, यह बात है तो अजीब लेकिन ऐसा हो सकता है कि इस बार ईद के मौके पर रिलीज़ हुई दोनों बड़ी फ़िल्में, बड़े मियां छोटे मियां और मैदान फ्लॉप हो सकती हैं, क्योंकि बॉक्स ऑफिस से मिल रही अपडेट के अनुसार यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं और इनका प्रदर्शन समय बीतने के साथ गिरता चला जा रहा है । इससे इस बात की आशंका पैदा हो गयी है कि यह दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो सकतीं हैं ।

अगर ऐसा हुआ तो यह साल 2024 में फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि ईद का त्योहार फिल्म रिलीज़ के लिए एक बड़ा मौका होता है जब बड़े-बड़े बैनर्स की फ़िल्में रिलीज़ की जाती हैं और वे अच्छा बिज़नेस भी करतीं हैं । लेकिन इस बार ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है ।

आपको बता दें कि इस ईद पर भी दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हुईं थीं जिनमें से एक थी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ व दिशा पाटनी की बड़े मियां छोटे मियां जिसने ओपनिंग तो अच्छी ली लेकिन उसके बाद फिल्म का प्रदर्शन गिरने लगा और अब तो यह बिल्कुल ठंडा पड़ता हुआ नजर आ रहा है । यह फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसके लगातार गिरते प्रदर्शन से इसके फ्लॉप होने का खतरा पैदा हो गया है ।

वहीं ईद पर रिलीज़ हुई दूसरी फिल्म, अजय देवगन की मैदान थी जिसमें अजय देवगन फुटबाल टीम के कोच की भूमिका निभा रहें हैं जो अपनी टीम को जीतने और कप लाने के लिए प्रेरित करता है । बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी कुछ-कुछ शाहरुख़ खान की चक दे इंडिया की तरह की है । यह फिल्म भी दर्शको को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है और इसका प्रदर्शन भी लगातार गिरता जा रहा है । ऐसे में इस फिल्म के ऊपर भी फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है ।

पढ़िए मनोरंजन जगत जे अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *