Railway Stocks Moving Fast, रेलवे स्टॉक्स में तेजी बरकरार, अब तक दिया शानदार रिटर्न :

Indian Rail

Railway Stocks Moving Fast, रेलवे स्टॉक्स में तेजी बरकरार, अब तक दिया शानदार रिटर्न :

शनिवार को शेयर मार्केट के स्पेशल सेशन में जहाँ बाकि का बाजार सुस्त रहा, वहीं रेलवे से संबंधित स्टॉक्स ने एक बार फिर दौड़ लगाई । रेलवे स्टॉक्स में यह तेजी पिछले कई दिनों से देखने को मिल रही है, जो शनिवार के दिन भी बरकरार रही । सरकार द्वारा रेलवे परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की उम्मीद में निवेशक इन शेयरो में धड़ाधड़ खरीदारी कर रहें हैं ।

मुख्य रेलवे स्टॉक्स की परफॉर्मेंस :-

Top Railway Stocks

सबसे पहले बात करतें हैं, रेलवे विकास निगम लिमिटेड यानि RVNL की जिसमें शनिवार को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा और यह 10% बढ़कर अपने साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया । इस स्टॉक में पिछले दस सत्रों से लगातार बढ़त जारी है और यह अपने निवेशको को जनवरी माह में ही 76 % का रिटर्न दे चुका है ।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन यानि IRFC में भी शनिवार को 10% का अपर सर्किट लगा और यह भी अपने साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया । इस स्टॉक ने भी पिछले 10 में से 9 सत्रों में बढ़त दिखाई है और यह अपने निवेशकों को अब तक 77 फीसदी का रिटर्न दे चुका है ।

इनके अलावा इरकॉन इंटरनेशनल में भी शनिवार को 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, यह स्टॉक्स जनवरी में अबतक 47% बढ़ा है । जबकि IRCTC में में शनिवार के दिन 3.5 % की बढ़त रही, यह स्टॉक भी जनवरी महीने में 15% बढ़ चुका है ।

रेलवे स्टॉक्स में तेजी की वजह :-

rail pic

रेलवे स्टॉक्स में आई इस तेजी की बड़ी वजह सरकार द्वारा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस करना है । सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले साल रेलवे में 5200 किलोमीटर लंबा नया ट्रैक जोड़ा गया है जिसमें अब हर दिन 15 किलोमीटर ट्रैक और जोड़ने का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है । इसी के साथ रेलवे के लिए निर्धारित 2.4 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान में से अब तक 77% हिस्सा खर्च किया जा चुका है । दुनियां भर की बड़ी कंपनियां भी इन नई भारतीय रेल परियोजनाओं को लेकर उत्साहित हैं ।

( डिस्क्लेमर :- HindiNewsPoint.com पर दी गयी यह खबर और शेयर मार्केट से संबंधित अन्य खबरें केवल जानकारी के उद्देश्य से दी जा रहीं हैं । हमारा किसी शेयर की खरीद या बिक्री से संबंधित कोई सुझाव नहीं है और ना ही हम कोई सेबी रजिस्टर्ड संस्था हैं । निवेश संबंधी किसी निर्णय से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार या किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें । )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *