Ravi Kishan is the father of my daughter – Aparna Thakur, ‘रवि किशन मेरी बेटी का बाप है, मेरी उससे 28 साल पहले शादी हुई थी’, मुंबई की अपर्णा ठाकुर ने लगाए भाजपा सांसद के ऊपर गंभीर आरोप, बेटी शिनोवा ने भी विडियो बनाकर खुद को रवि किशन की बेटी बताया, योगी जी से इंसाफ की गुहार लगाई, उधर रवि किशन की पत्नी ने दर्ज करायी एफआईआर :

Ravi Kishan is the father of my daughter - Aparna Thakur

Ravi Kishan is the father of my daughter – Aparna Thakur, अपर्णा ठाकुर ने लगाए रवि किशन के ऊपर गंभीर आरोप, बेटी शिनोवा ने भी विडियो बनाकर खुद को रवि किशन की बेटी बताया, योगी जी से इंसाफ की गुहार लगाई, उधर रवि किशन की पत्नी ने दर्ज करायी एफआईआर :

Ravi Kishan is the father of my daughter, claims Aparna Thakur : भोजपुरी के स्टार अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन लोक सभा चुनाव 2024 के पहले एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं । मुंबई में रहने वाली एक महिला अपर्णा ठाकुर मैं दावा किया है कि वह भाजपा सांसद, रवि किशन की पत्नी हैं । 

अपर्णा ठाकुर के रवि किशन के ऊपर गंभीर आरोप – ‘रवि किशन मेरी बेटी का बाप है, मेरी उससे 28 साल पहले शादी हुई थी’ :

Aparna Thakur With Her Daughter Shinova

मुंबई की इस महिला, अपर्णा ठाकुर का कहना है भाजपा सांसद, रवि किशन में उनसे 28 साल पहले शादी की थी औरउसका यह भी कहना है कि उसकी बेटी, शिनोवा असल में रवि किशन की ही बेटी है ।

अपर्णा ठाकुर का कहना है कि वह अपनी बेटी को उसका हक दिलाना चाहती हैं और और चाहती है कि रवि किशन शिनोवा को अपनी बेटी के रूप में अपना ले, लेकिन रवि किशन इससे इंकार कर रहे हैं ।

अपर्णा ठाकुर ने यह बातें सोमवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसके साथ उसकी बेटी शिनोवा भी उपस्थित थी जिसे वह रवि किशन की बेटी बता रही है । अपर्णा ठाकुर का कहना है कि उसके पास रवि किशन से हुई उसकी शादी के पर्याप्त सबूत हैं । उन्होंने ऐसे कई फोटोज और विडियोज का जिक्र किया जिनसे रवि किशा के साथ उनका रिश्ता जाहिर होता है ।

बेटी शिनोवा ने भी विडियो जारी कर खुद को रवि किशन की बेटी बताया, योगी जी से लगाई इंसाफ की गुहार :

अपर्णा ठाकुर के आरोपों के एक दिन बाद उनकी बेटी शिनोवा ने भी सोशल मीडिया पर एक video जारी करके खुद को रवि किशन की बेटी बताया है और अभी तक इस मामले में रवि किशन की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं । शिनोवा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें और उनकी मां को मिलने का समय देने और इस मामले में उनके साथ न्याय करने की गुहार भी लगाई है ।

सोशल मीडिया में जारी इस video जारी में शिनोवा कहतीं हैं – ‘ आदरणीय योगी जी नमस्कार मेरा नाम शिनोवा है और मैं आपके सांसद रवि किशन की बेटी हूँ । मेरी आपसे विनती है कि आप मुझे और मेरी मां को मिलने के लिए थोड़ा समय दें । हम आपको सच बताने चाहते हैं और सुबूत दिखाना चाहते हैं, उसके बाद आपको जो भी सही लगे आप हमारे साथ न्याय करें । आप भी देखिए रवि किशन को अपना पिता बताने वाली शिनोवा का यह video :-

BJP MP Ravi Kishan’s daughter Shinova Video requesting Yogi Adityanath for Justice

रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर :

Ravi Kishan with wife Preeti Shukla

उधर भाजपा सांसद रवि किशन की ओर से तो अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है, लेकिन उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला ने रवि किशन के ऊपर आरोप लगाने वाली महिला के ऊपर लखनऊ में एफआईआर दर्ज कर दी है ।

इस एफआईआर में 6 लोगो के नाम हैं जिनमें रवि किशन के ऊपर आरोप लगाने वाली अपर्णा ठाकुर, उसके पति राजेश सोनी, बेटी शिनोवा सोनी, बेटे सोनाक सोनी, समाजवादी पार्टी के नेता विवेक कुमार पांडे और पत्रकार खुर्शीद खान का नाम शामिल है ।

रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला द्वारा दर्ज शिकायत में यूरोप लगाया गया है कि इस महिला अपर्णा ठाकुर उर्फ अपर्णा सोनी के संबंध अंडरवर्ल्ड से हैं और उसने रवि किशन से 20 करोड रुपए की रंगदारी भी मांगी थी और रकम न देकर रवि किशन को झूठे मुकदमे में फंसाकर उनकी इमेज खराब करने की धमकी दी थी ।

तहरीर में कहा गया है कि उनके द्वारा इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस में भी की गई थी, लेकिन अपर्णा ठाकुर फिर भी नहीं मानी और उसने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करके रवि किशन के ऊपर झूठे आरोप लगाए और उन्हें अपनी बेटी का पिता बात कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया ।

अपर्णा ठाकुर अपने आरोपों पर कायम :

उधर रवि किशन के ऊपर आरोप लगाने वाली महिला अपर्णा ठाकुर अपने आरोपों पर अड़ी हुई है । उसका दवा है कि उसकी बेटी, शिनोवा रवि किशन की ही बेटी है और इस नाते उसे उसका अधिकार मिलना ही चाहिए । अपने ठाकुर ने कहा कि मेरी यह मांग रवि किशन है कि रवि किशन सार्वजनिक रूप से शिनोवा को अपनी बेटी स्वीकार करें और उसे उसके कानूनी अधिकार दें ।

अपने ठाकुर का यह भी कहना था कि रवि किशन उसके सामने तो अपने रिश्ते को स्वीकार करतें हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से शिनोवा को अपनी बेटी मानने के लिए तैयार नहीं हैं ।

अपर्णा ठाकुर ने दावा किया मेरी रवि किशन से बाकायदा शादी हुई थी । दोस्तों और परिवार वालों के सामने उन्होंने मेरी मांग में सिंदूर भरा था और मंगलसूत्र भी पहनाया था । अपर्णा ठाकुर ने बताया इस बात को साबित करने के लिए उनके  पास कई फोटोग्राफ और वीडियो भी हैं । देखिए अपर्णा ठाकुर का video Mohammed Zubair की X पर पोस्ट की गयी इस पोस्ट में :-

Mohammed Zubair’ post on X – Aparna Thakur claims that BJP MP Ravi Kishan is father of her daughter

रवि किशन के ऊपर अपर्णा ठाकुर द्वारा लगाए गए इन आरोपो की सच्चाई क्या है यह तो आगे की जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन इतना आते हैं कि इस विवाद से ना केवल भाजपा सांसद रवि किशन एक बड़ी मुसीबत में फंस बल्कि उनकी पार्टी भाजपा भी मुसीबत में पड़ गई है, क्योंकि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने गोरखपुर से रवि किशन को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है ।

अब देखना यह है कि रवि किशन इस स्थिति का सामना कैसे करते हैं और भारतीय जनता पार्टी इसी बात के बाद गोरखपुर से उनका टिकट कटती है या नहीं ? 

पढ़िए मनोरंजन जगत जे अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *