Hindi News Point, Top Stories of 22-April-2024, 22 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार हिंदी में :
डी. गुकेश नाम किया कमाल, केवल 17 वर्ष की आयु में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर बने विश्व चैंपियनशिप के सबसे युवा चैलेंजर :
भारत के 17 वर्षीय डी. गुकेश नाम ने कमाल कर दिया । कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर वह यह टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए । जब उन्होंने यह टूर्नामेंट जीता तो एकमात्र व्यक्ति जो उनसे छोटा था, वह भारत का ही एक अन्य प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी, विश्वनाथन आनंद था । विश्वनाथन आनंद ने 17 साल की उम्र में ही रूस के कास्परोव नाम के एक बहुत बड़े शतरंज खिलाड़ी को हराया था और अब डी. गुकेश ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के दौरान, डी. गुकेश ने हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्रा खेला । गुकेश ने टूर्नामेंट में 14 में से 9 अंक हासिल किए, यानि कि उन्होंने जीत हासिल की। 1984 में, कास्परोव नामक एक अन्य ग्रैंडमास्टर ने वही टूर्नामेंट जीता था जब वह 22 वर्ष के थे। जीतने के बाद, कास्परोव ने उस समय के विश्व चैंपियन कारपोव को चुनौती दी ।
डी. गुकेश दुनिया अब के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी डिंग लिरेन के खिलाफ खेलेंगे। अगर वह जीतते हैं तो उन्हें खिताब के लिए डिंग लिरेन को चुनौती देने का मौका मिलेगा । शतरंज में विश्व चैंपियन के खिलाफ खेलने के लिए किसी को चुनने के लिए यह विशेष टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद यह टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं । पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी पहले यह टूर्नामेंट जीता था ।
जालौर में बोले मोदी – कांग्रेस ने देश को खोखला किया, अब मिल रही है पापो की सजा :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल राजस्थान के जालौर में हुई रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया और उसे अपने इन्हीं पापों की सजा मिल रही है ।
जालौर की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार के समय हर कोई आकर सरकार को धमकाता था, हर कोई देश को लूटने में जुटा हुआ था । उन्होंने कहा कि उस समय प्रधानमंत्री की तो कोई पूछ ही नहीं था और सरकार तब रिमोट कंट्रोल से संचालित हुआ करती थी । उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है उसकी जिम्मेदार वो खुद है । उसे अपनी सरकार के समय किए गए पापों की सजा मिल रही है ।
उन्होंने रैली में आए लोगो से अपील करते हुए कहा कि अभी हमें राजस्थान के विकास को नई ऊंचाई देनी है और उसके साथ देश के विकास को भी नई ऊंचाई देनी है । उन्होंने कहा कि मैंने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प लिया है और आपको इसमें मेरी मदद करनी है । उन्होंने रैली में आए लोगो से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की ।
रांची की रैली में जुटे इंडिया गठबंधन के नेता, सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप – अरविन्द केजरीवाल को जेल में मारना चाहते हैं भाजपा वाले :
रांची में रविवार को इंडिया गठबंधन ने बड़ी रैली का आयोजन किया जिसमें गठबंधन के कई बड़े नेता पहुंचे । रैली में पहुँची दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नी, श्रीमती सुनीता केजरीवाल ने भाजपा के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पर उनके पति को जेल में मरवाना चाहती है ।
सुनीता केजरीवाल ने रैली में आरोप लगाया कि अरविन्द केजरीवाल के भोजन पर कैमरे से नजर रखी जा रही है । उन्होंने बताया – मेरे पति शुगर के मरीज हैं और पिछले 12 सालो से इंसुलिन ले रहें हैं, उन्हें रोजाना इंसुलिन लेने की जरूरत पड़ती है, लेकिन सरकार ने उन्हें इंसुलिन देने से मना कर दिया । ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग मेरे पति को जेल में मरवाना चाहते हैं ।
सुनीता केजरीवाल रांची की रैली में बोली कि मैं पूछती है कि मेरे पति की गलती क्या थी जो उन्हें जेल में डाल दिया गया ? क्या इसलिए कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे अच्छा काम किया है ? उन्होंने कहा कि उनके पति अरविन्द केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिना किसी सुबूत के गिरफ्तार करना भाजपा सरकार की तानाशाही है ।
उन्होंने कहा कि हमारा विपक्षी इंडिया गठबंधन भाजपा की तानशाही के खिलाफ लड़ेगा और जीतेगा । सुनीता केजरीवाल ने रैली के मंच से नारा लगाया -‘ जेल के ताले टूटेंगे केजरीवाल छूटेंगे ‘ ।
गृह मंत्री ने दी नक्सलियों को चेतावनी, आत्मसमर्पण करें नहीं तो नतीजे भुगतने को तैयार रहें :
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह ने नक्सलियों को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो वे आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो तीजे भुगतने को तैयार रहें । उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों के साथ चल रही लड़ाई का परिणाम तय है और अगले दो वर्षो में नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जायेगा । ये बातें गृहमंत्री ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहीं ।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्ष में कांग्रेस के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल की सरकार ने नक्सलियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही पिछले चार महीनो के दौरान ही हमारे सुरक्षाबलों ने 90 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया और 123 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया, और 250 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है ।
उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है बचे हुए नक्सली भी जल्दी आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो उनका अंजाम तय है । गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 10 सालों में आतंकवाद को बिल्कुल समाप्त क्र दिया है और नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर ला दिया है । उन्होंने कहा कि बचे हुए नक्सलवाद को भी अगले दो वर्षो में को पूरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा ।
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग, निकल रहे धुएं से लोगो को साँस लेने में परेशानी :
पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट यानि कि कचरा एकत्र करने की जगह पर रविवार को भीषण आग लगने के बाद वहां से सोमवार को भी धुएं का गुबार उठ रहा है जिससे आस-पास के लोगो को साँस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
आपको बता दें पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार को भीषण आग लग गयी थी जिसका करण कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों को बताया गया था । दिल्ली की फायर बिग्रेड सर्विस द्वारा आग तो बुझा दी गयी लेकिन इस लैंडफिल साइट से अभी भी घने धुएं का गुबार उठ रहा है जिससे वहां आस-पास के लोगो गले में दिक्कत और सांस लेने में परेशानी हो रही है ।
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- महायुति में अब पालक मंत्री पद के लिए जंग, शिंदे को कमजोर करने के लिए BJP-NCP का अंदरूनी खेलon December 22, 2024 at 11:38 pm
Guardian Minister Posts: महायुति की तीन दलों वाली ‘खिचड़ी सरकार’ में पदों की बंदरबांट का ड्रामा खत्म ही नहीं हो रहा। पहले मलाईदार मंत्रालयों के रूठने मनाने का दौर चला, फिर किस किस को मंत्रिमंडल में शामिल करना या नहीं करना है इसको लेकर मान अपमान नाराजी का ड्रामा हुआ और अब जिलों के पालक मंत्री यानी प्रभारी मंत्री कौन होगा इसको लेकर सिर फुटव्वल शुरू हो गई है।
- ₹15000000 कीमत की हेरोइन के साथ यूपी में तस्कर गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबीon December 22, 2024 at 6:21 pm
एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और गहमर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हेरोइन तस्कर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के बाद भदौरा पावर हाउस के पास टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को दबोच लिया।
- 22 साल के सैम अयूब का साउथ अफ्रीका में दूसरा शतक, कोहली-पीटरसन के खास क्लब में मारी एंट्रीon December 22, 2024 at 6:14 pm
सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 94 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। यह दक्षिण अफ्रीका में उनका दूसरा शतक है, जिससे वह डेविड वार्नर, फखर जमान और जो रूट के साथ शतकों के मामले में बराबरी पर पहुंच गए हैं। अयूब जोहान्सबर्ग में शतक लगाने वाले छठे एशियाई और दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए।
- सत्ता चाहिए थी तो मंदिर-मंदिर करते थे, अब नसीहत दे रहे हैं… मोहन भागवत पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदon December 22, 2024 at 6:10 pm
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर राजनीतिक सुविधानुसार बयान बदलने का आरोप लगाया। उन्होंने भागवत के ‘मंदिर ढूंढने’ वाले बयान की आलोचना की और अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान पर भी सवाल उठाए। साथ ही, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और तोड़े गए मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग की।
- बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडियाon December 22, 2024 at 5:58 pm
बांग्लादेश की अक्ल आई ठिकाने! भारत के सामने यूनुस सरकार ने फैलाए हाथ, 50 हजार टन चावल देगा इंडिया
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-