Nifty and Sensex scored significant gains in start of February series, फरवरी सीरीज की शानदार शुरुआत, निफ़्टी और सेंसेक्स अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद :
आज सोमवार, 29 जनवरी 2024 के दिन भारतीय शेयर बाजार में फरवरी सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से हुई । निफ्टी और सेंसेक्स दोनों बेहद मजबूती के साथ खुले और फिर अच्छी खासी बढ़त लेकर बंद हुए ।
इनके अलावा मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी आज बढ़िया खरीदारी होती हुई नजर आई । एनर्जी सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर्स में आज बढ़िया तेजी दिखाई दी । वहीं ऑटो और रियलिटी सेक्टर के साथ मेटल सेक्टर के शेयरो में भी बढ़त का रुझान देखने को मिला । लेकिन एफएमसीजी सेक्टर के शेयर्स में हल्की गिरावट देखी गई ।
आज बाजार की क्लोजिंग :
आज बाजार की क्लोजिंग बेहद शानदार रही । जहाँ सेंसेक्स 1241 अंकों की तेजी के साथ 71942 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 385 अंक चढ़कर 21738 के स्तर पर बंद हुआ । बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज 576 अंकों की बढ़त देखी गयी । बैंक निफ्टी 45442 के स्कोर पर बंद हुआ । इसके अलावा निफ़्टी मिड कैप इंडेक्स भी 770 अंको की बढ़त के साथ 47979 के स्तर पर पर बंद हुआ । यह पिछले एक महीने में भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी तेजी रही ।
कौन-कौन से शेयरो में रही बढ़त ?
बाजार में आज सबसे बड़ी तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में दिखाई दी । रिलायंस इंडस्ट्रीज यानि RIL में आज 7% की बढ़त नजर आई, जिससे इसका मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड रुपए बढ़कर 19.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया । सेंसेक्स और निफ्टी में हुई बड़ी तेजी में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की महतवपूर्ण भूमिका रही ।
इसके अलावा अडानी ग्रुप के शेयर्स में भी आज अच्छी खासी बढ़त नजर आई । अडानी ग्रुप के विभिन्न स्टॉक्स आज 2% से लेकर 6% तक की बढ़त लेकर बंद हुए । वही एचडीएफसी बैंक में एलआईसी की 9.99 परसेंट की हिस्सेदारी को आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद आज एचडीएफसी बैंक में भी 2% की बढ़त देखी गयी । इनके अलावा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ( PFC )और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन ( REC )के शेयर्स भी करीब 6% की बढ़त के साथ बंद हुए । गैस ऑथिरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( GAIL ) के शेयर भी अच्छे नतीजे के बाद आज रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुए ।
आज के मजबूत कौन से शेयर कमजोर रहे ?
आज कमजोर रहने वाले शेयर्स में एसबीआई कार्ड और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक प्रमुख रहे । अपने कमजोर नतीजे के बाद यह दोनों क्रमशः 6% और 12 % की गिरावट के साथ बंद हुए । इसके आलावा ION-Exchange का शेयर भी 6% की गिरावट के साथ बंद हुआ ।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-