22 March 2024 – Top Stories of Today in Hindi News, आज की टॉप स्टोरीज हिंदी न्यूज :
केजरीवाल को कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा, जेल से चलाएंगे सरकार :
दिल्ली की शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने शुक्रवार को उन्हें राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी, जिस पर कोर्ट ने उसे 6 दिन की ही रिमांड की अनुमति प्रदान दी । विशेष न्यायाधीश, कावेरी बावेजा ने अरविन्द केजरीवाल को 28 मार्च की दोपहर 2:00 बजे अदालत में पेश करने का आदेश दिया है ।
इससे पहले केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिका वापस ले ली थी । हालांकि उनकी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन आज दिन भर जारी रहा । आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वे इस बार होली नहीं मनाएंगे । उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की विरोध में 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घिराव करने की बात भी कही ।
उधर अपनी गिरफ्तारी के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से इंकार किया है । उन्होंने कहा है कि वे जेल से ही अपनी सरकार चलाएंगे । अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री जेल के अंदर रहकर भी अपने पद पर बना रहेगा और वहीं से अपनी सरकार चलायेगा ।
चुनावी बांड की डिटेल बाहर आने से बड़ा खुलासा, सरकारी जांच का सामना कर रही कंपनियों ने भाजपा को दिया भारी भरकम चंदा :
सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक घोषित किए गए, इलेक्टोरल बॉन्ड की सारी डिटेल सामने आने के बाद रोज नईं बातें सामने आ रहीं हैं । इसी क्रम में शुक्रवार को याचिकर्ता ने दावा किया कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को ऐसी कंपनियों से भारी भरकम चंदा मिला है जिनके ऊपर सीबीआई, ईडी या फिर इनकम टैक्स की जांच चल रही थी ।
चुनावी बांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने वाले याचीकर्ता ने दावा किया कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच का सामना कर रही 41 कंपनियों ने भारतीय जनता पार्टी को 2471 करोड रुपए का चंदा दिया । इसमें से 1698 करोड रुपए का चंदा इन कंपनियों ने खुद पर इन एजेंसियों के छापे पड़ने के बाद दिया ।
चाचिकर्ता के वकील, प्रशांत भूषण ने इस मामले में सत्ताधारी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाते हुए यह दावा किया कि इस चुनावी बांड योजना के अंतर्गत उसने चार तरह से भ्रष्टाचार किया –
नंबर एक – चंदा दो धंधा लो, दूसरा – हफ्ता वसूली यानी मनी एक्सटॉर्शन, तीसरा – ठेका दो रिश्वत लो और चौथा फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा लेना । अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी इन आरोपों का क्या जवाब देती है ?
Electoral Bonds की पूरी डिटेल्स आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं :-
https://www.eci.gov.in/disclosure-of-electoral-bonds
यूपी का मदरसा शिक्षा एक्ट असंवैधानिक घोषित :
शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को असंवैधानिक करार दे दिया । कोर्ट ने अपने आदेश में इस एक्ट को संविधान के पंथनिरपेक्षता के मूल सिद्धांत के विपरीत बताया तथा साथ ही इसे समानता और शिक्षा के मौलिक अधिकार के भी विपरीत बताते हुए निरस्त कर दिया।
अंशुमान सिंह राठौर की याचिका पर फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने राज्य को आदेश दिया है इस मदरसा एक्ट के निरस्त होने के बाद मदरसे में पढ़ रहे वाले छात्रों को सरकारी नीति के हिसाब से चलने वाले बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में समायोजित करें और जरूरत के अनुसार इन स्कूलों में सीटों की संख्या बढ़ाए या फिर नए स्कूल खोले ।
एएसआई ने शुरू किया भोजशाला परिसर का सर्वे :
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, एएसआई ने धार जिले के विवादित, भोजशाला परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया है ।
सर्वे के कार्य के लिए एएसआई के 10 सदस्यों का एक दल शुक्रवार की सुबह भोजशाला परिसर में पहुंचा । इस दल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे जबकि मामले के एक याचीकर्ता आशीष गोयल भी वहां उपस्थित थे । उन्होंने बताया कि एएसआई की टीम ने सुबह से दोपहर तक वहाँ सर्वेक्षण का काम किया और फिर वहां से चले गए ।
अब देखना यह है कि एएसआई का यह सर्वे कब तक पूरा होता है और इसमें क्या निकल कर आता है ?
आईपीएल 2024 का हुआ आगाज, पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को हराया :
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के तौर पर जानी जाने वाली, आईपीएल के 17वे संस्करण, IPL 2024 का आगाज हो गया है । कल इसके उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड कलाकारो और सिंगर्स ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया । फिर उसके बाद चले लेजर शो ने दर्शको को अभिभूत कर दिया ।
करीब 40 मिनट तक चली आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरिमनी की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी परफॉर्मेंस दी फिर टाइगर श्रॉफ ने जय जय शिव शंकर गाने पर डांस किया । फिर इनके बाद सोनू निगम और नीति मोहन ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा और कार्यक्रम के अंत में ए आर रहमान ने ‘जय हो’ गाने के साथ इस उद्घाटन समारोह का समापन किया ।
ओपनिंग सेरेमनी के बाद कल आईपीएल 2024 का पहला मैच भी खेला गया जिसमें प्रतियोगिता के पिछले चैंपियन, चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स के साथ हुआ । इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा । उसने रॉयल चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया ।
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज हिंदी न्यूज़ : –
https://hindinewspoint.com/top-stories/
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-