PV Narasimha Rao Biography, पी वी नरसिम्हा राव जीवन परिचय :- श्री पीवी नरसिम्हा राव, यानी कि वह राजनीतिक हस्ती जिन्हें अपने समय में राजनीति का चाणक्य कहा जाता था और ऐसा हो भी क्यों ना ? नरसिम्हा राव जी गांधी परिवार के बाहर के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने ना केवल अपना 5 साल का प्रधानमंत्री कार्यकाल पूरा किया बल्कि कांग्रेस की उस समय कि अल्पमत की सरकार को भी बड़ी कुशलता पूर्वक चलाया और आर्थिक उदारीकरण जैसे बड़े-बड़े फैसले लेकर देश की दिशा ही बदल दी । आईए जानते हैं उनके बारे में, विस्तार से इस पोस्ट PV Narasimha Rao Biography में ।
PV Narasimha Rao Biography, पी वी नरसिम्हा राव जीवन परिचय :-
PV Narasimha Rao Biography, जन्म और शिक्षा :-
श्री पीवी नरसिम्हा राव जी का जन्म तेलंगाना ( तत्कालीन आंध्र प्रदेश ) के वारंगल जिले के लकनेपल्ली गांव में एक तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ था । उनके पिता का नाम श्री सीता रामा राव और माता का नाम श्रीमती रुक्मा बाई था । अभी वे केवल 3 साल के ही थे कि उन्हें श्री पी रंगा राव ने अपनी पत्नी रुक्मणी अम्मा के साथ गोद ले लिया और वे उन्हें अपने साथ लेकर तेलंगाना के हनामकोंडा जिले के वंगरा गांव चले आए ।
श्री नरसिम्हा राव जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भीमदेवारापल्ली मंडल के कुटकुरु गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर हासिल की । उसके बाद उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के आर्ट कॉलेज में एडमिशन लिया और वहां से स्नातक की डिग्री हासिल की । स्नातक करने के बाद उन्होंने पहले कानून की स्नातक डिग्री और फिर उसके बाद कानून की मास्टर डिग्री वर्तमान में नागपुर यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाले, हिस्लोप कॉलेज से हासिल की ।
PV Narasimha Rao Biography, राजनीतिक जीवन :-
श्री नरसिम्हा राव जी ने भारत के स्वाधीनता संग्राम आंदोलन में भी हिस्सा लिया था । भारत की स्वतंत्रता के बाद उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक सदस्य के रूप में पूर्ण रूप से राजनीति को ज्वाइन कर लिया ।
वे 1957 से 1977 तक तत्कालीन आंध्र प्रदेश की विधानसभा के निर्वाचित सदस्य रहे । उसके बाद 1962 में वे आंध्र प्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल हुए और विभिन्न विभागों का कार्य कुशलता से देखते रहे । 1971 में वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हुए । मुख्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने बड़ी कुशलता से कम किया । अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश में भूमि सुधारो को लागू किया ।
पी वी नरसिम्हा राव जी 1978 में आंध्र प्रदेश से लोकसभा के सदस्य चुने गए और फिर 1980 में केंद्र सरकार में मंत्री बने । उन्होंने स्वo इंदिरा गांधी जी की सरकार में 1980 से 1984 तक कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया और फिर 1988 से 1989 तक वे स्वर्गीय राजीव गांधी जी कि सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे । वे 1991 से 1996 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे ।
फिर उनके राजनीतिक जीवन में बड़ा मोड तब आया जब 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान ही श्री राजीव गांधी जी की एक आत्मघाती बम हमले में हत्या हो गई और उसके बाद पैदा हुए नए राजनीतिक हालातो में श्री पी वी नरसिम्हा राव जी को भारत का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला ।
PV Narasimha Rao Biography, प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल :-
हालांकि श्री पी वी नरसिम्हा राव जी, 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान श्री राजीव गांधी जी की एक आत्मघाती हमले में हुई दुखदाई मृत्यु के बाद पैदा हुई विशेष परिस्थितियों में भारत के प्रधानमंत्री बने थे लेकिन उन्होंने इस दायित्व को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया । उन्होंने ना सिर्फ देश के शासन-प्रशासन को बड़ी अच्छी तरह संभाला बल्कि देश के विकास के लिए बड़े बदलाव करने से भी पीछे नहीं हटे ।
अपने कार्यकाल के दौरान एक बड़ा बदलाव करते हुए उन्होंने देश में पहले से चली आ रही आर्थिक नीतियों को पलट दिया और आर्थिक उदारीकरण की नीति लाकर भारत में आर्थिक सुधारो की शुरुआत की । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी तब उनके वित्त मंत्री थे जिन्होंने उनकी अनुमति से देश में नई आर्थिक नीतियां लागू की और भारत की अर्थव्यवस्था को बिगड़ने से बचाया ।
हालांकि उस समय श्री नरसिम्हा राव जी एक अल्पमत की सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसके कारण उन्हें सरकार चलाने में कई बार कठिनाइयो का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने बड़ी कुशलता से सभी परिस्थितियों को संभाला और पूरे 5 साल तक वह अल्पमत की सरकार चलाई ।
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत के परमाणु कार्यक्रम को भी पुनर्जीवित किया । कहा तो यह भी जाता है कि उनकी सरकार के दौरान की गई तैयारी की वजह से ही उनके बाद आने वाली एनडीए की, अटल बिहारी बाजपेई जी की सरकार 1998 में परमाणु परीक्षण कर पाई थी ।
इस प्रकार उन्होंने न केवल भारत की आर्थिक नीति को एक नई दिशा दी बल्कि भविष्य के लिए आवश्यक रक्षा तैयारियां भी की । अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पंजाब में फैले आतंकवाद का भी कठोरता से दमन किया और कश्मीर में हो रहे आतंकवाद के खिलाफ भी कठोर नीति अपनाई ।
PV Narasimha Rao Biography, मृत्यु :-
श्री पी वी नरसिम्हा राव जी को हार्ट अटैक से पीड़ित होने पर 9 दिसंबर 2004 को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ( AIIMS ) मैं भर्ती कराया गया था जहां 14 दिन के इलाज के बाद, 23 दिसंबर सन 2004 को उनकी मृत्यु हो गई । उन्हें श्रद्धांजलि देने वालो में उस समय कि सरकार के प्रधानमत्री, श्री मनमोहन सिंह जी और उनके मंत्रिमंडल के आलावा पक्ष-विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल थे ।
इस प्रकार PV Narasimha Rao Biography, पी वी नरसिम्हा राव जीवन परिचय में हमने जाना कि श्री नरसिंह राव जी देश के एक सच्चे राष्ट्रभक्त नेता थे जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित करके वर्तमान भारत सरकार ने बिल्कुल सही कार्य किया है ।
मरणोपरांत मिला भारत रत्न, प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा : –
कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत के पूर्व प्रधामंत्री, स्वo श्री पी वी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित करने कि घोषणा प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने 9 फरवरी को X पर पोस्ट करके की । देखिए X पर उनकी पोस्ट :-
PM Modi Twitter Handle: https://twitter.com/narendramodi/
प्रधानमंत्री मोदी जी ने उस श्री नरसिम्हा राव जी के आलावा भारत कि दो और महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित करने कि घोषणा की थी । पढ़िए इस बारे में हमारी पोस्ट : –
भारत रत्न पुरस्कार क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि और क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं ? इस बारे में जानने के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-
What is Bharat Ratna Award ? भारत रत्न क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि ?
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट, PV Narasimha Rao Biography, पी वी नरसिम्हा राव जीवन परिचय पसंद आयी होगी । पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट :
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-