पढ़िए 31 मार्च 2024 की टॉप स्टोरीज, Top Stories of Today :
Top Story – चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को मिला मरणोपरांत भारत रत्न :
शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता – चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री – नरसिम्हा राव और देश के जाने-माने कृषि वैज्ञानिक – एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया ।
समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से दिया गया भारत रत्न पुरस्कार सम्मानित हस्तियों के के परिवार जनों द्वारा ग्रहण किया गया । नरसिम्हा राव का भारत रत्न पुरस्कार उनके बेटे, पीवी प्रभाकर राव ने लिया वहीं चौधरी चरण सिंह के लिए यह सम्मान उनके पोते जयंत चौधरी ने ग्रहण किया ।
एमएस स्वामीनाथन के लिए उनकी बेटी, नित्या राव और कर्पूरी ठाकुर के लिए उनके बेटे, रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति से यह पुरस्कार ग्रहण किया ।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति – श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री – श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री – श्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री जेपी नड्डा तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्री मल्लिकार्जुन खड़गे भी समारोह में उपस्थित रहे ।
Top Story – कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया :
मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात को जेल में हुई मौत के बाद शनिवार की सुबह उसके शव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया । उसे गाजीपुर जिले में मोहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान में अपने माँ-बाबा की कब्र के पास दफनाया गया ।
इस बीच मुख्तार अंसारी की मौत की जांच भी तेज हो गयी है । इस संबंध में शनिवार को डीएम, दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी, अंकुर अग्रवाल ने बांदा जेल का निरीक्षण किया । मुख्तार अंसारी की न्यायिक और मजिस्ट्रेट जांच से पहले उसकी बैरक और अन्य जगह लगे सीसीटीवी के फुटेज सील किए गए हैं । मुख्तार अंसारी को कौन-कौन सी बीमारियां थी और उसका कब. कहां और कौनसे डॉक्टर से इलाज कराया गया तथा उसे कौन कौनसी दवाइयां दी गयीं ? इसकी रिपोर्ट भी जेल प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है ।
Top Story – भाजपा ने जारी की आठवीं सूची, गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट काटा :
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी । इस सूची में पंजाब की छह, उड़ीसा की तीन और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है ।
इस सूची के अनुसार भाजपा ने पंजाब की गुरदासपुर सीट से अभिनेता सनी देओल का टिकट काट दिया है । उनकी जगह अब भाजपा की ओर से दिनेश सिंह गुरदासपुर से प्रत्याशी होंगे ।
Top Story – आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तेज किया हमला, हेमंत सोरेन की पत्नी ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात :
अपने नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के ऊपर लगातार हमलावर है । कल आप ने भाजपा के ऊपर हमला और तेज करते हुए भाजपा सरकार द्वारा लायी इलेक्टरल बॉन्ड योजना को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया ।
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता, प्रियंका कक्कड़ ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश की सबसे खराब और दो-मुँही पार्टी है । उन्होंने भाजपा पर ईडी के जरिए उगाही करने का आरोप लगाया और उसकी सरकार द्वारा लायी गयी द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया ।
उन्होंने कहा कि ईमानदारी भाजपा का सबसे बड़ा डर है और आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा हथियार । इसी ईमानदारी की सजा उनके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिल रही है ।
उधर ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की । दोनों की यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली ।
Top Story – राहुल गांधी का आरोप – ऐसा लगता है देश में सरकार नहीं, कोई आपराधिक गैंग चलाया जा रहा :
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जोरदार हमला बोला । उन्होंने प्रधानमंत्री के ऊपर लोकतंत्र का गला घोटने का आरोप लगाते हुए कहा – ऐसा लगता है कि देश में सरकार नहीं कोई आपराधिक गिरोह चलाया जा रहा है ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कल की गई अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प भी छीन लेना चाहते हैं ।
उन्होंने कहा कि एक तरफ चंदे का धंधा कर रही भाजपा देश में वसूली सरकार चल रही है वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज करके और विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर वह विपक्ष को जायज ढंग से चुनाव लड़ने का मौका तक नहीं देना चाहती ।
उन्होंने बताया – इस झूठी अहंकारी और भ्रष्ट सरकार का सच बताने के लिए कल इंडिया गठबंधन दिल्ली में एक बड़ी रैली करने जा रहा है ।
देखिए राहुल गाँधी की X पर की गयी पोस्ट :-
आपका इस बारे में क्या कहना है ? इस पोस्ट अपर कमेंट करके हमें अपनी राय जरुर बताएं ।
पढ़िए आज की टॉप स्टोरी हिंदी न्यूज़ : –
https://hindinewspoint.com/top-stories/
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-