Entertainment News in Hindi, आज की इंटरटेनमेंट न्यूज़ – यह क्या ? पाकिस्तान जाकर हथौड़ा चलाने वाले सनी पाजी के टिकट पर ही चला दी कैंची, अब क्या करेंगे तारा सिंह ?

Entertainment News Satire Sunny Deol Ticket cut

Entertainment News Satire – पाकिस्तान जाकर हथौड़ा चलाने वाले सनी पाजी के टिकट पर चली कैंची :

Sunny Deol in different roles
Sunny Deol in different roles, Image Credit : Social Media

जी हाँ, यह बात सच है !

तारा सिंह के रोल में दो-दो बार पाकिस्तान जाकर तहलका मचाने वाले, पाकिस्तानियों और आतंवादियों की नाक में दम करने वाले और अपने हथौड़े से पाकिस्तानियों को तोड़ने वाले अपने सनी के टिकट पर कैंची चल गयी है यानि कि उनका टिकट काट दिया गया है ।

अब वो पाकिस्तान तो क्या पंजाब के गुरदासपुर भी नहीं जा पाएंगे ( चुनाव लड़ने के लिए ) । क्योंकि उनकी पार्टी ने इस बार गुरदासपुर से उनका टिकट काटकर किसी और को वहाँ से टिकट थमा दिया है ।

अब आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है ?

जो तारा सिंह पाकिस्तान में बिना वीसा-पासपोर्ट के घुस जाता है … कभी वहां जाकर हैंडपंप उखाड़ देता है तो कभी हजारों पाकिस्तानियों की भीड़ के सामने अशरफ अली को ललकारते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है ।

ऐसे कट्टर हिंदुस्तानी का टिकट भला कोई पार्टी काट सकती है ? वो भी खुद को एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी बताने वाली पार्टी ? लेकिन ऐसा हुआ है तो इसकी क्या वजह हो सकती है ? उनकी पार्टी उनसे भला किसलिए नाराज हो सकती है ?

चलिए साल भर पहले की बात होती तो एक बार को यह माना जा सकता था कि उनकी पार्टी इस बात को लेकर नाराज है कि उन्होंने जो भी कारनामे किए वो कांग्रेस की सरकार के टाइम पे किए, उनकी सरकार के टाइम में नहीं, लेकिन अब तो यह आरोप भी खत्म हो गया है ।

क्योंकि सनी पाजी की गदर 2 तो उनकी पार्टी की सरकार के टाइम में, यानि कि मोदी जी सरकार के टाइम में, यानि कि अमृत काल के टाइम में ही आयी है ।

Sunny Deol with Hammer in Gadar 2
Sunny Deol with Hammer in Gadar 2, Image Credit : Youtube

और ग़दर 2 में सनी पाजी एक बार फिर हथौड़ा लेकर पाकिस्तान में घुसे हैं । ना सिर्फ घुसे हैं, बल्कि वहां अच्छी खासी तोड़फोड़ भी मचाई हैं । पिछली बार हैंडपंप उखाड़े थे, इस बार तो पाकिस्तान की दीवार-मीनार सब तोड़ दिए हैं …

पिछली बार वहाँ से सकीना को लेकर आए थे तो इस बार एक और हसीना ( मुस्कान ) को लेकर आएं हैं, अपने बेटे के लिए …

अब बताओ इससे ज्यादा और वो क्या करें ?

लेकिन उनकी पार्टी को इतने पर भी संतोष नहीं हुआ, बेचारे हमारे सनी पाजी का टिकट काट ही दिया ।

अब आप कहोगे कि टिकट कट गया तो क्या हुआ ? एक कागज पर मोहर नहीं लगी थी तो क्या तारा सिंह पाकिस्तान नहीं गया था ? गया था ना ? तो इस बार क्यों नहीं जा सकता ?

तो इस बात का जवाब यह है कि पहली बात तो वो पाकिस्तान नहीं, भारत के पंजाब का गुरदासपुर है । और वहाँ जाने के लिए ( चुनाव लड़ने के लिए ) कागज पर मोहर किसी पाकिस्तानी ने नहीं, अपने मोदी जी ने लगानी थी, लेकिन मोदी जी ने इस बार सनी पाजी के गुरदासपुर जाने वाले कागज पर मोहर नहीं लगाई है ।

और अपना तारा सिंह बिना पाकिस्तानियों की मोहर के पाकिस्तान भले ही जा सकता हो, लेकिन अपने सनी पाजी बिना मोदी जी की मोहर लगे गुरदासपुर चुनाव लड़ने नहीं जा सकते ।

तो भैया तारा सिंह इस बार गुरदासपुर तो नहीं ही जा पाएंगे, बेहतर यही होगा कि वो अपना गुस्सा एक बार फिर पाकिस्तानियों पर निकालने की सोचें…. चुनाव लड़ने की बजाय पाकिस्तानियों को तोड़ने-फोड़ने का विचार बनाएं…

अजी इसमें करना ही क्या है ? ग़दर-3 बनाएं और घुस जाएं एक बार पाकिस्तान में । कर दें उसकी ऐसी की तैसी ।

आप भी खुश, आपकी पार्टी भी खुश और जनता… वो तो भैया ख़ुशी से पागल ही हो जायेगी ।

एक बार फिर ट्रैक्टर पर बैठकर फिल्म देखने आएगी, सिनेमा-हॉल में झूमेगी-नाचेगी-गाएगी ।

सनी पाजी और उनकी टीम को गदर 3 के लिए बेस्ट ऑफ लक ।

( नोट – प्रस्तुत लेख केवल एक व्यंग है जो हल्के-फुल्के अंदाज में केवल पाठकों के मनोरंजन लिए लिखा गया है । इसलिए उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है । )

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी टुडे

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *