Aaj Ke Mukhya Samachar, 30 April 2024, आज के मुख्य समाचार, 30 अप्रैल 2024 :अमित शाह के डीप फेक विडियो के मामले में झारखंड कांग्रेस का Twitter Account हुआ ससपेंड, केजरीवाल गिरफ्तारी मामले में आया दिलचस्प मोड़, सुप्रीम कोर्ट ने पूछे ईडी से 6 सवाल, अमित शाह के दीप फेक विडियो मामले में गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े 2 लोगो को गिरफ्तार किया, सेक्स स्कैंडल मामले में देश छोड़कर भागे जेडीएस प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को अब पार्टी ने किया ससपेंड, तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला – बलात्कारियों को बचाने और भागने में मदद कर रही है बीजेपी ।
Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, 30 April 2024, आज के मुख्य समाचार, 30 अप्रैल 2024 :
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : अमित शाह के डीप फेक विडियो के मामले में झारखंड कांग्रेस का Twitter Account हुआ ससपेंड :
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीप फेक विडियो मामले में आज बड़ा एक्शन हुआ । सोशल मीडिया कंपनी X ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए झारखंड कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ( X अकाउंट ) को आज ससपेंड कर दिया ।
प्राप्त जानकरी के अनुसार इस ट्विटर हैंडल ( X अकाउंट ) से केंद्रीय गृहमंत्री, अमित शाह के एक डीप फेक वीडियो शेयर किया गया था, जिस पर हुई शिकायत के बाद सोशल मीडिया कंपनी X द्वारा यह कदम उठाया गया । X के इस कदम से लोकसभा चुनावो के दौरान कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है ।
इससे पहले कल झारखंड के कांग्रेस के अध्यक्ष, राजेश ठाकुर को भी अमित शाह के इस डीप फेक video मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किया गया था । अब देखना यह है कि राजेश ठाकुर इस मामले में क्या कहते हैं ?
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : केजरीवाल गिरफ्तारी मामले में आया दिलचस्प मोड़, सुप्रीम कोर्ट ने पूछे ईडी से 6 सवाल :
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में आज नया मोड़ आ गया ।
केजरीवाल द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से 6 सवाल पूछ लिए हैं ।
ईडी को सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जबाब इस मामले की अगली सुनवाई के दिन, 3 मई की डेट पर कोर्ट को देना होगा ।
आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई कल भी हुई थी जिसमें केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने मुवक्किल के पक्ष में तर्क रखे थे ।
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : सुप्रीम कोर्ट के वे 6 सवाल, जिनका ईडी को देना है जवाब ?
सवाल नंबर 1 : केजरीवाल को आम चुनाव के ठीक पहले गिरफ्तार क्यों किया ?
सवाल नंबर 2 : क्या इस मामले में न्यायिक कार्यवाही के बिना आपराधिक कार्यवाही को शुरू कर सकते हैं ?
सवाल नंबर 3 : क्या इस मामले में कुर्की की कोई कार्यवाही हई है । अगर हुई है तो दिखाएं कि केजरीवाल इसमें कैसे शामिल हैं ?
सवाल नंबर 4 : मनीष सिसोदिया किधर है केजरीवाल के मामले में बताएं कि आपकी जांच कहां तक हुई है ?
सवाल नंबर 5 : क्या हम लिमिट को और ऊंचा बनाकर सुनिश्चित दोषी व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक जैसे मानक होने चाहिए ।
सवाल नंबर 6 : कार्यवाही शुरू होने और अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच में इतना समय क्यों लिया ?
सुप्रीम कोर्ट के इन सवालों पर ईडी को शुक्रवार को अपना जबाब देना है । अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट के इन सवालों का ईडी क्या जवाब देती है ?
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : अमित शाह के दीप फेक विडियो मामले में गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े 2 लोगो को गिरफ्तार किया :
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीप फेक एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के मामले में पुलिस ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है । गुजरात के अहमदाबाद की साइबर पुलिस की टीम ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया । इन दोनों आरोपियों को गुजरात पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है ।
आपको बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 2 जन सभाओं के वीडियोज को कथित तौर पर एडिटे गलत तरीके से वायरल करने का आरोप लगा था । अब दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस इस मामले के दोषियों के खिलाफ जी-जान से जुटी हुई है । इसी के तहत ये गिरफ्तारियां हुईं हैं । अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आग क्या कार्यवाही करती है ?
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : सेक्स स्कैंडल मामले में देश छोड़कर भागे जेडीएस प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना को अब पार्टी ने किया ससपेंड :
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल मामले में फंसने के बाद अचानक देश छोड़कर भागे, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते और NDA गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़े प्रज्वल रेवन्ना को आखिर उनकी पार्टी जनता दल सेक्युलर ने पार्टी से निष्काषित कर दिया है ।
कर्नाटक के हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से प्रज्वल रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके बाद ही प्रज्वल रेवन्ना को [पार्टी से निलंबित कर दिया गया ।
आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से सांसद हैं और इस बार भी लोकसभा के प्रत्याशी हैं । इस चुनाव में कर्नाटक में उनकी पार्टी भाजपा नीत NDA गठबंधन में शामिल है और प्रज्वल रेवन्ना NDA प्रत्याशी के रूप में अपना चुनाव लड़ रहें हैं ।
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला – बलात्कारियों को बचाने और भागने में मदद कर रही है बीजेपी :
Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : राष्ट्रीय जनता दल नेता, तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कर्नाटक सेक्स स्कैंडल को लेकर भाजपा के ऊपर बड़ा हमला बोला । उन्हें आरोप लगाया कि केंद्र में सरकार चलाने वाली पार्टी, बीजेपी बलात्कारियों को बचाने और भागने में मदद करने का काम कर रही है ।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने पूछा कि कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अभी तक चुप्पी क्यों साध रखी है ? उन्होंने यह भी पूछा कि इतने बड़े मामले का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी कैसे भाग गया ? उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार ने रेवन्ना को जर्मनी भागने में मदद करने का आरोप लगाया ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरोपी कर्नाटक में 2500 महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार में शामिल है । अब भाजपा के बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ ? तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा वाले बलात्कारियों को बचाने और उन्हें भागने में मदद करने में यकीन रखते हैं ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं । उन्होंने कहा – हमारे पहले प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना पर चुप रहे फिर कुछ महीने पहले दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ हुए शर्मनाक व्यवहार पर भी चुप रहे । और अब कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मामले में यह बात सब जानते हैं कि इस मामले के आरोपी के लिए चुनाव प्रचार किया और उनके साथ मंच भी साझा किया ।
तेजस्वी यादव से जब गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो उसके नेता एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री का पद बांट लेंगे, तब तेजस्वी यादव ने कहा – इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है । उन्हें यह एहसास हो गया है कि वे इस चुनावी लड़ाई को हार रहे हैं ।
Today’s Top Stories, 28 April 2024, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार, 28 अप्रैल 2024 :
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : केजरीवाल गिरफ़्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केजरीवाल के वकील बोले – केजरीवाल कोई आतंकवादी नहीं जो फ्लाइट पकड़कर भाग जायेंगे , राहुल गाँधी का पीएम पर हमला – अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं मोदी, मोदी बोले – राजा-महाराजो का अपमान करते हैं कांग्रेस के शहजादे, दिल्ली में कांग्रेस को झटका – दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफ़ा, आम आदमी पार्टी के प्रचार गीत पर चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध ?
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : केजरीवाल गिरफ़्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केजरीवाल के वकील बोले – केजरीवाल कोई आतंकवादी नहीं जो फ्लाइट पकड़कर भाग जायेंगे :-
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : आज जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविन्द केजरीवाल की उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई । सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील, अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के सामने दलील दी कि उनके मुवक्किल जो जिस तरह से अचानक गिरफ्तार किया गया, वो कोई आतंकवादी या दुर्दांत अपराधी नहीं हैं जो फ्लाइट पकड़कर भाग जायेंगे ।
अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी को ईडी के द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद गिरफ्तार किया गया जो कि गलत है । सिंघवी ने कहा कि या ईडी के पास केजरीवाल जी के खिलाफ ऐसा कोई पुख्ता सुबूत है जिसके बारे में हमें नहीं पता, लेकिन अगर उसने केवल गवाहों के पुराने बयानों के आधार पर ही केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया है तो वो बयान तो 8 महीने पुराने हैं, तो फिर ईडी ने इतने दिन तक उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया ?
इस पर इस मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने केजरीवाल के वकील से पूछा कि केजरीवाल जी ने ईडी द्वारा भेजे गए 9 सम्मनो टाला क्यों ? तो उनके वकील ने जबाब में कहा कि केजरीवाल जी ने ईडी के प्रत्येक नोटिस का विस्तार से जबाब दिया था, लेकिन ईडी यह नहीं कर सकती कि हमारे सम्मनो को टाल दिया तो हम आपको गिरफ्तार करेंगे ।
इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट की पीठ के द्वारा को कोई आदेश नहीं पारित किया गया व सुनवाई को स्थगित कर दिया । मामले की सुनवाई कल भी जारी रहेगी ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला – अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं मोदी :-
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : कांग्रेस के प्रमुख नेता, राहुल गाँधी ने आज उड़ीसा के कटक में एक चुनावी रैली लो संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर बड़ा हमला बोला । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ अरबपतियों के लिए अपनी सरकार चलाते हैं ।
रैली में उन्होंने पीएम मोदी के साथ उड़ीसा के मुख्मंत्री नवीन पटनायक के ऊपर भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि उड़ीसा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार राज्य के कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही काम करती है ।
उन्होंने चुनावो में भारतीय जनता पार्टी और नवीन पटनायक के बीजू जनता डाल के बीच सांठ-गांठ होने का आरोप भी लगाया । उन्होंने कहा कि भले ही यहाँ पर ये दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन असल में ये दोनों डाल एक साथ हैं ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : पीएम मोदी बोले – राजा-महाराजो का अपमान करते हैं लेकिन नवाबो और निजामो के अत्याचार पर चुप रहते हैं शहजादे :-
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : कर्नाटक की एक चुनावी रैली में आज पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता, राहुल गाँधी के ऊपर जोरदार हमला बोला । उन्होंने राहुल द्वारा राजाओ के ऊपर दिए गए एक बयान को निशाना बनाते हुए राहुल गाँधी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे भारत के राजा- महाराजाओ का तो अपमान करते हैं लेकिन नवाबो, निजामो और सुल्तानों के अत्याचारों पर एक शब्द भी नहीं बोलते । प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता ऐसा उनकी तुष्टिकरण की नीति की वजह से करते हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शहजादे ने राजा-महाराजाओं के ऊपर लोगों की जमीने हड़पने का आरोप लगाकर छत्रपति शिवाजी और कित्तूर की महारानी चेन्नम्मा जैसे महान लोगो का अपमान किया है ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका – दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफ़ा :-
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष, अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफ़ा दे दिया । उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को अपना इस्तीफ़ा भेजते हुए लिखा कि मौजूदा हालात में मैं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं कर सकता ।
उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के आम आदमी पार्टी के साथ किए गए चुनावी गठबंधन के ऊपर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली की कांग्रेस इकैम इस गठबंधन के खिलाफ थी, लेकिन फिर भी कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया ।
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्होंने केवल दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है, और उनका किसी और पार्टी में शामिल होने का अभी कोई इरादा नहीं है । उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा केवल इस बात से दुखी होकर दिया है कि दिल्ली में पिछले 7-8 सालों से कांग्रेस कार्यकर्त्ता जिन आदर्शों के लिए लड़ते आ रहे थे, अब उनसे समझौता किया जा रहा है ।
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : आप के प्रचार गीत पर चुनाव आयोग ने लगाया प्रतिबंध ?
Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी की और से यह दावा किया गया कि भारतीय चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी के प्रचार गीत पर प्रतिबंध लगा दिया है । आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हालांकि चुनाव आयोग की ओर भारतीय निर्वाचन आयोग ने उनके चुनाव प्रचार गीत – जेल के जवाब में हम वोट देंगे, के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया है ।
प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने उनके चुनाव प्रचार गीत पर प्रतिबंध यह कहते हुए लगाया है कि उनकी पार्टी का यह प्रचार गीत में सत्ताधरी, भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय जांच एजेंसियों की छवि को खराब कर रहा है । आतिशी ने कहा कि यह शायद पहली बार है कि चुनाव आयोग ने किसी राजनितिक पार्टी के प्रचार गीत के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया है ।
हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से आतिशी द्वारा किए गए इस दावे के ऊपर अभी भारतीय निर्वाचन आयोग की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, ना ही निर्वाचन आयोग ने अभी अधिकारिक रूप से आम आदमी पार्टी – आप के प्रचार गीत के ऊपर प्रतिबंध लगाए जाने की पुष्टि की है ।
आम आदमी पार्टी – आप यह प्रचार गीत – जेल के जवाब में हम वोट देंगे, अभी youtube पर उपलब्ध है । देखे यह youtube video :-
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट – Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, 30 April 2024, आज के मुख्य समाचार, 30 अप्रैल 2024, पसंद आयी होगी ।
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए Aaj ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार : –
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- रिटायरमेंट का आनंद ले रहा हूं… NHRC चेयरमैन बनाए जाने पर बोले चंद्रचूड़by News18 Hindi on December 20, 2024 at 8:14 pm
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एनएचआरसी चेयरमैन बनाए जाने की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अभी मैं रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को एंज्वॉय कर रहा हूं.
- कब तक बचेगा? मुंबई दहलाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा अब आएगा भारतby News18 Hindi on December 20, 2024 at 8:01 pm
मुंबई हमले का गुनहगार तहव्वुर राणा के भारत आने की संभावना बढ़ गई है. अमेरिकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भारत का साथ देते हुए उसकी अपील को खारिज करने की बात कही है.
- हिन्दू सबसे सुरक्षित कहां? बांग्लादेश-पाकिस्तान के देख लीजिए आंकड़ेby News18 Hindi on December 20, 2024 at 7:40 pm
बांग्लादेश में पाकिस्तान से भी 10 गुना ज्यादा हिन्दुओं पर अत्याचार के मामले सामने आए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हिन्दुओं के लिए पड़ोस में सबसे सुरक्षित देश कौन सा है?
- दिल्लीवालों के लिए चार दिन की चांदनी के बाद फिर से कहर वाले दिन शुरूby News18 Hindi on December 20, 2024 at 5:44 pm
Delhi AQI Level: दिल्ली में AQI का लेवल सीवियर कैटेगरी में बना हुआ है. इससे हेल्थ को लेकर खतरा पैदा हो गया है. दिल्ली के 14 मॉनिटरिंग स्टेशन से जुड़े इलाकों में हालात और भी खराब हैं.
- अब तक11 लोगों की मौत, 13 घायलों की हालत गंभीर, सहायता राशि का ऐलानby News18 Hindi on December 20, 2024 at 5:11 pm
Jaipur Fire Incident Update: जयपुर में अजमेर रोड पर हुए भीषण अग्निकांड में अब तक 11 लोग अकाल मौत के मुंह में समा चुके हैं. 13 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. इससे मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है. मृतकों के परिजनों को केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से सात-सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है.
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-