Entertainment News – Aarti Singh pre-wedding rituals, Aarti Singh pre wedding photoshoot, मनोरंजन समाचार – आरती सिंह की शादी से पहले की रस्में, आरती सिंह का प्री वेडिंग फोटो शूट :-
Aarti Singh pre-wedding photoshoot on Sea Side, आरती सिंह का शादी से पहले सागर किनारे कराया फोटो शूट :
जैसा कि आप जानते हैं कि जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं । इस समय उनकी शादी से पहले की रस्में बड़ी धूमधाम से निभायीं जा रहीं हैं ।
इसी क्रम में कल उनकी हल्दी-सेरेमनी धूमधाम से मनायी गयी थी, जिसमें आरती सिंह अपने होने वाले पति और अपने परिवार वालों के साथ खूब एन्जॉय करती हुईं नजर आयीं थीं । उन्होंने अपनी हल्दी सेरेमनी के फंक्शन का video अपने फैंस के साथ अपने Instagram Account पर शेयर भी किया था ।
( इस संबंध में देखिए हमारी पिछली पोस्ट :- Aarti Singh wedding rituals started, शुरू हो गयीं आरती सिंह की शादी की रस्में )
यह तो हुई कल की बात, अब आज की खबर यह है कि आरती सिंह ने शादी से पहले सागर किनारे अपना हॉट फोटोशूट करवाया है । आइए जानते हैं आरती सिंह के शादी से पहले काराए इस फोटोशूट के बारे में :-
Aarti Singh pre-wedding photo shoot on Sea Side Photo1 :
Aarti Singh pre-wedding photo shoot on Sea Side Photo1 : शादी से पहले कराए अपने फोटो शूट के पहले फोटो में आरतीं सिंह समुद्र किनारे पड़ी एक चारपाई के ऊपर खड़े होकर पोज देती हुई नजर आ रहीं हैं ।
हालांकि सागर किनारे जिस चारपाई के ऊपर आरती सिंह खड़ीं हैं उसमें ऐसी कोई विशेष या खास बात नजर नहीं आ रही है । यह चारपाई देखने में बिल्कुल एक सामान्य चारपाई की तरह लग रही है जैसा कि आम लोग अपने घरो में लेटने-बैठने के लिए यूज़ किया करते हैं । हाँ, इस चारपाई की एक खास बात यह जरुर है कि इस चारपाई के चारो कोनो पर फूलों के गुलदस्ते या फिर गुच्छे रखें हुए हैं ।
लेकिन इस चारपाई की एक और सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके ऊपर टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी से पहले का फोटो शूट करा रहीं हैं और वो इस फोटो में चारपाई के ऊपर एक मनमोहक पोज़ बनाए हुए खड़ीं हुई हैं ।
अपने इस अंदाज में आरती सिंह बेहद ख़ूबसूरत नजर आ रहीं हैं । आइए अब बात करते हैं शादी से पहले आरती सिंह के फोटो शूट के दूसरे फोटो की ।
Aarti Singh pre-wedding photo shoot on Sea Side Photo 2 :
Aarti Singh pre-wedding photo shoot on Sea Side Photo 2 : फोटो शूट के दूसरे फोटो में भी आरतीं सिंह उसी चारपाई के ऊपर हैं, अंतर बस इतना है किइस बार वो चारपाई के ऊपर खड़ीं नहीं, बल्कि बैठी हुईं हैं ।
आरतीं सिंह ने चारपाई के ऊपर बैठे हुए अपना एक हाथ अपने घुटनों के ऊपर रखा हुआ है तो दुसरे हाथ से अपने माथे को टच करते हुए, सामने की तरफ देखते हुए पोज दे रहीं हैं ।
चारपाई के चारो कोनो पर फिर वही फूलों के गुलदस्ते या फिर गुच्छे रखें हुए हैं । इन फूलों की एक खास बात यह है कि इन फूलों का कलर भी बैंगनी है जो इस फोटोशूट में आरती सिंह की साड़ी से मैच कर रहा है । है ना मजे की बात ?
और सबसे मजेदार तो आरती सिंह का वह अंदाज है जिसमें वह पोज बनाए हुए चारपाई के ऊपर बैठी हुईं हैं । उनका यह वाला पोज भी बेहद खूबसूरत लग रहा है ।
आरती सिंह ने शादी से पहले सागर किनारे कराए अपने इस फोटो शूट की तस्वीरें अपने Instagram Account पर फैंस के साथ शेयर की हैं । Instagram पर अपने इस फोटो शूट की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – Living my dreams under the limitless sky, dreams I have seen for years! My Mehendi Day, Aisa lag raha hai abhi bhi sapne main hi hoon ❤️
इसका हिंदी में मतलब है – माई मेहंदी डे ! अनंत आकाश के नीचे अपने उन सपनो को जीते हुए जिन्हें मैं बहुत सालो से देख रहीं थीं, ऐसा लग रहा जैसे मैं अभी भी सपने में ही हूँ ।
आप भी देखिए आरती सिंह का शादी से पहले सागर किनारे कराया यह फोटो शूट, Aarti Singh pre-wedding photoshoot on Sea Side :–
आपको बता दें कि आरती सिंह की शादी आने वाली 25 अप्रैल 2024 को होने वाली है । जी हाँ, आने वाली 25 अप्रैल को आरती सिंह की शादी होगी और वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेकर उनकी दुल्हन बन जायेंगी । उनके बॉयफ्रेंड का नाम दीपक चौहान है जो अब जल्दी ही उनके पति बनने वाले हैं ।
कौन हैं आरती सिंह के पति ? आरती सिंह के पति के बारे में जानने के लिए पढ़ें हमरी पोस्ट :-
Who is Aarti Singh husband ? कौन है आरती सिंह के पति ?
कैसी हुई आरती सिंह की शादी, उनके मामा – गोविंदा उनकी शादी में आए या नहीं ? आरती सिंह की शादी में और कौन-कौन से सितारें, कौन- कौन से सेलिब्रिटी आए, जानने के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-
पढ़िए आरती सिंह की शादी से संबंधित हमारी सभी पोस्ट्स :-
aarti singh wedding, आरती सिंह की शादी
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- दिल्ली में ठंड के बीच बारिश देने वाली है दस्तक, UP-बिहार सहित इन राज्यों में कैसा रहेगा वेदर?on December 21, 2024 at 2:50 am
AQI Today, मौसम न्यूज 21 दिसंबर 2024: उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है, दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ी। 26 दिसंबर के बाद दिल्ली में बारिश की संभावना, नए साल पर ठंड और बढ़ेगी। राजस्थान, यूपी-बिहार में भी तापमान में गिरावट।
- अब अलीगढ़ के सराय मियां इलाके में मिला शिव मंदिर, 36 घंटे के भीतर दूसरा मामला, पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा तालाon December 21, 2024 at 2:44 am
Aligarh Shiv Mandir Found: अलीगढ़ में एक और शिव मंदिर का पता लगा है। भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने इस शिव मंदिर को लेकर दावा किया कि यह लंबे समय से बंद पड़ा था। जर्जर स्थिति हो चुकी थी। अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में यह मंदिर लंबे समय से बंद पड़ा था।
- संसद धक्का-मुक्की केस: घायल सांसदों के बयान लेगी दिल्ली पुलिस, राहुल गांधी से हो सकती है पूछताछon December 21, 2024 at 2:44 am
Parliament Winter Session 2024: संसद में हुई झड़प के बाद राहुल गांधी पर मामला दर्ज हुआ। बीजेपी सांसदों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। राहुल गांधी पर मारपीट का आरोप है, जिसमें दो बीजेपी सांसद घायल हुए। पुलिस राहुल गांधी से पूछताछ करेगी और सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया और बीजेपी सांसदों पर हाथापाई का आरोप लगाया।
- अवैध बांग्लादेशियों के बच्चों की पहचान करें… कोई बर्थ सर्टिफिकेट जारी न किया जाए, दिल्ली एमसीडी का बड़ा आदेशon December 21, 2024 at 2:42 am
MCD Order on Illegal Bangladeshi Migrants: एमसीडी ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों की पहचान करने और सत्यापन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया गया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।
- बहू के गुप्तांग में मिर्च डाली, लोहे को गर्म कर दागा, सास और जेठानी भी घटना में शामिल, जानें पूरा मामलाon December 21, 2024 at 2:41 am
Rajgarh News: राजगढ़ के शाहपुरा गांव में एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने अत्याचार किया। एक युवक के घर आने के बाद सास-ससुर, पति और जेठानी ने मिलकर महिला को पीटा। उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए, गर्म पलटे से दागा और मिर्च पाउडर डाला। महिला को रात भर नग्न अवस्था में रखा गया।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-