Who is Actress Kajal Nishad Gorakhpur, going to contest from yogi ji’s area in 2024 Elections ? कौन हैं अभिनेत्री काजल निषाद जो योगी जी के गढ़, गोरखपुर में ठोकेंगी ताल ?

Actress Kajal Nishad Gorakhpur

Actress Kajal Nishad Gorakhpur to contest from yogi ji’ area, Gorakhpur, योगी जी के गढ़, गोरखपुर में ताल ठोकेंगी, अभिनेत्री काजल निषाद :

actress kajal nishad gorakhpur
Actress Kajal Nishad Gorakhpur, Image Credit : Social Media

लोकसभा चुनाव 2024 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने यूपी से अपने 16 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिनमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अवधेश प्रसाद, अनु टंडन जैसे नेताओं के अलावा एक नाम काजल निषाद का भी है, जिन्हें पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के गढ़, गोरखपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है ।

 

Who is Actress Kajal Nishad Gorakhpur ? कौन हैं गोरखपुर की अभिनेत्री, काजल निषाद ? 

actress kajal nishad gorakhpur
Actress Kajal Nishad Gorakhpur, Image Credit : Social Media

गोरखपुर की अभिनेत्री, काजल निषाद एक जानी-मानी फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं । इन्होंने लापतागंज टीवी सीरियल में काम किया है और इसके अलावा कई और धारावाहिकों और कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है । काजल निषाद फिल्मो और टी वी सीरियलो में काम करने के आलावा राजनीती के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमा रहीं हैं । आइए और जानते उनके इस सफर के बारे में ।

 

 

Actress Kajal Nishad Gorakhpur, कैसे हुई फिल्मी कैरियर की शुरुआत ? 

Actress Kajal Nishad Gorakhpur in Lapatagnaj
Actress Kajal Nishad Gorakhpur in Lapatagnaj, Image Credit : Social Media

गुजरात के कच्छ में जन्मी काजल निषाद फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई आ गईं थीं । यहां इन्होंने लापतागंज नामक टीवी शो में चमेली के किरदार से अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की । इसके अलावा उन्होंने कलर्स के शो, इश्क का रंग में कनक त्रिपाठी का किरदार भी निभाया और तोता वेड्स नैना में रामकटोरी चाची की भूमिका भी निभायी । 

इनके अलावा कई और धारावाहिको और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा का रुख किया । उनकी पहली भोजपुरी फिल्म शादी-ब्याह थी, जिसके बाद उन्होंने और भी कई भोजपुरी फिल्मो में काम किया और उसके बाद राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम रखा । 

Actress Kajal Nishad Gorakhpur, कैसे हुई राजनीतिक सफर की शुरुआत ?

Actress Kajal Nishad Gorakhpur Entry in Polytics
Actress Kajal Nishad Gorakhpur Entry in Polytics, Image Credit : Social Media

काजल निषाद ने 2012 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए पहली बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन वे यह चुनाव हार गयीं । 

इसके बाद 2022 में वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयीं और समाजवादी पार्टी के टिकट पर केपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी, लेकिन उन्हें इसमें भी सफलता नहीं मिली । उसके बाद 2023 में हुए निकाय चुनावों में समाजवादी पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया, लेकिन उन्हें इसमें भी हार का सामना करना पड़ा ।

इस प्रकार कई बार असफल रहने के बावजूद, समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से उन पर दांव लगाते हुए उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है । 

इसकी वजह यह है कि गोरखपुर में निषाद समाज की बड़ी आबादी रहती है । इसके अलावा समाजवादी पार्टी को अपने परंपरागत मुस्लिम, यादव औरअन्य ओबीसी समाज का भी वोट मिलने की उम्मीद है ।

समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि इन सभी समुदायों के वोट के साथ काजल निषाद की अभिनेत्री की पहचान और उनका आकर्षण मिलकर उसे गोरखपुर से सफलता दिला सकते हैं । 

हालांकि योगी जी के गढ़, गोरखपुर में उसकी यह उम्मीद धरातल पर कितनी खरी उतर पाएगी, इसका पता तो लोकसभा चुनाव नतीजे आने पर ही चलेगा ।

क्या गोरखपुर का चुनाव होगा अभिनेता Vs अभिनेत्री ?

2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भी भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था जिन्होंने पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन से आराम से यहाँ से अपनी जीत दर्ज कर ली थी । लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी की तरफ से अभिनेत्री काजल निषाद को यहाँ से अपना उम्मीदवार घोषित करने से इस सीट का मामला दिलचस्प हो गया है ।

ऐसे में अब देखना यह कि क्या भारतीय जनता पार्टी फिर से रवि किशन को ही इस सीट से लड़ाएगी । अगर ऐसा होता है तो इस सीट पर एक भोजपुरी अभिनेता और भोजपुरी अभिनेत्री के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है । 

देखिए Actress Kajal Nishad Gorakhpur के बारे में यह youtube video :-

Who is Actress Kajal Nishad Gorakhpur

उम्मीद करतें हैं कि Actress Kajal Nishad Gorakhpur के बारे हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *