कंगना के बाद अब अनुपमा की राजनीति में एंट्री, भाजपा में शामिल हुई अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, खुद को बताया मोदी जी का फैन, Anupama joins BJP, Anupama Fame TV Actress Rupali Ganguly joins BJP, calls herself a fan of Modi ji :

, Anupama joins BJP, Anupama Fame TV Actress Rupali Ganguly joins BJP

Anupama joins BJP, Anupama Fame TV Actress Rupali Ganguly joins BJP, calls herself a fan of Modi ji, कंगना के बाद अनुपमा की राजनीति में एंट्री, भाजपा में शामिल हुई अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, खुद को बताया मोदी जी का फैन :

लोकप्रिय टीवी सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस, रुपाली गांगुली ने अभिनय की दुनियां के बाद आज राजनीति की दुनिया में भी एंट्री ले ली है । उन्होंने आज औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । आइए जानते हैं अनुपमा यानि रुपाली गांगुली के इस नए अवतार के बारे में ।

अनुपमा की राजनीति में एंट्री, भाजपा में शामिल हुई अनुपमा सीरियल फेम रूपा गांगुली, Anupama enters into politics, Anupama serial fame Roopa Ganguly joins BJP :

Anupama fem Actress Rupali Ganguly Joins BJP
Anupama fem Actress Rupali Ganguly Joins BJP

लोकप्रिय टीवी सीरियल अनुपमा के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली, अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली भी कंगना रनौत के नक्शे-कदम पर चलती हुई आज मोदी जी की पार्टी भाजपा में शामिल हो गयीं ।

भाजपा के दिल्ली हेड क्वार्टर में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई ।

इस मौके पर फ़िल्म डायरेक्टर अमन जोशी ने भी उनके साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की । अमन जोशी मराठी फिल्मों के डायरेक्टर हैं । विनोद तावड़े ने रुपाली गांगुली और अमन जोशी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया और उन्हें बधाई दी ।

भाजपा ज्वाइन करने के बाद रुपाली गांगुली ने जाहिर की खुशी, खुद को मोदी जी का बड़ा फैन बताया, Rupali Ganguly expressed happiness after joining BJP, called herself a big fan of Modi ji :

Rupali Ganguly happy after Joining BJP
Rupali Ganguly happy after Joining BJP

अनुपम उर्फ रूपाली गांगुली ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उसी का इजहार किया और मोदी जी की जमकर तारीफ की । उन्होंने बताया कि मोदी जी इस देश के हीरो हैं और वह खुद भी मोदी जी बड़ी फैन हैं ।

उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने मोदी जी से मुलाकात करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया । उन्होंने बताया कि जब उन्हें पीएम मोदी की वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम का हिस्सा बनने का मौका मिला तो वह इस बात को लेकर बहुत एक्साइटेड थीं । और फिर जब मोदी जी ने उनका वीडियो शेयर किया, तब तो जैसे उनकी जान ही निकल गयी थी ।

आइये आप बात करते हैं अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली के एक्टिंग करियर के बारे में :

कैसा रहा है अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली का एक्टिंग करियर ? Acting Career of Rupali Ganguly :

Rupali Ganguly in Anupama TV Serial
Rupali Ganguly in Anupama TV Serial

Acting Career of Rupali Ganguly : रूपाली गांगुली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र ही कर दी थी । उनके पिता अनिल गांगुली भी एक फिल्म डायरेक्टर थे और उन्होंने अपना पहला रोल अपने पिता की फिल्म साहेब में ही किया था । इसके बाद उन्होंने साल 2003 में आए संजीवनी सीरियल में भी काम किया और उसके बाद बिग बॉस मैं भी पार्टिसिपेट किया था । 

उन्होंने 2013 में परवरिश सीरियल मैं काम करने के बाद अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था, लेकिन फिर अनुपम सीरियल के जरिए ऐसी वापसी की कि टीवी की दुनियां में छा गयीं । आज उन्हें अनुपमा सीरियल की वजह से घर-घर में पहचाना जाता है और इनका यह रोल इतना पॉपुलर है कि लोग उन्हें रूपाली गांगुली नहीं बल्कि अनुपमा के नाम से ही पुकारते हैं ।

रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा टीवी की दुनिया में तो अपने झंडा गाड़ी ही चुकी हैं, अब देखना यह है कि वह राजनीति की दुनिया में क्या कमाल दिखाती हैं ।

पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 के अन्य समाचार :-

Lok Sabha Election 2024 News Hindi, लोक सभा चुनाव 2024 न्यूज़ हिंदी

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

पढ़िए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *