BJP candidates 2nd List is out, Total 72 names in the list, आ गई बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, लिस्ट में कुल 72 प्रत्याशियों के नाम :

BJP candidates 2nd List is out

BJP candidates 2nd List, बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आखिर आ ही गयी । कल, 13 मार्च 2024, बुधवार की शाम को बीजेपी लोकसभा की 72 और सीटों के लिए अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर दी । आईए जानते हैं बीजेपी की इस सेकंड लिस्ट में कौन से कौन से नाम हैं ?

Table of Contents

BJP Candidates 2nd List, बीजेपी उम्मीदवार दूसरी लिस्ट : 

भाजपा की इस सेकंड लिस्ट में 9 राज्यो और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 72 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है ।

लिस्ट में शामिल प्रमुख नाम :

नागपुर से श्री नितिन गडकरी :

Nitin Gadkari to contest from Nagpur
Nitin Gadkari to contest from Nagpur, Image Credit : Facebook

बीजेपी की इस दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की नागपुर सीट से श्री नितिन गडकरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है । हालांकि इससे पहले उनके टिकट कटने और पार्टी के बड़े नेताओ के साथ मतभेद की भी ख़बरें आ रहीं थीं, जिन पर विराम लगाते हुए पार्टी ने उन्हें आखिरकार नागपुर की सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर ही दिया ।

करनाल से श्री मनोहर लाल खट्टर :

manohar lal khattar to contest from karnal
Manohar Lal Khattar to contest from Karnal, Image Credit : Wikipedia

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफ़ा देने वाले श्री मनोहर लाल खट्टर भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है । उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मुख्य वजह भी शायद यही थी कि पार्टी उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ाना चाहती थी ।

गढ़वाल से श्री अनिल बलूनी :

anil baluni to contest from garhwal
anil baluni to contest from garhwal, Image Credit : Facebook

भाजपा के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी के रूप में काम कर रहे श्री अनिल बलूनी को अब पार्टी ने उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है । अनिल बलूनी अभी तक राज्यसभा के सदस्य थे । पार्टी ने उनको दोबारा राज्यसभा ना भेजकर लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैलसा किया है और गढ़वाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है ।

आइए अब देखते हैं भाजपा उम्मीदवारो की राज्यवार सूची :-

BJP Candidates Second List Statewise, बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट राज्यवार :

BJP Candidates 2nd List for Maharashtra, महाराष्ट्र के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट :

Lok Sabha Constituency
( लोक सभा सीट )
Candidate’s name
( उम्मीदवार का नाम )
नागपुर नितिन गडकरी
नांदेड़ प्रतापराव पाटिल चिखलिकर
चंद्रपुर सुधीर मुगुंटीवार
जालना रावसाहब दादाराव दानवे
वर्धा रामदास चंद्रभानजी तडस
अकोला अनूप धोत्रे
रावेर रक्षा निखिल खडसे
जलगांव स्मिता बाघ
धुले सुभाष रामराव भामरे
नंदुरबार हिना विजयकुमार गावित
डिंडोरी भारती प्रवीण पवार
भिवंडी कपिल मोरेश्वर पाटिल
मुंबई उत्तर पियूष गोयल
मुंबई उत्तर पूर्व मिहिर कोटेचा
पुणे मुरलीधर किशन मोहोल
अहमदनगर सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल
बीड पंकजा मुंडे
लातूर सुधाराम तुकाराम श्रृंगारे
माढ़ा रणजीत सिन्हा हिंदूराव नाइक
सांगली संजय काका पाटिल

Congress Candidates 2nd List for Maharashtra

BJP Candidates 2nd List for Karnataka, कर्नाटक के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट :

Lok Sabha Constituency
( लोक सभा सीट )
Candidate’s name
( उम्मीदवार का नाम )
बीदर भगवंत खूबा
बीजापुर रमेश जिगजिनगी
बागलकोट पी सी गद्दीगौडर
बेल्लारी बी श्रीरामुलु
चिक्कोड़ी अन्नासाहेब शंकर जोल्ले
धारवाड़ पह्लाद जोशी
गुलबर्गा उमेश जी जाधव
हावेरी बसवराज बोम्माई
दावणगेरे गायत्री सिद्धेश्वर
चामराजनगर एस बालराज
उडप्पी चिकमंगलूर कोटा श्रीनिवास पुजारी
शिमोगा बी वाई राघवेन्द्र
दक्षिण कन्नड़ कैप्टन ब्रिजेश चोटा
मैसूर यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडीयार
तुमकुर वी सोमन्ना
कोप्पल बस्वाराज क्यावातूर
बेंगलुरु उत्तर शोभा करंदलाजे
बेंगलुरु साऊथ तेजस्वी सूर्या
बेंगलुरु सेंट्रल पी सी मोहन
बेंगलुरु ग्रामीण सी एन मंजूनाथ

Congress Candidates 2nd List for Karnataka

BJP Candidates 2nd List for Gujarat, गुजरात के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट :

Lok Sabha Constituency
( लोक सभा सीट )
Candidate’s name
( उम्मीदवार का नाम )
सूरत मुकेश भाई दलाल
वलसाड धवल पटेल
वडोदरा रंजनबेन धनंजय भट्ट
भावनगर निमुबेन बम्भानिया
अहमदाबाद पूर्व हसमुख भाई सोमाभाई पटेल
साबरकांठा भीखाजी दुधाजी ठाकोर
छोटा उदयपुर जशुभाई भीलूभाई राठवा

Congress Candidates 2nd List for Gujarat

BJP Candidates 2nd List for Haryana, हरियाणा के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट :

Lok Sabha Constituency
( लोक सभा सीट )
Candidate’s name
( उम्मीदवार का नाम )
करनाल मनोहर लाल खट्टर
सिरसा अशोक तंवर
अंबाला बंतो कटारिया
गुडगाँव राव इन्द्रजीत सिंह यादव
फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर
भिवानी महेंद्रगढ़ चौधरी धर्मवीर सिंह

Congress Candidates 2nd List for Haryana

BJP Candidates 2nd List for Telangana, तेलंगाना के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट :

Lok Sabha Constituency
( लोक सभा सीट )
Candidate’s name
( उम्मीदवार का नाम )
मेडक मधावनेनी रघुनंदन राव
महबूब नगर डी के अरुणा
महबूबाबाद अजमीरा सीतराम नाइक
नलगोंडा सईदा रेड्डी
पेद्दपल्ली गोमासा श्रीनिवास
आदिलाबाद गोडोम नागेश

Congress Candidates 2nd List for Telangana

BJP Candidates 2nd List for MP, एम पी के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट :

Lok Sabha Constituency
( लोक सभा सीट )
Candidate’s name
( उम्मीदवार का नाम )
धार सावित्री ठाकुर
इंदौर शंकर लालवानी
उज्जैन अनिल फिरोजिया
छिंदवाडा विवेक बंटी साहू
बालाघाट भारती परधी

Congress Candidates 2nd List for MP

इनके आलावा हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से अनुराग सिंह ठाकुर और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है ।

जबकि उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी और हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है ।

दिल्ली की पूर्वी दिल्ली सीट से हर्ष मल्होत्रा तथा उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है ।

इनके आलावा त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्व सीट से महारानी कृति सिंह देववर्मा तथा दादर और नगर हवेली सीट से कलाबेन देलकर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है ।

तो यह थी भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के बारे में जानकरी । इससे पहले भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमे कुल 195 उम्मीदवारों के नाम थे । भाजपा उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट के बारे में जानने के लिए पढ़े हमारी पोस्ट :-

BJP Candidate List 2024 for Lok Sabha Election, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची 2024 

पढ़िए लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित अन्य समाचार : –

Lok Sabha Election 2024 News, लोक सभा चुनाव 2024 समाचार

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *