Lok Sabha Election News – BJP Manifesto 2024 released as Sankalp Patra for upcoming Lok Sabha Election, लोक सभा चुनाव समाचार – भाजपा ने अपना घोषणा पत्र – संकल्प पत्र 2024 जारी किया :

BJP Manifesto 2024 released for Lok Sabha Election

Table of Contents

Lok Sabha Election News – BJP manifesto 2024 released as Sankalp Patra, लोक सभा चुनाव समाचार – भाजपा ने अपना घोषणा पत्र – संकल्प पत्र 2024 जारी किया :

BJP Manifesto - Sankalp Patra released at bjp headquarter
BJP Manifesto – Sankalp Patra released at bjp headquarter

भारतीय जनता पार्टी ने आज आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया । भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है ।

पीएम मोदी ने आज दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में के घोषणा-पत्र / संकल्प-पत्र का अनावरण किया । इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री श्री अमित शाह, बीजेपी की मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन श्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं ।

आइए जानते हैं भाजपा के इस घोषणा-पत्र, संकल्प-पत्र की बड़ी बातें :-

BJP Manifesto 2024 Highlights, भाजपा के घोषणा-पत्र, संकल्प-पत्र की बड़ी बातें :

देश में Uniform Civil Code, UCC लागू करने का वादा :

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पूरे देश में समान नागरिक संहिता यानि Uniform Civil Code – UCC लागू करने का वादा किया है । अपने संबोधन में पीएम ने कहा किहमारा यह मानना है कि जब तक देश में समान नागरिक संहिता को नहीं अपनाया जाता, तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता ।

वन नेशन – वन इलेक्शन की दिशा में आगे बढ़ेंगे :

बीजेपी के घोषणा पत्र / संकल्प पत्र में वन नेशन – वन इलेक्शन की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही गयी । आपको बता दें कि भाजपा इस मुद्दे को काफी दिनों से उठाती रही है और वर्तमान भाजपा सरकार ने इस विषय में एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित की थी जो अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है । भाजपा का कहना है कि अब वो इस कमेटी की रिपोर्ट में की गयी सिफारिशों के आधार पर वन नेशन – वन इलेक्शन की दिशा में आग बढ़ेगी ।

भ्रष्टाचारियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी :

पीएम मोदी ने भाजपा का घोषणा पत्र / संकल्प पत्र जारी करते हुए अपने संबोधन में कहा कि अब गरीबों को उनका हक मिल रहा है और गरीबों को लूटने वालो को जेल भेजा जा रहा है । पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के लिए शहरीकरण एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए शहरीकरण एक नया अवसर है । हम लोग नई सैटेलाइट सिटी बनाएंगे, जो देश के विकास के लिए एक डेवलपमेंट सेंटर की तरह काम करेंगी ।

गरीबों को 3 करोड़ और घर, गैस पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस देंगे :

अपने घोषणा पत्र / संकल्प पत्र में भाजपा ने वायदा किया है कि देश में 3 करोड़ और सस्ते घर बनाकर गरीबो को दिए जायेंगे । इसके आलावा उन्हें गैस पाइप लाइन से जोड़कर सस्ती गैस भी दी जायेगी । इस बारे में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने अभी तक गरीबो को 4 करोड़ घर बनाकर दिए हैं लेकिन अब्द राज्यों से और जो नई जानकारियां प्राप्त हो रहीं हैं, उनके हिसाब से अभी तक अपने घर से वंचित लोगो के लिए 3 करोड़ और घरो का निर्माण किया जायेगा । पीएम मोदी ने इसमें आगे जोड़ते हुए कहा कि अभी तक हमने सस्ते गैस सिलिंडर घर-घर पहुंचाए हैं अब गैस पाइप लाइन के जरिए सस्ती गैस को घर-घर तक पहुँचाया जायेगा ।

70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना में लाया जाएगा :

अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने वायदा किया है कि वह 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंदर लेकर आएगी जिससे देश में सभी बुजुर्गो को एक सामान सवास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें । इस बारे में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि हम 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग को चाहे वह गरीब हो या मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग का हो, हम उसे आयुष्मान योजना के अंदर लेकर आयेंगे और 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे ।

कामकाजी महिलाओ को विशेष सुविधाएं दी जायेंगी :

भाजपा के संकल्प पत्र में कहा गया है कि औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को विशेष सुविधाएं दी जायेंगी इनमें उनके लिए हॉस्टल का निर्माण भी किया जायेगा जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं हों । पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पिछले 10 वर्ष नारी की गरिमा और उन्हें नए अवसर देने को समर्पित रहे हैं और हम आने वाले 5 वर्षो में नारी शक्ति की नई भागीदारी देंगे ।

मुफ्त राशन योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी : 

अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने वायदा किया है कि गरीब लोगो को हर महीने मुफ्त राशन देने की योजना अगले 5 साल तक जारी रखी जायेगी । इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त होने के साथ-साथ सस्ती भी हो ।

देश में तीन और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाए जाएंगे :

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में देश में तीन और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने की बात की है । इस बार में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि जैसे देश के पश्चिमी हिस्से में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है और करीब-करीब पूरा होने वाला है, उसी तर्ज पर अब देश के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में भी बुलेट ट्रेन का कॉरिडोर बनाया जायेगा ।उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे का काम भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगा ।

जीरो बिजली बिल :

बीजेपी के संकल्प पत्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से करोड़ो घरो में बिजली का बिल जीरो करने का वादा किया गया है । पीएम ने अपने संबोधन में इसका जिक्र करते हुए कहा कि ना सिर्फ लोगो का बिजली बिल शून्य होगा बल्कि लोग अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर पायेंगे ।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ? आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं ? इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़े यह लेख :-

What is PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 ? क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 ?

देखिए भाजपा का पूरा घोषणा पत्र / संकल्प पत्र :-

https://www.bjp.org/hi/bjp-manifesto-2024

पढ़िए लोक सभा चुनाव 2024 के अन्य समाचार :-

Lok Sabha Election 2024 News in Hindi, लोक सभा चुनाव 2024 समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *