30 March 2024 Entertainment News, आज की इंटरटेनमेंट न्यूज़ – सलमान खान के कहने पर कैटरीना ने साइन की थी न्यूयॉर्क, पहले दिन क्रू की बढ़िया कमाई, ख़ुशी में चूर करीना ने डाला गलत पोस्ट :

30 March 2024 Entertainment News

आइए पढ़ते हैं आज की इंटरटेनमेंट न्यूज़, Entertainment News in Hindi :

कबीर खान ने बताया – सलमान खान के कहने पर कैटरीना ने साइन की थी फिल्म न्यूयॉर्क :

katrina kaif in new york movie
katrina kaif in new york movie, image credit : yashrajfilms.com

जैसा कि आप जानते हैं कि कबीर खान की फिल्म न्यूयॉर्क में कैटरीना कैफ ने काम किया था । लेकिन शुरुआत में कैटरीना इस फिल्म में काम करना नहीं चाहती थी । उन्होंने पहले न्यूयॉर्क फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन फिर सलमान खान के कहने पर वे इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गयीं । 

यह बात बताई खुद फिल्म के डायरेक्टर, कबीर खान ने । उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैटरीना पहले उनकी न्यूयॉर्क फिल्म में काम करना नहीं चाहती थी, लेकिन फिर सलमान खान ने उन्हें कहा तो वे फिल्म काम करने के लिए मान गयीं । कबीर खान ने यह भी बताया कि उस समय यह दोनों यानी कि सलमान और कैटरीना रिलेशनशिप में थे । 

एक यूट्यूब चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कबीर खान ने बताया कि अपनी पहली फिल्म, काबुल एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी । इसी मुलाकात की वजह से उनकी अगली फ़िल्म न्यूयॉर्क में कैटरीना कैफ की साइनिंग हो पायी । 

अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया – असल में कैटरीना कैफ, न्यूयॉर्क फिल्म के लिए मेरी पहली पसंद थी । लेकिन इस फिल्म की कहानी सुनकर यह उन्हें शायद इतनी पसंद नहीं आयी और उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया । वह समय था जब कैटरीना सलमान खान को डेट कर रहीं थीं । 

फिर जब सलमान ने कैटरीना से इस फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी तो ठीक-ठाक है लेकिन शायद उनके लिए सही नहीं रहेगी । तब सलमान ने उनसे फिल्म के डायरेक्टर का नाम पूछा । और फिर कैटरीना से यह पता चलते ही कि इस फिल्म को मैं डायरेक्ट कर रहा हूं, सलमान ने उनसे कहा कि – आंख बंद करके यह फ़िल्म साइन कर लो । मैं उसे लड़के को जानता हूं । उसका काम बहुत अच्छा है ।

और फिर कैटरीना ने ऐसा ही किया । उन्होंने फौरन कबीर बेदी से न्यूयार्क फिल्म में काम करने के लिए हां कर दी ।

पहले दिन क्रू ने की बढ़िया कमाई, ख़ुशी में चूर करीना ने डाल दिया गलत पोस्ट :

तीन अभिनेत्रियों, तब्बू, करीना और कृति के अभिनय से सजी फ़िल्म क्रू-2024 ने रिलीज के पहले दिन बढ़िया कमाई कर डाली । इस फिल्म ने ना सिर्फ डोमेस्टिक मार्केट में अच्छा बिजनेस किया, बल्कि इसका ओवरसीज बिजनेस भी अच्छा रहा । आइए जानते हैं कि अपने ओपनिंग डे पर क्रू ने कितना बिज़नस किया ।

Opening Day Box Office Collection of Crew 2024 :

अपने ओपनिंग डे पर क्रू ने डोमेस्टिक मार्केट में कुल 10.27 करोड़ रूपये कमाए जबकि ओवेरसीज में भी लगभग इतना ही कलेक्शन करके यह फिल्म वर्ल्डवाइड 20 करोड़ से ऊपर की कमाई करने में कामयाब रही जो कि एक बहुत अच्छा आंकड़ा है । इसी के साथ ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके यह फिल्म इस साल की तीसरी हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गयी ।

इस बात को लेकर फिल्म के मेकर्स और स्टार कास्ट, सभी बहुत खुश हैं । इनमें करीना करीना तो कुछ ज्यादा खुश हैं । खुशी खुशी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गलत पोस्ट भी डाल दी ।

दरअसल उन्होंने अपने Instagram Account पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने क्रू फिल्म के अच्छे बिजनेस पर अपनी खुशी का इजहार किया । देखिए उनकी पोस्ट :-

kareena kapoor post on success of crew 2024
kareena kapoor post on success of crew 2024, image credit : instagram

Post Link :-

https://www.instagram.com/p/C5IUxX9oUaK/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने एक गलती भी कर दी, जिसे बाद में एकता कपूर ने पकड़ लिया ।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था – रिया कपूर और एकता कपूर के साथ राउंड राउंड 3 में मैं … क्या शुरुआत थी ? पहले वीरे दी वेडिंग और अब क्रू …

एकता कपूर ने तुरंत उनकी गलती को पकड़ लिया । उन्होंने करीना की पोस्ट के ऊपर किए अपने कमेंट में लिखा – थर्ड टाइम – उड़ता, वीरे और अब क्रू …

इस तरह एकता कपूर ने करीना कपूर की गलती को सही कर दिया ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी टुडे

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *