Crew movie review : जैसा कि आप जानते हैं कि अभी हाल ही में तब्बू, करीना और कृति की फिल्म क्रू रिलीज़ हुई है जो कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार कर कर रही है । आइए जानते हैं इस फिल्म के बार में कि यह फिल्म कैसी है ?
Crew movie review hindi, क्रू मूवी रिव्यू हिंदी :
Crew movie Star Cast and Team, क्रू फिल्म स्टार कास्ट और टीम :-
जैसा कि आप जानते हैं कि यह फिल्म क्रू, तीन अभिनेत्री की फिल्म है जिसमें तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन लीड रोल में हैं और सहयोगी कलाकरों के रूप में उनका साथ दिया है दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी और कुलभूषण खरबंदा ने ।
फिल्म को लिखा है रेखा खान ने और फिल्म की निर्माता भी एक महिला अर्चना सिंह ही हैं । क्रू फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है ।
आइये अब बात करते हैं इस फिल्म की कहानी की :-
Story of Film, क्रू फिल्म की कहानी :-
क्रू फिल्म की कहानी शुरू होती है तीन एयर होस्टेस, गीता सेठी, जैस्मिन कोहली और दिव्या राणा यानि कि तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन से जो विजय वालिया की कोहिनूर एयरलाइंस में काम करतीं हैं । इस एयरलाइंस के बाकि कर्मचारियों के साथ इन तीनो को भी पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है, इसलिए तीनों अपने तंग आर्थिक हालातों से जूझ रहीं हैं ।
गीता अपने पति अरुण ( कपिल शर्मा ) के साथ एक मिडिल क्लास लाइफ जी रही है जबकि जैस्मिन अपने माता-पिता के तलाक के बाद अपने नाना ( कुलभूषण खरबंदा ) के साथ रहती है । उधर दिव्या अपने समय की टॉपर रही है, वह हमेशा से एक पायलट बनने का सपना देखती थी लेकिन अब एक एयर होस्टेस बनकर रह गई है । इस तरह यह तीनों अपने-अपने हालातों से परेशान हैं ।
कहानी में मोड़ तब आता है जब एक दिन इनके सीनियर की फ्लाइट में ही मौत हो जाती है और इनको उनकी लाश के ऊपर से सोने के बिस्किट मिलते हैं । सोने के इन बिस्कुटों को देखकर इन तीनों को लालच आ जाता है लेकिन उस वक्त इनकी बिस्किट चुराने की हिम्मत नहीं पड़ती । फिर इस घटना के बाद उनकी कोहिनूर एयरलाइंस दिवालिया घोषित हो जाती है और उसका मालिक विजय वालिया देश छोड़कर भाग जाता है ।
अब ये तीनो अमीर बनने के लिए सोने की स्मगलिंग में शामिल अपने एचआर मित्तल ( राजेश शर्मा ) से मिलती हैं और फिर उनके साथ मिलकर सोने की स्मगलिंग करने के लिए तैयार हो जाती हैं । लेकिन उन्हें पता नहीं है दिव्या राणा का पुराना परिचित, कस्टम ऑफिसर जयवीर ( दिलजीत दोसांझ ) अपनी टीम के साथ मिलकर इन तीनों पर नजर रख रहा है ।
आगे क्या होता है ? यह तीनों अपने प्लान में कामयाब हो पाती है या नहीं ? इनका अमीर बनने का सपना पूरा होता है या नहीं ? यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी ।
Crew movie review, क्रू मूवी रिव्यू :
फिल्म में लीड कलाकारों और सहायक कलाकरों का काम अच्छा है और फिल्म का निर्देशन भी अच्छा है । इसके अलावा फिल्म की कहानी भी कुछ नई सी है । फिल्म में कॉमेडी भी भरपूर है, हर सीक्वेंस में कॉमेडी के साथ मनोरंजन जारी रहता है ।
इंटरवल तक फिल्म की कहानी तेजी से आगे बढ़ती है लेकिन इंटरवल के बाद यह थोड़ी स्लो हो जाती है । फिर फिल्म की कहानी भी थोड़ी भटकने और डगमगाने लग जाती है ।
तीनों नायिकाओ द्वारा मिलकर बैंक में डकैती करना और फिर देश का सोना वापस लाने का प्रयास करना बेहद बचकाना लगता है । हालांकि इस बीच-बीच में कॉमेडी के पंच चलते रहते हैं जैसे – ‘टाइटैनिक को ही देख ले, अमीर सारे वोट में बैठकर निकल गए और गरीब बेचारे सब डूब गए’ ।
कुल मिलाकर यह फिल्म अपने सेकंड हाफ में टुकड़ों-टुकड़ों में दर्शको को एंटरटेनमेंट करती हुई अपनी मंजिल पर पहुचने में सफल होती है ।
Crew movie Songs, क्रू फिल्म के गाने :-
बात करते हैं फिल्म के गीत-संगीत की तो फिल्म में चोली के पीछे क्या है, घाघरा और सोना कितना सोना है जैसे गानों को एक बार फिर से रीक्रिएट करके दिखाया गया है । नए माहौल, नए कलाकारों और नए ट्रीटमेंट के साथ क्रू फिल्म के ये गाने अच्छे लगते हैं । दिलजीत दोसांझ और बादशाह का गाना, नैना भी अच्छा है ।
Watch Crew movie Song Choli Ke Peeche, देखिए क्रू फिल्म का गाना चोली के पीछे :-
फिल्म के कॉस्ट्यूम और कैमरा वर्क अच्छा है । तीनों अभिनेत्री को काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में पेश किया गया है । अपनी हॉट अदाओं के साथ ये तीनों अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते हुए फिल्म को अपने कंधों पर आगे खींच ले जाती हैं ।
कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है और एक बार देखी जा सकती है ।
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Entertainment News in Hindi Today, एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी टुडे
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-