Entertainment News Hindi, मनोरंजन समाचार हिंदी – झलक दिखला जा जीतने के बावजूद अभी तक नहीं मिला प्राइज मनी, मनीषा ने खोला राज, सलमान खान के घर के बाहर फैंस हुए बेकाबू, करना पड़ा लाठी चार्ज, ईद के मौके पर मांग में सिंदूर भरे नजर आयीं हिना खान, क्या कर ली है शादी ? :

Entertainment News Hindi April 2024

Entertainment News Hindi, मनोरंजन समाचार हिंदी में :-

झलक दिखला जा जीतने के बावजूद अभी तक नहीं मिला प्राइज मनी, मनीषा ने खोला राज – उसमें से आधा काट लेंगे वो : 

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani with Trophy
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani with Trophy

झलक दिखला जा सीजन 11 के विनर्स को अभी तक उनके इनाम के पैसे नहीं मिले हैं । यह बात खुद झलक दिखला जा 11 की विनर रही मनीषा रानी ने बताई । अपने ब्लॉग में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक अपनी प्राइज मनी नहीं मिली है और जो मिलेगी उसमें से भी वो आधा काट लेंगे ।

आपको बता दें कि बीती 2 मार्च 2024 को झलक दिखला जा सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले हुआ था जिसमें बिहार की बेटी, मनीषा रानी ने जीत हासिल की थी जबकि शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा शो के फर्स्ट और सेकंड रन अप रहे थे ।

यह डांस शो को जीतने पर मनीषा रानी को विनर ट्रॉफी मिली थी और साथ में 30 लख रुपए की प्राइज मनी देने का भी ऐलान हुआ था । लेकिन मनीषा ने जानकारी दी है कि उन्हें यह प्राइज मनी अभी तक नहीं मिल पाई है और जब मिलेगी भी तो उसमें से भी आधा काट लिया जायेगा । आपने ब्लॉग में अपने दोस्त महेश केशवाला के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी । महेश केशवाला को लोग ठगेश के नाम से भी जानते हैं ।

मनीषा अपने ब्लॉग में ठगेश से मजाक करते हुए कहतीं हैं कि दोनों अब चाय की दुकान खोलने वाले हैं और इस दुकान को ठगेश चलायेगा । इस पर ठगेश कहता है कि चाय की दुकान तो उन्हें खोलनी चाहिए क्योंकि झलक दिखला जा 11 उन्होंने जीता है । तब मनीषा बताती हैं कि अभी तक उनकी जीत की रकम उन्हें नहीं मिली है और जो मिलेगी उसमें से भी वो लोग आधा काट लेंगे । देखिए यह youtube video :-

Manisha Rani Not Receives Jhalak Dikhhla Jaa 11 Price Money

आपको बता दें कि कुछ ऐसा ही खुलासा हाल ही में बिग बॉस 16 के रनर अप रहे शिव ठाकरे ने भी किया था । उन्होंने बताया था कि मराठी बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें इनाम की राशि के आधे पैसे ही मिले । एक पॉडकास्ट शो में उन्होंने बताया था की शो वालों ने हर चीज का पैसा उनकी प्राइज मनी में से काट लिया था और जो बचा था उस पर सरकार ने अच्छा खासा टैक्स काट लिया था । इसकी वजह से उन्हें शो के प्राइज मनी में से केवल आधे पैसे ही मिल पाए थे ।

ईद पर सलमान खान के घर के बाहर जमा फैंस हुए बेकाबू, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज :

salman khan with salim khan on the occasion of eid
salman khan with salim khan on the occasion of eid

जैसा कि आप जानते हैं कि ईद के मौके पर हर साल शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस बड़ी संख्या में उनका दीदार करने के लिए उनके घरों के सामने इकट्ठा होते हैं, और इस मौके पर ये स्टार्स भी अपने फैंस को अपनी एक झलक जरूर दिखलाते हैं ।

ऐसा ही कुछ आज भी आज भी हुआ । आज, ईद के मौके पर सलमान खान को देखने के लिए उनके फैंस बड़ी संख्या में उनके घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने इकट्ठा हुए थे और बड़ी बेसब्री से अपने चहेते स्टार, सलमान भाई की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे थे ।

और फिर सलमान खान अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देने के लिए आए भी । उन्होंने अपने पिता सलीम खान के साथ अपने घर की बालकनी में आकर और हाथ हिलाकर दूर से ही अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दीं । 

लेकिन घंटो से उनका इंतजार कर रही उनके फैंस की भीड़ उनके सामने आते ही बेकाबू होने लगी और फिर वहाँ चीख-चिल्लाहट और आपस में धक्का मुक्की भी होने लगी, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को उनके ऊपर लाठीचार्ज भी करना पड़ा । हलांकि बाद में पुलिस ने सफलतापूर्वक मामले को संभाल लिया

लेकिन घंटो से उनका इंतजार कर रही उनके फैंस की भीड़ उनके सामने आते ही बेकाबू होने लगी और फिर वहाँ चीख-चिल्लाहट और आपस में धक्का मुक्की भी होने लगी, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को उनके ऊपर लाठीचार्ज भी करना पड़ा । हलांकि बाद में पुलिस ने सफलतापूर्वक मामले को संभाल लिया ।

देखिए सलमान खान का अपने फैंस को ईद की बधाई देते हुए वीडियो, इंस्टाग्राम पर :-

https://www.instagram.com/reel/C5n7aGDyPHB/?utm_source=ig_web_copy_link

ईद के मौके पर मांग में सिंदूर भरे नजर आयीं हिना खान, क्या कर ली है शादी ?

Hina khan on the occasion of Eid
Hina khan on the occasion of Eid

टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री, हिना खान ईद के मौके पर एक अलग ही लुक में नजर आयीं । अपनी मांग में सिंदूर भरे हुए और कंबल में लिपटे हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसे देखकर लोग बड़े हैरान हो गए ।

उनके फैंस उनका यह शादीशुदा रूप देखकर काफी हैरान-परेशान और कंफ्यूज हो गए, उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने शादी कर ली है ?

लेकिन इस पर सफाई देते हुए हिना खान ने बताया कि नहीं, उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि उनका यह नया लुक तो उनके नए प्रोजेक्ट का हिस्सा है । उन्होंने बताया कि अपने इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में वह एक शादीशुदा महिला का किरदार निभा रहीं हैं और इसी वजह से उन्होंने फ़िलहाल यह रूप धरा हुआ है ।

हिना खान ने मस्ती भरे अंदाज में बताया कि नहीं, मेरी शादी नहीं हुई है, यह तो मेरा गेट-अप है, जिसके पीछे मैं खुद को छिपा रहीं हूँ । उन्होंने अपने फैंस को ईद की ढेर सारी बधाइयां भी दीं ।

इस बार ईद पर नहीं आई सलमान की फिल्म, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन ने संभाला मैदान :

Movie Bade Miya Chote Miya and Maidan
Movie Bade Miya Chote Miya and Maidan

सलमान खान ईद के मौके पर अपनी बड़ी फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं । उनकी कई बड़ी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई हैं और जबरदस्त हिट भी हुई हैं जैसे – दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान आदि ऐसी कई फ़िल्में हैं जो ईद पर रिलीज की गयीं थीं और सुपर-डुपर हिट साबित हुईं ।

लेकिन अब पिछले कई सालों से उनकी कोई नई फिल्म ईद के मौके पर रिलीज नहीं हो रही है । इससे पहले साल 2019 में उनकी फिल्म, भारत ईद के मौके पर रिलीज की गयी थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी ।

उसके बाद से अभी तक ईद के मौके पर सलमान खान की कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है । इस बार की ईद पर एक तरफ ,अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई है और दूसरी तरफ अजय देवगन की मैदान रिलीज हुईं हैं । देखा जाए तो इन्हीं दोनों फिल्मों ने फ़िलहाल बॉक्स ऑफिस का मैदान संभाल रखा है ।

अब देखना यह है कि यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ कमाल कर पाती हैं या नहीं ?

पढ़िए अप्रैल 2024 के मनोरंजन समाचार :-

Entertainment News Hindi April 2024, मनोरंजन समाचार हिंदी, अप्रैल 2024

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *