आज के मनोरंजन समाचार, 08-April-2024, Entertainment News in Hindi Today :
देवदास देखकर संजय लीला भंसाली की दीवानी बनी थीं नोरा , अब उनकी फिल्म में करना चाहती हैं काम :
अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस, आइटम नंबर्स के लिए जानी जाने वाली नूरा फतेही बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बहुत बड़ी फैन हैं । संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास तो उन्हें इतनी पसंद है आयी थी कि उन्होंने उसे देखकर ही हिंदी फिल्मों में काम करने का फैसला किया था ।
आपको बता दें कि नोरा फतेही मूल रूप से मोरक्को की रहने वाली हैं, लेकिन देवदास को देखकर वो कुछ ऐसी दीवानी हुईं कि उन्होंने भारत आकर हिंदी फिल्म काम करने का फैसला कर लिया ।
इस तरह आप यह भी कह सकते हैं कि अपनी अदाओं से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली नोरा खुद बॉलीवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की दीवानी हैं । संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम एक तरह से उनका सपना है ।
उनका कहना है कि अगर उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो यह है उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित होगा ।
हालांकि नोरा में अभी तक कोई ज्यादा एक्टिंग नहीं की है की है । उनकी मुख्य पहचान एक डांसर और एक आइटम गर्ल की ही है । लेकिन इस बारे में उनका कहना है कि कलाकार को बस खुद को साबित करने के लिए एक मौका चाहिए होता है और वह इंसान चाहिए होता है जो उस पर भरोसा कर सके ।
इसलिए उन्हें यकीन है कि अगर संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दें तो वह एक बेहतर अभिनेत्री साबित हो सकती हैं ।
अब देखना यह है कि नोरा फतेही की यह ख्वाहिश कब पूरी होती है ? फिलहाल तो संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामण्डी के निर्माण में व्यस्त हैं ।
ऐश्वर्या लेने जा रहीं धनुष से तलाक, कोर्ट में लगाई एप्लीकेशन :
ऐसी खबर है कि रजनीकांत की बेटी, ऐश्वर्या अपने पति, एक्टर धनुष से अपनी शादी को फाइनली तोड़ने जा रहीं हैं । उन्होंने धनुष से तलाक लेने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है ।
आपको बता दें कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ा सुपरस्टार माने जाने वाली रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की शादी साउथ के ही एक्टर धनुष से 18 साल पहले हुई थी । यानी की उनकी शादी को 18 साल बीत चुके हैं ।
हालांकि अब से गुस्सा पहले इस साल 2022 में इनके अलगाव की खबरें सामने आ गयीं थीं जब धनुष ने ट्वीट करके ऐश्वर्या के साथ अपने रास्ते अलग होने का ऐलान किया था ।
और उसी के बाद से ये दोनों लोग अलग-अलग रह भी रहे थे । लेकिन इनके फैंस को कहीं ना कहीं यह उम्मीद की कि शायद यह कपल अपने बीच की दूरियों को काम करके फिर से एक साथ आ जायेगा ।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अलगाव के फैसले को अंतिम रूप देते हुए, इन दोनों के बीच तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी गयी है । इस मामले में जल्दी ही सुनवाई होने की उम्मीद है ।
देखते हैं कि कोर्ट इन दोनों से क्या कहती है ?
शहनाज गिल और सनी सिंह के गाने धूप लगदी में जीता दर्शकों का दिल, रिलीज के कुछ ही घण्टो में आये लाखों व्यूज :
बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल अब फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियोज में भी खूब नजर आ रहीं हैं । आज ही सनी सिंह के साथ उनका एक नया गाना, धूप लगदी रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है । रिलीज के कुछ ही घंटे में इसके लाखों व्यूज आ चुके हैं :-
आप भी देखिए शहनाज गिल और सनी सिंह का यह गाना :-Dhup Lagdi – Shehnaaz Gill | Sunny Singh
पढ़िए मनोरंजन जगत के ताजा समाचार :-
Entertainment News Hindi, मनोरंजन समाचार हिंदी
पढ़िए हिंदी न्यूज़ टॉप स्टोरीज :-
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-