Kashmera Shah’s wait ended, Govinda reached in niece Aarti Singh wedding, but Govinda’s wife not come, ख़त्म हुआ कश्मीरा शाह का इंतजार, भांजी आरती सिंह की शादी में पहुँचे गोविंदा, लेकिन गोविंदा की पत्नी नहीं आयीं:
इससे पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कि किस तरह टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी की तैयारियां चल रहीं हैं, जिसमें सभी परिवार वाले खास तौर से उनके भाई और भाभी, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह बहुत खुश हैं, लेकिन कश्मीरा शाह को अपनी ननद आरती सिंह की शादी में फिल्म स्टार गोविंदा के आने का इंतजार है ।
और ऐसा इसलिए क्योंकि गोविंदा कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के मामा लगते हैं लेकिन उनका कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी, कश्मीरा शाह से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है जिसकी वजह से उनके अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में शामिल होने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ था । और इसीलिए कश्मीरा शाह आरतीं सिंह की शादी में गोविंदा के आने का इंतजार कर रहीं थीं, तो आखिर उनका यह इंतजार ख़त्म हुआ, गोविंदा आखिर अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में पहुँच ही गए ।
पढ़िए इस बार में हमारी पिछली पोस्ट :-
Govinda reached the wedding of niece Aarti Singh, wished Aarti Singh on her marriage, भांजी, आरती सिंह की शादी में पहुँचे गोविंदा, आरती सिंह को दीं शादी की शुभकामनाएं :
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म स्टार, गोविंदा आखिर आज अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में पहुँच ही गए । ना सिर्फ पहुँचे बल्कि वो खूब खुश भी दिखायी दिए और उन्होंने भांजी, आरती सिंह को शादी की शुभकामनाएं भी दीं ।
गोविंदा तो अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में आकर खुश थे ही, लेकिन आरती सिंह और उनका परिवार उनके इस शादी में आगमन से उनसे भी ज्यादा खुश था । विशेष रूप से आरती सिंह के भैया-भाभी, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह तो गोविंदा के आरती सिंह की शादी में आने से बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे थे ।
कश्मीरा शाह के बारे में तो हम आपको बता ही चुकें हैं कि वो कैसे अपनी ननद की शादी में अपने ससुर गोविंदा के आने का इंतजार कर रहीं थीं और उनके स्वागत को तत्पर थीं । आइए अब जानते हैं कृष्णा अभिषेक के रिएक्शन के बारे में ।
Krushna Abhishek looked very happy with the arrival of his maternal uncle, Govinda, at his sister’s wedding, अपनी बहन की शादी में मामा, गोविंदा के आने से बेहद खुश दिखे कृष्णा अभिषेक :
कृष्णा अभिषेक भी अपनी बहन की शादी में अपने मामा के आने को लेकर बहुत ही खुश और भावुक नजर आए । उन्होंने खुलकर अपनी ख़ुशी का इजहार भी किया । उन्होंने कहा कि यह बहुत ख़ुशी की बात है कि उनकी बहन की शादी में आज मामा भी आए । उन्होंने कहा कि हम लोग पहले ही उम्मीद कर रहे थे कि वो आयेंगे क्योंकि यह हमारी फैमिली की बात है, प्यार की बात है … आई एम वैरी-वैरी हैप्पी एंड वैरी-वैरी एक्साईटेड …
आप भी देखिए अपनी बहन, आरती सिंह की शादी में मामा, गोविंदा के आने से बेहद खुश और भावुक – कृष्णा अभिषेक का यह youtube video :-
तो देखा आपने कि कृष्णा अभिषेक अपनी बहन की शादी में मामा, गोविंदा के आने से कितने खुश नजर आ रहें हैं । हालांकि कुछ बातें ऐसी भी हैं जिन पर सवाल भी उठ रहें हैं ? जैसे कि आरती सिंह की शादी में गोविंदा तो आए लेकिन उनकी पत्नी नहीं आयी ।
गोविंदा की पत्नी नहीं आयी आरती सिंह की शादी में, उठ रहे सवाल :
तो जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि गोविंदा अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में शामिल हुए, लेकिन वो अकेले ही आए, उनकी पत्नी सुनीता उनके साथ आरती सिंह की शादी में शामिल होने के लिए नहीं आयीं । इस बात को लेकर अब बहुत से सवाल भी उठ रहें हैं ।
सवाल तो इस बात को लेकर भी उठ रहें हैं कि गोविंदा भी आरती सिंह की शादी में आए तो जरुर, लेकिन वो भी बहुत कम समय के लिए आए और बहुत कम समय में ही शादी में शामिल होकर निकल गया ।
तो क्या गोविंदा अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में बस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आए थे ? क्या दोनों परिवारों के बीच मतभेद अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुए हैं ? क्या गोविंदा ने अभी भी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह से हुई लड़ाई के बाद उन्हें माफ़ नहीं किया है ।
खैर जो भी हो वो कम से कम अपनी भांजी की शादी में आए तो सही । उन्होंने अपनी भांजी, आरती सिंह को उसकी शादी में मौके पर अपना आशीर्वाद दिया तो सही । हम तो यहीं कहेंगे कि उन्हें अब बड़ा दिल दिखाते हुए अपने कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह को भी दिल से माफ़ क्र देना चाहिए ।
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
पढ़िए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज : –
- रिटायरमेंट का आनंद ले रहा हूं… NHRC चेयरमैन बनाए जाने पर बोले चंद्रचूड़by News18 Hindi on December 20, 2024 at 8:14 pm
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एनएचआरसी चेयरमैन बनाए जाने की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि अभी मैं रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को एंज्वॉय कर रहा हूं.
- कब तक बचेगा? मुंबई दहलाने वाला आतंकी तहव्वुर राणा अब आएगा भारतby News18 Hindi on December 20, 2024 at 8:01 pm
मुंबई हमले का गुनहगार तहव्वुर राणा के भारत आने की संभावना बढ़ गई है. अमेरिकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भारत का साथ देते हुए उसकी अपील को खारिज करने की बात कही है.
- हिन्दू सबसे सुरक्षित कहां? बांग्लादेश-पाकिस्तान के देख लीजिए आंकड़ेby News18 Hindi on December 20, 2024 at 7:40 pm
बांग्लादेश में पाकिस्तान से भी 10 गुना ज्यादा हिन्दुओं पर अत्याचार के मामले सामने आए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हिन्दुओं के लिए पड़ोस में सबसे सुरक्षित देश कौन सा है?
- दिल्लीवालों के लिए चार दिन की चांदनी के बाद फिर से कहर वाले दिन शुरूby News18 Hindi on December 20, 2024 at 5:44 pm
Delhi AQI Level: दिल्ली में AQI का लेवल सीवियर कैटेगरी में बना हुआ है. इससे हेल्थ को लेकर खतरा पैदा हो गया है. दिल्ली के 14 मॉनिटरिंग स्टेशन से जुड़े इलाकों में हालात और भी खराब हैं.
- अब तक11 लोगों की मौत, 13 घायलों की हालत गंभीर, सहायता राशि का ऐलानby News18 Hindi on December 20, 2024 at 5:11 pm
Jaipur Fire Incident Update: जयपुर में अजमेर रोड पर हुए भीषण अग्निकांड में अब तक 11 लोग अकाल मौत के मुंह में समा चुके हैं. 13 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. इससे मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है. पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है. मृतकों के परिजनों को केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से सात-सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है.
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-