Kashmera Shah’s wait ended, Govinda reached in niece Aarti Singh wedding, wished Aarti on her marriage, but Govinda’s wife not come, ख़त्म हुआ कश्मीरा शाह का इंतजार, भांजी आरती सिंह की शादी में पहुँचे गोविंदा, आरती को दीं शादी की शुभकामनाएं, लेकिन गोविंदा की पत्नी नहीं आयीं :

Govinda reached in niece Aarti Singh wedding

Kashmera Shah’s wait ended, Govinda reached in niece Aarti Singh wedding, but Govinda’s wife not come, ख़त्म हुआ कश्मीरा शाह का इंतजार, भांजी आरती सिंह की शादी में पहुँचे गोविंदा, लेकिन गोविंदा की पत्नी नहीं आयीं:

Kashmera Shah and Govinda
Kashmera Shah and Govinda

इससे पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कि किस तरह टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी की तैयारियां चल रहीं हैं, जिसमें सभी परिवार वाले खास तौर से उनके भाई और भाभी, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह बहुत खुश हैं, लेकिन कश्मीरा शाह को अपनी ननद आरती सिंह की शादी में फिल्म स्टार गोविंदा के आने का इंतजार है ।

और ऐसा इसलिए क्योंकि गोविंदा कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के मामा लगते हैं लेकिन उनका कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी, कश्मीरा शाह से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है जिसकी वजह से उनके अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में शामिल होने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ था । और इसीलिए कश्मीरा शाह आरतीं सिंह की शादी में गोविंदा के आने का इंतजार कर रहीं थीं, तो आखिर उनका यह इंतजार ख़त्म हुआ, गोविंदा आखिर अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में पहुँच ही गए ।

पढ़िए इस बार में हमारी पिछली पोस्ट :-

Why is Kashmera Shah waiting for Govinda’s arrival n Aarti Singh marriage ? कश्मीरा शाह को क्यों है आरती सिंह की शादी में गोविंदा के आने का इंतजार ?

Govinda reached the wedding of niece Aarti Singh, wished Aarti Singh on her marriage, भांजी, आरती सिंह की शादी में पहुँचे गोविंदा, आरती सिंह को दीं शादी की शुभकामनाएं :

Govinda in his Nice, Aarti Singh Marriage
Govinda in his Nice, Aarti Singh Marriage

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म स्टार, गोविंदा आखिर आज अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में पहुँच ही गए । ना सिर्फ पहुँचे बल्कि वो खूब खुश भी दिखायी दिए और उन्होंने भांजी, आरती सिंह को शादी की शुभकामनाएं भी दीं ।

गोविंदा तो अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में आकर खुश थे ही, लेकिन आरती सिंह और उनका परिवार उनके इस शादी में आगमन से उनसे भी ज्यादा खुश था । विशेष रूप से आरती सिंह के भैया-भाभी, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह तो गोविंदा के आरती सिंह की शादी में आने से बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे थे ।

कश्मीरा शाह के बारे में तो हम आपको बता ही चुकें हैं कि वो कैसे अपनी ननद की शादी में अपने ससुर गोविंदा के आने का इंतजार कर रहीं थीं और उनके स्वागत को तत्पर थीं । आइए अब जानते हैं कृष्णा अभिषेक के रिएक्शन के बारे में ।

Krushna Abhishek looked very happy with the arrival of his maternal uncle, Govinda, at his sister’s wedding, अपनी बहन की शादी में मामा, गोविंदा के आने से बेहद खुश दिखे कृष्णा अभिषेक :

Krushna Abhishek looked very happy with the arrival of Govinda, at his sister's wedding
Krushna Abhishek looked very happy with the arrival of Govinda, at his sister’s wedding

कृष्णा अभिषेक भी अपनी बहन की शादी में अपने मामा के आने को लेकर बहुत ही खुश और भावुक नजर आए । उन्होंने खुलकर अपनी ख़ुशी का इजहार भी किया । उन्होंने कहा कि यह बहुत ख़ुशी की बात है कि उनकी बहन की शादी में आज मामा भी आए । उन्होंने कहा कि हम लोग पहले ही उम्मीद कर रहे थे कि वो आयेंगे क्योंकि यह हमारी फैमिली की बात है, प्यार की बात है … आई एम वैरी-वैरी हैप्पी एंड वैरी-वैरी एक्साईटेड …

आप भी देखिए अपनी बहन, आरती सिंह की शादी में मामा, गोविंदा के आने से बेहद खुश और भावुक – कृष्णा अभिषेक का यह youtube video :-

Krushna Abhishek Gets Emotional Seeing Mama Govinda At Sister Arti Singh’s Wedding

तो देखा आपने कि कृष्णा अभिषेक अपनी बहन की शादी में मामा, गोविंदा के आने से कितने खुश नजर आ रहें हैं । हालांकि कुछ बातें ऐसी भी हैं जिन पर सवाल भी उठ रहें हैं ? जैसे कि आरती सिंह की शादी में गोविंदा तो आए लेकिन उनकी पत्नी नहीं आयी ।

गोविंदा की पत्नी नहीं आयी आरती सिंह की शादी में, उठ रहे सवाल :

Govinda Wife. Sunita Ahuja
Govinda Wife. Sunita Ahuja

तो जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि गोविंदा अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में शामिल हुए, लेकिन वो अकेले ही आए, उनकी पत्नी सुनीता उनके साथ आरती सिंह की शादी में शामिल होने के लिए नहीं आयीं । इस बात को लेकर अब बहुत से सवाल भी उठ रहें हैं ।

सवाल तो इस बात को लेकर भी उठ रहें हैं कि गोविंदा भी आरती सिंह की शादी में आए तो जरुर, लेकिन वो भी बहुत कम समय के लिए आए और बहुत कम समय में ही शादी में शामिल होकर निकल गया ।

तो क्या गोविंदा अपनी भांजी, आरती सिंह की शादी में बस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आए थे ? क्या दोनों परिवारों के बीच मतभेद अभी पूरी तरह से दूर नहीं हुए हैं ? क्या गोविंदा ने अभी भी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह से हुई लड़ाई के बाद उन्हें माफ़ नहीं किया है ।

खैर जो भी हो वो कम से कम अपनी भांजी की शादी में आए तो सही । उन्होंने अपनी भांजी, आरती सिंह को उसकी शादी में मौके पर अपना आशीर्वाद दिया तो सही । हम तो यहीं कहेंगे कि उन्हें अब बड़ा दिल दिखाते हुए अपने कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह को भी दिल से माफ़ क्र देना चाहिए ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

पढ़िए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज : –

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *