Hindi News Top Stories of Today, 07-April-2024, आज की टॉप स्टोरीज – केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में आप का सत्याग्रह, जंतर-मंतर पर जुटे कार्यकर्ता, रखा सामूहिक उपवास, पीएम मोदी कर रहे ताबड़तोड़ प्रचार, जमकर हो रहा सियासी वार-पलटवार :

Hindi News Top Stories of Today 07-April-2024

Hindi News Top Stories Today, आज की टॉप स्टोरीज ( 07-अप्रैल-2024 ) : 

अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में आप का सत्याग्रह, जंतर-मंतर पर जुटे नेता-कार्यकर्त्ता, रख रहे सामूहिक उपवास :

AAP protest in Delhi against Kejriwal arrest
AAP protest in Delhi against Kejriwal arrest

अपने नेता अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी, आप ने आज सत्याग्रह करने का ऐलान किया है । दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्त्ता सड़को पर उतर रहें हैं, विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं और अपने नेता के समर्थन में सामूहिक उपवास रख रहें हैं । 

दिल्ली जंतर-मंतर पर पार्टी का बड़ा कार्यक्रम हो रहा है जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्त्ता एकजुट हो रहें हैं । जंतर-मंतर परिसर में एक विशाल पंडाल लगाया गया है और एक बड़ा मंच भी बनाया गया है । मंच पर लगे विशाल पोस्टर का हैडिंग है – ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ और उसके नीचे लिखा है सामूहिक उपवास । इस विशाल पोस्टर में अरविन्द केजरीवाल जी का एक बड़ा फोटो भी लगा है जिसमें उन्हें सलाखों के पीछे कैद दिखाया जा रहा है । 

इस बड़े पोस्टर के आलावा अरविन्द केजरीवाल जी के बहुत से छोटे-छोटे पोस्टर भी जगह जगह लगे हुए नजर आ रहा हैं जिसमें उन्हें सलाखों में पीछे कैद दर्शाया गया है । आपको बता दें कि यह वही पोस्टर है जिसे अरविन्द केजरीवाल जी की पत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल ने उनका सन्देश देते हुए अपने पीछे लगाया था और जिस पर काफी विवाद भी हुआ था । 

अब देखना यह है कि अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का यह विरोध कितना रंग लाता है ? हालांकि अभी आप के नेता और कार्यकर्त्ता एकजुट नजर आ रहें हैं ।

पीएम मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार, जमकर हो रहा सियासी वार-पलटवार :

PM Modi addressing a rally in Nawada Bihar
PM Modi addressing a rally in Nawada Bihar

एक तरफ जहाँ आम आदमी पार्टी अपने नेता की गिरफ़्तारी के विरोध में देश भर में प्रदर्शन कर रहीं हैं वहीं प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने में जुटे हैं । वे इस समय भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के पक्ष के ताबड़तोड़ प्रचार कर रहें हैं, रैलियों पर रैलियां कर रहें हैं ।

आज ही तारीख में देश के अलग-अलग हिस्सों में उनका तीन जगह कार्यक्रम लगा हुआ है । इसमें सबसे पहले वो एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आज सुंभ बिहार के नवादा पहुँचे और विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लेने लगे ।

विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग तो मजबूरी में एक साथ आए हैं । इंडिया गठबंधन मतलब देश विरोधी ताकतों का ठिकाना ।

इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अयोध्या में बने राम मंदिर का जिक्र करते हुए आरजेडी ने जिस मंदिर को रोकने के लिए सालों तक प्रयास किया वो मंदिर बनकर तैयार हो गया है । इसे देशवासियों ने अपने अपने पैसे से बनाया है । अब इसका शिखर आसमान छू रहा है ।

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि विपक्षी दलों को श्रीराम और अयोध्या से जाने क्या दुश्मनी है जो इन्होने मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का विरोध किया और इनकी पार्टी के कुछ लोग जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए थे, उन्हें उन्होंने 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया । उन्होंने कहा कि राम नवमी आ रही है, आप ऐसा पाप करने वालो को मत भूलना । हालांकि पीएम के इस बयान पर आरजेडी की तरफ से भी तुरंत प्रतिक्रिया आयी ।

तेजस्वी यादव का पलटवार – भाजपा के नेता खुद को भगवान ना समझें :

RJD Leader Tejashwi Yadav
RJD Leader Tejashwi Yadav

पीएम द्वारा आरजेडी के नेताओ को राम मंदिर और सनातन धर्म का विरोधी बताए जाने को लेकर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूछा कि हम लोग भाजपा का विरोध कर रहें हैं तो यह भगवान का विरोध कैसे हुआ ? भाजपा वाले क्या अपने आपको भगवान समझ रहें हैं ?

उन्होंने चेताते हुए कहा कि भाजपा के लोग अपनी तुलना भगवान से ना करें ! भगवान सब देख रहें हैं और वो इनका न्याय करेंगे तो इन लोगो को पता चल जायेगा ।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा – हमारे घर में भी मंदिर है । हम लोग पूजा नहीं करते हैं क्या ? यह क्या दिखाने वाली बात होती है ? उनके पास क्या सुबूत है इस बात का कि हम हिन्दू नहीं हैं ?

सुभाष चन्द्र बोस के पोते ने कंगना को फटकारा, कहा – अपनी राजनीति के लिए इतिहास को ख़राब ना करें :

kangana ranaut
kangana ranaut

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बड़बोलापन के लिए जानी जाती हैं । वो बीच-बीच में उलट-पुलट बयान देकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने में लगीं रहतीं हैं, यह और बात है कि उनका यह ज्ञान whatsapp यूनिवर्सिटी से उधार लिया गया होता है । अपने इसी whatsapp यूनिवर्सिटी वाले ज्ञान को झाड़कर वो अक्सर हंसी का पात्र भी बनती अहिं और ट्रोलिंग का शिकार भी हो जातीं हैं । इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है ।

दरसल कंगना रनौत इस समय भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं । इसी समय उनका एक video वायरल हो रहा है जिसमें वो जवाहर लाल नेहरू की जगह नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को भारत का पहला पीएम बता रहीं हैं ।

इस बयान को लेकर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है । विपक्षी राजनितिक दलों के नेता तो उन्हें निशाना बना ही रहें हैं, खुद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परिवार ने भी इस बात को लेकर उनकी आलोचना की है ।

नेताजी के पोते श्री चन्द्र कुमार बोस ने कंगना को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी राजीनति के लोइए देश के इतिहास को ख़राब मत करो । उन्होंने कंगना के बयान को नेताजी की विरासत से छेड़छाड़ करने वाला बताया और कहा कि वे राजिनितक लाभ लेने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विरासत से छेड़छाड़ कर रहीं हैं । हम इसके लिए उनकी कड़ी निंदा करते हैं ।

चन्द्र कुमार बोस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर की । देखिए उनकी पोस्ट :-

Chandra Kumar Bose post on X about Kangana’s statement

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

पढ़िए हिंदी न्यूज़ पॉइंट टॉप स्टोरीज : –

https://hindinewspoint.com/top-stories/

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *