Jee Main Exam 2024 Started ( जेईई मुख्य परीक्षा 2024 शुरू ) :-

JEE Main Exam

 

JEE Main Exam
JEE Main Exam

Jee Main Exam 2024 Started, जेईई मुख्य परीक्षा 2024 ) शुरू :

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजो में बीई-बीटेक में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लेवल पर होने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम, जेईई की मुख्य परीक्षा ( JEE Main Exam, 2024 ) आज से शुरू हो गई है ।  यह 27 जनवरी 2024 से शुरू होकर 1 फरवरी 2024 तक चलेगी ।

JEE Main की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं । परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा । 

 

JEE Main का एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करें ?

JEE Main की परीक्षा के एडमिट कार्ड, परीक्षा कंडक्ट वाली संस्था, नेशनल टेस्ट एजेंसी ( NTA ) की आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं । परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर, अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि का प्रयोग करके इसे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं ।

परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा निर्देशों को भी अच्छी तरह से पढ़ लें और उनका पालन करें, ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े और वे आसानी से अपनी परीक्षा दे पाएं ।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश :-

सबसे पहले आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें । इसके साथ ही अभ्यर्थी वेबसाइट से एक स्वयं घोषणा पत्र भी डाउनलोड करके अपने साथ ले जाएं । इसके अलावा परीक्षार्थी को अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो आईडेंटिटी कार्ड, जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस भी लेकर आना होगा । 

इनके अलावा परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ भी लेकर आना होगा जिसे कि उपस्थिति पत्रक के ऊपर चिपकाए जाएगा । ध्यान रहे कि परीक्षार्थी का यह फोटो उसके द्वारा JEE Main के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन में प्रयोग किए गए फोटो जैसा ही होना चाहिए । 

JEE Main 2024 के उम्मीदवारों को इन सभी चीजों के साथ अपने एडमिट कार्ड पर दी गई तिथि और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा । परीक्षा कराने वाली संस्था एनटीए के अनुसार परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद किसी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

इसके अलावा परीक्षार्थी को ज्योमेट्री-बॉक्स /  पेंसिल-बॉक्स, पर्स / हैंडबैग, किसी प्रकार का कागज / सेटशनरी, मोबाइल फोन / माइक्रोफोन / पेजर / एयर फोन, कैमरा, कैलकुलेटर, टेप-रिकॉर्डर या फिर लॉग-टेबल आदि भी कोई सामान अपने साथ परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी ।

परीक्षा में किसी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षार्थी का आवेदन निरस्त करके उसे 3 वर्ष के लिए इस परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा । 

JEE-Main B-Tech परीक्षा पैटर्न :-

जेईई मेन के बीटेक के पेपर में 300 अंकों के 90 प्रश्न होंगे । पेपर 1 में बहुविकल्पीय प्रश्न ( MCQ ) और संख्यात्मक प्रश्न होंगे । इसमें गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान को समान वेटेज दिया जाएगा ।

इसके प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे, पहला MCQ और दूसरा संख्यात्मक प्रश्न का । छात्रों को सेक्शन B में से 10 में से पांच प्रश्नों को करना होगा । गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी ।

अंकन योजना के अनुसार परीक्षार्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेंगे जबकि गलत जवाब देने पर उनका एक अंक काटा जाएगा । लेकिन किसी प्रश्न को अटेंप्ट ही न करने पर उसका कोई अंक नहीं मिलेगा और ना ही कोई अंक काटा जाएगा ।

 

( नोट – यह खबर केवल पाठकों की सामान्य जानकारी और सहूलियत के उद्देश्य से दी गई है । ज्यादा जानकारी और कंफर्मेशन के लिए आप एक बार आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in पर जरूर विजिट कर लें । सूचना में किसी कमी या त्रुटि के लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी । )

 

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *