Lok Sabha Election News 2024 – Akhilesh Yadav vs PM Modi, लोक सभा चुनाव समाचार 2024 – अखिलेश यादव बनाम पीएम मोदी :
देश में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ सियासी पारा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है । सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा अपनी रैलियों में एक दूसरे को जमकर निशाना बनाया जा रहा है । इसी क्रम में कल समाजवादी पार्टी के प्रमुख, अखिलेश यादव ने पीलीभीत के पूरनपुर में एक बड़ी रैली की और भाजपा को जमकर निशाना बनाया ।
अखिलेश ने किया भाजपा पर बड़ा हमला – किसानों पर थार चढ़ाने वालो को सम्मान देती है भाजपा :
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो किसानो और नौजवानों की बात उठाते थे उन्हें तो भाजपा ने पीछे कर दिया लेकिन किसानों के ऊपर थार चढ़ाने वालो को भाजपा अपने मंच पर सम्मान दे रही है ।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग अगर अच्छा स्वागत करना जानते हैं तो विदाई भी धूमधाम से करते हैं और भाजपा की विदाई करने का समय अब आ गया है । जो लोग 14 में आए थे वह अब 24 में चले जाएंगे ।
उन्होंने पीलीभीत के सपा प्रत्याशी भगत सिंह गंगवार को किसने और युवाओं की समस्याओं को उठाने वाला बताया पर बोले की उनके प्रत्याशी से भाजपा के नेता बहुत घबराए हुए हैं तभी भाजपा के बड़े नेताओं से लेकर लखनऊ तक के नेता यहां रोज चक्कर काट रहे हैं ।
उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार जितिन प्रसाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि कोई नया प्रत्याशी आया है जो कह रहा है कि हम पीलीभीत को मुंबई बना देंगे । यह भला कौनसी बात है ? हम उनसे कह रहे हैं की पीलीभीत के मुंबई मत बनाओ, वहां पर जो काम होता है थोड़ा वही करके दिखा दो ।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि यह कई दल घूम आए हैं और चुनाव के भी क्या पता कहाँ चले जाएंगे ? इनको सड़क मंत्री बनाया गया आप बताओ कि पीलीभीत की सब सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं क्या ?
तो इस तरह समाजवादी प्रमुख, अखिलेश यादव ने पीलीभीत की रैली में भाजपा और उसके प्रत्याशी को जमकर निशाना बनाया वहीं उधमपुर की रैली में पीएम मोदी ने एकदम अलग अंदाज में हमला बोला ।
उधमपुर की रैली में बोले पीएम मोदी – विपक्षी सावन और नवरात्र में मांस-मछली खाकर लोगो को चिढ़ाते हैं :
उधर पीएम मोदी ने कल उधमपुर में आयोजित एक जनसभा में विपक्ष के ऊपर बड़ा अलग तरह का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि विपक्षी सावन और नवरात्र के दौरान मांस मछली खाकर और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाकर लोगों को चिढ़ाते हैं ।
उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान मां से हरि भजन खान और उसे दिखाने से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं लेकिन विपक्षियों को इसकी कोई परवाह नहीं । यह लोग जानबूझकर ऐसे समय में अपनी मांस खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाते हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि मैं जानता हूं कि यह सब कहने के लिए लोग मुझ पर गालियों की बौछार कर देंगे लेकिन यह अब मेरी सहनशीलता से परे हो गया है इसलिए मेरा कर्तव्य है कि मैं लोगों को सही चीजे बतलाऊँ ।
मोदी बोले की मुगलों को भी हमारे राजाओं को हराकर नहीं बल्कि हमारे मंदिरों को तोड़कर संतोष मिलता था, कुछ इसी तर्ज पर विपक्षी नेता भी अपने मांस खाने के वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाकर देश के लोगों को चिढ़ाते हैं और अपना वोट बैंक मजबूत करते हैं ।
उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी और लालू प्रसाद के ऊपर हमला करते हुए कहा कि सावन के महीने में कुछ लोग एक सजा यात्रा मुजरिम के घर जाकर मटन पका रहे थे और फिर इसका वीडियो दिखाकर लोगों को चिढ़ा रहे थे ।
पढ़िए लोक सभा चुनाव 2024 के अन्य समाचार :-
Lok Sabha Election 2024 News in Hindi, लोक सभा चुनाव 2024 समाचार हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-