Kalki Dham temple Sambhal : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और उसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री, मोदी ने अब यूपी के संभल में बनने जा एक और महत्वपूर्ण मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन किया है । आइये जानते हैं संभल में बनने कल्कि-धाम मंदिर मंदिर के बारे में :-
Kalki Dham temple Sambhal, PM Modi laid the foundation stone ( संभल में बनेगा कल्कि-धाम मंदिर, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास ) :
भगवान विष्णु के 10वे और अंतिम अवतार माने जाने वाले, भगवान कल्कि के लिए यूपी के संभल में कल्कि-धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है । इस मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम ट्रस्ट करवा रहा है, जिसके अध्यक्ष, आचार्य प्रमोद कृष्णम जी हैं । मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में आज खुद प्रधानमंत्री मोदी ने आकर इसका शिलान्यास किया ।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया शिलान्यास और भूमि पूजन :-
Kalki Dham Temple Sambhal, कल्कि धाम मंदिर संभल के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह ही संभल पहुंच गए थे जहां उनका स्वागत करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही वहाँ मौजूद थे । वहां से प्रधानमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया ।
भूमि पूजन में योगी जी और आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ बैठे मोदी :-
Kalki Dham Temple Sambhal Bhoomi Poojan, श्री कल्कि धाम मंदिर के भूमि पूजन अनुष्ठान में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, आचार्य प्रमोद कृष्ण जी के साथ बैठे थे । वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन अनुष्ठान पूरा किया । उसके बाद पीएम मोदी जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे । अपने संबोधन में उन्होंने 22 जनवरी को हुए श्री राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का भी जिक्र किया ।
22 जनवरी से एक नए कालचक्र की शुरुआत हुई : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, देश में 22 जनवरी से एक नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है । जब प्रभु श्री राम ने राज किया था तो उसका प्रभाव हजारों वर्ष तक रहा था, इसी प्रकार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के विराजमान होने से आने वाले हजार वर्षों तक भारत वर्ष के लिए एक नई यात्रा का आरंभ हुआ है ।
उन्होंने कहा की भगवान श्री राम की तरह श्री कल्कि अवतार भी हमारे आने वाले हजारों वर्षों के रूपरेखा को तय करेगा । उन्होंने भगवान कल्कि को कालचक्र के परिवर्तन का प्रणेता और प्रेरणा-स्रोत बताया ।
PM Modi Twitter Handle: https://twitter.com/narendramodi/
कल्कि भगवान संभल की धरती पर अवतरित होंगे : आचार्य प्रमोद कृष्णम :
श्री कल्कि-धाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्ण ने मंच पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा, हमारे धर्म ग्रंथो में लिखा है कि जब-जब धर्म की हानि होती है और अधर्म अपने चरम पर पहुंचता है तब-तब, अधर्मियों का नाश करके धर्म की स्थापना करने के लिए स्वयं भगवान धरती पर अवतार लेते हैं ।
उन्होंने कहा कि किस प्रकार त्रेता युग में भगवान राम ने अयोध्या में और द्वापर में भगवान कृष्ण में मथुरा में जन्म लिया था उसी प्रकार अब कलयुग में भगवान कल्कि संभल की धरती पर अवतरित होंगे । उन्हीं भगवान कल्कि के स्वागत के लिए इस कल्कि धाम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है ।
कल्कि धाम मंदिर की विशेषताएं :-
संभल में भगवान विष्णु के अंतिम अवतार भगवान कल्कि के स्वागत के लिए बनाए जा रहे इस कल्कि धाम मंदिर ( Kalki Dham Temple Sambhal ) को लगभग 5 एकड़ के परिसर में बनाया जा रहा है । गुजरात के सोमनाथ मंदिर और अयोध्या के श्री राम मंदिर की तरह ही इस मंदिर का निर्माण भी बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से कराया जाएगा ।
Kalki Dham Temple Sambhal, कल्कि धाम मंदिर संभल के शिखर की ऊंचाई 108 फीट की होगी तथा इस कल्कि धाम मंदिर की एक और विशेष बात यह होगी कि इसमें एक नहीं बल्कि 10 गर्भ गृह होंगे जो कि भगवान विष्णु के 10 अवतारों को समर्पित होंगे । कल्कि धाम मंदिर का निर्माण कार्य 5 साल में पूरा होने का अनुमान है ।
इस मंदिर को श्री कल्कि धाम ट्रस्ट बनवा रहा है जिसके कर्ता-धर्ता स्वयं आचार्य प्रमोद कृष्णम जी हैं जो पूर्व में कांग्रेस के एक जाने-माने नेता भी रहे हैं । हालांकि अभी, हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है ।
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-