Nifty and Sensex scored significant gains in start of February series, फरवरी सीरीज की शानदार शुरुआत, निफ़्टी और सेंसेक्स अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद :

Nifty Sensex scored significant gains

Nifty and Sensex scored significant gains in start of February series, फरवरी सीरीज की शानदार शुरुआत, निफ़्टी और सेंसेक्स अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद :

Nifty Sensex scored significant gains
Nifty Sensex scored significant gains

आज सोमवार, 29 जनवरी 2024 के दिन भारतीय शेयर बाजार में फरवरी सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से हुई । निफ्टी और सेंसेक्स दोनों बेहद मजबूती के साथ खुले और फिर अच्छी खासी बढ़त लेकर बंद हुए । 

इनके अलावा मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी आज बढ़िया खरीदारी होती हुई नजर आई । एनर्जी सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयर्स में आज बढ़िया तेजी दिखाई दी । वहीं ऑटो और रियलिटी सेक्टर के साथ मेटल सेक्टर के शेयरो में भी बढ़त का रुझान देखने को मिला । लेकिन एफएमसीजी सेक्टर के शेयर्स में हल्की गिरावट देखी गई ।

 

आज बाजार की क्लोजिंग : 

आज बाजार की क्लोजिंग बेहद शानदार रही ।  जहाँ सेंसेक्स 1241 अंकों की तेजी के साथ 71942 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 385 अंक चढ़कर 21738 के स्तर पर बंद हुआ ।  बैंक निफ्टी इंडेक्स  में आज 576 अंकों की बढ़त देखी गयी । बैंक निफ्टी 45442 के स्कोर पर बंद हुआ । इसके अलावा निफ़्टी मिड कैप इंडेक्स भी 770 अंको  की बढ़त के साथ 47979 के स्तर पर पर बंद हुआ । यह पिछले एक महीने में भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी तेजी रही । 

 

कौन-कौन से शेयरो में रही बढ़त ?

बाजार में आज सबसे बड़ी तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में दिखाई दी । रिलायंस इंडस्ट्रीज  यानि RIL में आज 7% की बढ़त नजर आई, जिससे इसका मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड रुपए बढ़कर 19.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया । सेंसेक्स और निफ्टी में हुई बड़ी तेजी में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की महतवपूर्ण भूमिका रही ।

इसके अलावा अडानी ग्रुप के शेयर्स में भी आज अच्छी खासी बढ़त नजर आई । अडानी ग्रुप के विभिन्न स्टॉक्स आज 2% से लेकर 6% तक की बढ़त लेकर बंद हुए । वही एचडीएफसी बैंक में एलआईसी की 9.99 परसेंट की हिस्सेदारी को आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद आज एचडीएफसी बैंक में भी 2% की बढ़त देखी गयी । इनके अलावा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ( PFC )और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन ( REC )के शेयर्स भी करीब 6% की बढ़त के साथ बंद हुए । गैस ऑथिरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( GAIL ) के शेयर भी अच्छे नतीजे के बाद आज रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुए ।

 

आज के मजबूत कौन से शेयर कमजोर रहे ?

आज कमजोर रहने वाले शेयर्स में एसबीआई कार्ड और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक प्रमुख रहे । अपने कमजोर नतीजे के बाद यह दोनों क्रमशः 6% और 12 % की गिरावट के साथ बंद हुए । इसके आलावा ION-Exchange का शेयर भी 6% की गिरावट के साथ बंद हुआ

 

 

 

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *