Bihar CM, Nitish Kumar to change his side again ? बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार क्या फिर पलटी मारेंगे ? 

Nitish-Kumar-icon

Bihar CM, Nitish Kumar to change his side again ? बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार क्या फिर पलटी मारेंगे ? 

Nitish-Kumar-photo
Nitish Kumar

बार-बार पलटी मारकर कभी महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में जाने वाले और कभी एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ आने वाले, बिहार के मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार क्या एक बार फिर से पलटी मारेंगे ? बिहार की राजनीति में यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसका जबाब शायद आज-कल में मिल जायेगा । 

 

बिहार की राजधानी, पटना में राजनीतिक सरगर्मियां इस समय चरम पर पहुंच गई हैं । पल-पल बदलते राजनीतिक हालातो के बीच एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की आपसी का सिलसिला जारी है । जहाँ RJD के सुप्रीमो, श्री लालू प्रसाद यादव जी ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मुलाकात की, वहीं भाजपा ने भी अपने सहयोगी दलों के नेताओं से विचार विमर्श किया और नीतीश कुमार ने भी अपने सहयोगियों के साथ विचार विमर्श किया ।

बिहार से आने वाले भाजपा के मंत्री, श्री नित्यानंद राय जी ने हम के संस्थापक, श्री जीतन राम मांझी और रालोजद के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात की । उधर दिल्ली में भाजपा के पुराने सहयोगी रहे, लोक जनशक्ति पार्टी रा के अध्यक्ष, चिराग पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी और केंद्रीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह जी से मुलाकात की । वहीं, नीतीश कुमार ने भी अपनी पार्टी के विधायको को अपने घर बुलाकर उनसे चर्चा की ।

संभावना यह है कि नीतीश कुमार आज, शनिवार की शाम को ही बिहार के महामहिम राज्यपाल जी से मिलकर उन्हें RJD के साथ चल रही अपनी मौजूदा सरकार का इस्तीफा सौंप देंगे, और इसके साथ ही वे बीजेपी के समर्थन से राज्य में नई सरकार बनाने का दावा अभी पेश कर देंगे ।

संभावना तो यह भी जताई जा रही है उन्हें कल, रविवार को ही जा राजभवन में नई सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी जाएगी । अगर ऐसा होता है तो यह छठी बार होगा जब नीतीश कुमार पलटी मारकर अपना पाला बदलेंगे ।

इससे पहले कब-कब मारी पलटी ? 

नीतीश कुमार जी ने पहली राजनीतिक पलटी 1994 में मारी थी जब वे जनता दल का हिस्सा थे, लेकिन वहाँ से निकलने के बाद उन्होंने जॉर्ज फर्नांडीज, लल्लन सिंह आदि के साथ मिलकर समता पार्टी बनाई और फिर वाम दलों के साथ मिलकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ा ।

लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो उन्होंने 1996 में वाम दलों का साथ छोड़कर में एनडीए के साथ हाथ मिला लिया । यह उनकी दूसरी पलटी थी ।

एनडीए के साथ उनका यह गठबंधन काफी लंबा चला, लेकिन फिर 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज होकर उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया और 2014 का लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ा ।

लेकिन वे जब विफल हो गए तो उन्होंने राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की । इस सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और राजद के तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने थे ।

लेकिन फिर आईआरसीटीसी के घोटाले में तेजस्वी यादव का नाम आने के बाद नीतीश कुमार ने चौथी बार पलटी मारी और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली । उन्होंने साल 2020 का विधानसभा चुनाव भी बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा और जीत हासिल की ।

लेकिन फिर साल 2022 में फिर से पलटी मारते हुए उन्होंने एक बार फिर पाला बदला और बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली । तब से उनकी यही सरकार चल रही थी और अब सन 2024 में वे एक बार फिर से पलटी मारकर अपना पाला बदलने के लिए तैयार दिख रहें हैं । 

कयासों के अनुसार वे एक बार फिर से एनडीए में शामिल होने वाले हैं और बीजेपी के साथ मिलकर अगली सरकार बनाने वाले हैं । अगर ऐसा होता है तो यह उनकी छठी राजनीतिक पलटी होगी । 

नीतीश कुमार इतनी बार राजनीतिक रूप से पलटी मार चुके हैं कि उनके आलोचक अब उन्हें व्यंग में पलटी कुमार कहने लगे हैं ।

 

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *