Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya :
Shahid Kapoor and Kriti Senaon, Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya is set to release this Friday, Crosses 1 Cr in advance booking, शाहिद कपूर, कृति सेनन की फ़िल्म, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इस शुक्रवार रिलीज को तैयार, एडवांस बुकिंग में पार किया 1 करोड़ का आंकड़ा :-
शाहिद कपूर और कृति सेनन की आने वाली फिल्म, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है । इस फिल्म के लिए दर्शकों की बढ़ी हुई उत्सुकता का पता इस बात से चलता है कि अभी यह फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन इसने अभी से लगभग एक करोड रुपए की ठीक-ठाक एडवांस बुकिंग हासिल भी कर ली है ।
‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ कब होगी रिलीज ?
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है । इस बीच इसके पहले दिन के शो के लिए अभी से ही करीब 46000 टिकट बिक चुके हैं और इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा भी 1 करोड़ रुपए के पार चला गया है । अब देखना यह है कि रिलीज होने के बाद यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है ?
पहली बार दिखेगी शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी :-
‘Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार रुपहले पर्दे पर एक दूसरे के अपोजिट काम करते हुए नजर आएंगे । इनकी इस यंग और एनर्जेटिक जोड़ी को धर्मेंद्र जी और डिंपल कपाड़िया जैसे मशहूर और वरिष्ठ कलाकारों का साथ भी मिलेगा ।
धर्मेंद्र जी फिल्म में शाहिद कपूर के दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं । शाहिद कपूर ने उनके साथ पहली बार काम करने के अनुभव के बारे में कहा – ‘ उनके साथ स्क्रीन शेयर करना अपने आप में एक सम्मान की बात है । वे बहुत प्यारे हैं और एक करिश्माई अभिनेता हैं । वे जब भी मिलते हैं तो बड़ी गर्मजोशी और प्यार के साथ मिलते हैं । मुझे केवल उनका आशीर्वाद चाहिए । ‘
इसके साथ ही शाहिद कपूर ने फ़िल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा – ‘ मुझे लगता है कि इस रोल के लिए उनसे बेहतर और कोई हो ही नहीं सकता था । हम भाग्यशाली हैं कि उन्होंने इस भूमिका के लिए हां कर दी, क्योंकि कोई और इस भूमिका को इतने अच्छे से नहीं निभा सकता था । वे फ़िल्म में मेरी मासी की भूमिका निभा रही हैं । मैंने उनके साथ कई सारे सीन किए हैं, और मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया । ‘
शाहिद कपूर आगे कहते हैं – ‘ हम बहुत भाग्यशाली हैं की हमें उन लोगों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है जिन्हें हम अपने बचपन से देखते आ रहे हैं और उसे बहुत कुछ सीखते आ रहे हैं, और आज हमें उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है । ‘
क्या है फिल्म में शाहिद कपूर का रोल ?
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म में शाहिद कपूर ने एक ऐसे इंजीनियर का रोल निभा है जिसे एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रखने वाली महिला रोबोट से प्यार हो जाता है । इस महिला रोबोट का किरदार कृति सेनन ने निभाया है ।
फिल्म की पूरी टीम :-
इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है और इसे लिखा और डायरेक्ट किया है अमित जोशी और आराधना शाह ने । फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई है और इनका सहयोग किया है धर्मेंद्र जी, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार, और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकारों ने ।
फ़िल्म से उम्मीदें :-
इस फिल्म से फिल्म के कलाकारों और इसके निर्माता निर्देशको के अलावा फ़िल्म व्यापार से जुड़े हुए लोगों को भी काफी उम्मीद हैं । इसकी वजह है कि इस फिल्म में न सिर्फ पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी साथ में अपनी चमक बिखेर रही है बल्कि फिल्म के गाने भी युवाओं को लुभा रहें हैं ।
इसके अलावा यह फिल्म वैलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज हो रही है । ऐसे में इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को देखने के लिए बड़ी संख्या में यंग कपल सिनेमाघरों में आ सकते हैं जिसकी वजह से फ़िल्म को अपने शुरुआती हफ्ते में अच्छा रिस्पांस मिल सकता है । बाकी अगर फिल्म अच्छी हुई और लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरी तो आगे भी चलेगी ।
Officail Trailer of Teri Baaton Mein Aisa Uljha JIya :-
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-