Hindi News Point, Top Stories of 18-April-2024, हिंदी न्यूज़ पॉइंट, 18 अप्रैल 2014 के मुख्य समाचार – रामनवमी पर सूर्य किरणों से रामलला का अभिषेक, टाइम की प्रभावशाली लोगो की सूची में साक्षी मालिक और आलिया भट्ट, राहुल और अखिलेश की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, कल लोकसभा चुनाव का पहला चरण :

Top Stories of 18-April-2024

Hindi News Point, Top Stories of 18-April-2024, हिंदी न्यूज़ पॉइंट, 18 अप्रैल 2014 के मुख्य समाचार :

रामनवमी पर सूर्य किरणों से हुआ रामलला का अभिषेक :

Shri Ram Lalla Surya Abhishek At Ayodhya Temple
Shri Ram Lalla Surya Abhishek At Ayodhya Temple

कल रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में विराजमान श्री रामलला का सूर्य किरणों से मस्तक अभिषेक किया गया । सूर्य किरणों से 5 मिनट तक किए गए रामलला के मस्तक अभिषेक के बाद भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला की चौपाइयां गायीं गयीं ।

रामलला के सूर्य किरणों से किए इस मस्तक अभिषेक कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया जिस देश-विदेश में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा देखा गया ।

रामलला के मस्तक अभिषेक को अन्य श्रद्धालुओं के साथ प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, आदित्यनाथ योगी जी ने भी देखा ।

पहले चरण की लोकसभा सीटों के लिए प्रचार थमा, शुक्रवार को पड़ेंगे वोट :

Map of 1st Phase Polling
Map of 1st Phase Polling

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार कल शाम को थम गया । इन सीटों पर कल, 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को वोट डालें जायेंगे ।आपको बता दें कि 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में 21 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर वोट डालें जाएंगे । 

इनमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 13,उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, महाराष्ट्र की 5, असम की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की 2-2, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा की 1-1 सीट शामिल है ।

इसके आलावा मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, अंडमान-निकोबार, पडुचेरी और लक्ष्यदीप में कल वोट डालें जायेंगे । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाता कई केन्द्रीय मंत्रियो के साथ कई पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल की भी किस्मत का फैसला करेंगे ।

टाइम की प्रभावशाली लोगो की सूची में साक्षी मालिक और आलिया भट्ट :

Alia Bhatt And Sakshi Malik
Alia Bhatt And Sakshi Malik

टाइम मैगजीन द्वारा जारी की गयी 100 प्रभावशाली लोगो की नई सूची में भारत और भारतीय मूल के भी कई लोगो को स्थान दिया गया है । इस सूची में भारत की मशहूर ओलंपियन पहलवान साक्षी मालिक, फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट , अभिनेता और निर्देशक देव पटेल के अलावा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ, सत्या नडेला, और विश्व बैंक के प्रेसिडेंट, अजय बंगा का नाम शामिल है ।

इनके आलावा येल यूनिवर्सिटी में भौतिक विज्ञान की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन, अमेरिका में एनर्जी विभाग के क्रेडिट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जिगर शाह और रेस्टोरंट चेन चलाने वाली अस्मा खान का नाम भी शामिल है ।

राहुल और अखिलेश की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा के ऊपर जमकर साधा निशाना :

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav
Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav

कल गाजियाबाद के एक होटल में हुई कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एक साथ मिलकर बीजेपी के ऊपर हमला किया और जमकर उसे अपने निशाने पर लिया ।

सजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के ऊपर बड़ा हमला करते हुए अखिलेश यादव बोले कि चुनावी बांड ने भाजपा की बैंड बजा दी है और भारतीय जनता पार्टी इस समय केवल भ्रष्ट नेताओं का गोदाम बनकर रह गई है ।

उन्होंने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठ और वादा खिलाफी से बेहद तंग हो गई है और इस बार देश में बदलाव की हवा चल रही है ।

उधर राहुल गांधी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और रस मिलाकर देश के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं और दूसरी तरफ हम इंडिया गठबंधन के लोग लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए प्रयासरत हैं ।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पहले मुझे लग रहा था कि भाजपा का गठबंधन एनडीए 180 सीटों तक पहुंच जाएगा लेकिन अब लग रहा है कि यह केवल डेढ़ सौ सीटर तक सिमट कर रह जाएगा ।

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

  • लग्जरी वेडिंग वेंडर्स ने दबा रखा था अकूत खजाना, जानें कितना सोना और कैश मिला?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:21 am

    Income Tax Biggest Raid : आयकर विभाग की ओर से जयपुर में लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के यहां की गई कार्रवाई में उसे कैश और गोल्ड का इतना बड़ा खजाना मिला है कि उसे देखकर अधिकारी चौंक गए. आयकर विभाग ने इनके यहां से अब तक कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज किया है.

  • रोजगार वाया ‘रेवड़ी’: केजरीवाल का महिला सम्मान निधि, तो PM देंगे रोजगार पत्र
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:10 am

    दिल्ली में आज दो बड़े कार्यक्रम का आयोजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला में 71 हजार युवकों को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं. तो दिल्ली की केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की दो बड़ी योजनाओं महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन होगा.

  • क्या है बड़हरा कांड जिसकी जांच को DIG खुद पहुंचे, तेजस्वी क्यों उठा रहे सवाल?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:01 am

    Gopalganj News: बड़हरा में पुलिस पर हमला हुआ था जिसमें 76 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी. इनमें पुलिस ने 22 लोगों को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस पर जुल्म करने के आरोप लगने लगे तो पुलिस मुख्यालय ने घटना का संज्ञान लिया और जांच कर दोषी पर कार्रवाई का दिया. इस बीच गांव में दहशत के माहौल में डीआईजी नीलेश कुमार स्वयं मामले की जांच करने पहुंचे.

  • PM मोदी ने 71 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे:2022 में रोजगार मेला शुरू हुआ था; अब तक 8.50 लाख से ज्यादा नौकरी दी जा चुकी
    on December 23, 2024 at 5:00 am

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है। रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 14 मेलों में 9.22 लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था। PM के भाषण की मुख्य बातें… विकसित भारत पर: आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। इस परंपरा से आए युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा में जुट रहे हैं। किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है। भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है और लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है, क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है। अर्थव्यवस्था पर: भारत ने अपने स्पेस, डिफेंस सेक्टर में नीतियां बदलीं और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है। इसका फायदा भारत के युवाओं को हुआ। वो नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो सब जगह अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी बन गए और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत है। स्टार्ट अप, मैन्युफैक्चरिंग पर: आज युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है तो पूरा इकोसिस्टम सहयोग के लिए मिलता है। स्पोर्ट्स में करियर बनाने का प्लान करता है तो उसे भरोसा होता है कि वो असफल नहीं होगा। आज फोर्स में ट्रेनिंग से लेकर टूर्नमेंट तक हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं बन रही हैं। आज कितने ही सेक्टर्स में हम कम्पलीट ट्रांसफॉर्मेशन देख रहे हैं। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। रिन्युएबल एनर्जी से लेकर ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, स्पेस से लेकर डिफेंस, टूरिज्म से लेकर वेलनेस तक हर सेक्टर में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है। अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था रोजगार मेला प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे। PM मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान: ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन 22 दिसंबर को सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल ​​​​​​अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। पढ़ें पूरी खबर…

  • युवती को फंसा हड़पे ₹10 लाख, पासपोर्ट हड़प लगवाने लगा ‘फेरी’, फिर 13 साल बाद..
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 4:48 am

    Airport News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रहने वाली युवती को अपनी बातों में फंसाकर दस लाख रुपए हड़प लिए और फिर उसके पासपोर्ट का गैरकानूनी इस्‍तेमाल करने लगा. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 13 साल बाद गिरफ्तार किया है.

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *