Today’s Top Story – Sanjay Singh finally got bail from from Supreme Court, आज की टॉप स्टोरी – सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को आखिर मिल ही गई बेल :
कथित शराब घोटाले के आरोप में 6 महीने से जेल में बंद, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को कल सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली । कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है । अब इस मामले में ट्रायल चलने के दौरान संजय सिंह बेल पर बाहर रहेंगे, उन्हें केवल सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने उपस्थित रहना पड़ेगा ।
कोर्ट में क्या हुआ ?
कल सुप्रीम कोर्ट में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपंकर दत्ता और न्यायमूर्ति पी बी वराले की खंडपीठ ने जांच संस्था, ईडी के ऊपर अपने सख्त तेवर दिखाए ।
ईडी द्वारा एक बार फिर से संजय सिंह की हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग पर कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह को पहले ही जेल में बंद हुए छह महीने हो चुके हैं और अभी तक उनके पास से कोई धन बरामद नहीं हुआ है, ना ही मनी ट्रेल का कोई सुबूत मिला है । ऐसे में आप यह बताएं कि क्या उन्हें और अधिक समय तक जेल में रखे जाने की आवश्यकता है ?
कोर्ट ने जब ईडी से इस मामले में जबाब मांगा तो उसकी ओर से पैरवी कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, श्री एस वी राजू ने जबाब देने के लिए कोर्ट से गुरुवार तक का समय देने की गुजारिश की जिसका संजय सिंह के वकील, श्री अभिषेक मनु सिंघवी ने पुरजोर विरोध किया ।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा – मीलार्ड ! यह ठीक स्थिति नहीं है । इस मामले को लंच के बाद निपटाया जा सकता है । मेरी आपसे गुजारिश है कि इस मामले को अब आगे ना टालकर दोपहर बाद ही सुनवाई को पूरी किया जाए । उन्होंने संजय सिंह के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि जांच एजेंसी के पास उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई सुबूत नहीं है ना ही इस बात का कोई स्पष्ट उल्लेख है कि उनके पास से अब तक कितने रुपए की बरामदगी हुई ?
इस पर कोर्ट ने दोपहर को, लंच के बाद मामले की सुनवाई करने को कहा और ईडी के वकील, एस वी राजू जी से तब तक ईडी से इस बारे में निर्देश लेकर उसका रुख स्पष्ट करने को कहा ।
फिर लंच के बाद हुई सुनवाई में ईडी ने एक तरह से कोर्ट के सामने सरेंडर करते हुए जबाब दिया कि उसे अब संजय सिंह की गिरफ्तारी को और आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है । इस पर कोर्ट ने संजय सिंह को इस मामले में जमानत पपर रिहा करने का आदेश दे दिया । हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत देने के साथ कुछ शर्ते भी लगाई हैं ।
कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि संजय सिंह अपनी जमानत अवधि के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में भाग तो ले सकते हैं लेकिन वे शराब घोटाले को लेकर चल रहे केस के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते । साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि उन्हें मिली जमानत के इस आदेश को नजीर के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता ।
अब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का क्या होगा ?
कोर्ट की इस टिप्पणी से साफ है कि कथित शराब घोटाले में संजय सिंह को जमानत भले ही मिल गई है लेकिन उनकी इस जमानत से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के बाकी नेताओं की स्थिति पर कोई सीधा असर पड़ने वाला नहीं है ।
इस आदेश को नजीर के तौर पर इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी के अन्य नेता कोर्ट से अपने लिए किसी राहत की मांग नहीं कर पाएंगे । इससे साफ है कि बाकी नेताओं को कोर्ट में अपनी लड़ाई अलग ही लड़नी पड़ेगी ।
उधर अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई भी है ।
आज होगी अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई :
आज अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चैलेंज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई अपील के ऊपर सुनवाई भी होनी है । देखते हैं कि दिल्ली हाई कोर्ट अब इस मामले में क्या रुख अपनाता है और वह अरविंद केजरीवाल को इस मामले में कोई राहत प्रदान करता है अथवा नहीं ?
संजय सिंह की रिहाई से आम आदमी पार्टी को मिली नई ताकत :
हालांकि इतना साफ है कि अपने तमाम प्रमुख नेताओ की गिरफ्तारी और उनके जेल में बंद होने के बाद मुश्किल हालातो का सामना कर रही आम आदमी पार्टी को संजय सिंह की जमानत पर रिहाई से एक बड़ी राहत और बड़ी ताकत मिली है । अब देखना यह है कि वह अपनी इस ताकत का उपयोग आने वाले लोकसभा चुनाव में कैसे करती है ?
पढ़िए आज की टॉप स्टोरी हिंदी न्यूज़ : –
https://hindinewspoint.com/top-stories/
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-