UK Board result 2024, Uttarakhand Board result 2024 is out, See Here, Priyanshi Rawat became Uttarakhand Board Topper of 10th , Piyush Kholia – Uttarakhand Board Topper of 12th, आ गया उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024, यहाँ देखें, प्रियांशी रावत बनी उत्तराखंड टॉपर क्लास 10, पीयूष खोलिया और कंचन जोशी रहे उत्तराखंड टॉपर क्लास 12 :

UK board result 2024, Uttarakhand Board result 2024 is out

UK board result 2024, यू के बोर्ड रिजल्ट 2024 : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है । वहीं अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के टॉपर बने हैं । आइए जानते हैं उत्तरखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट के बारे में और विस्तार से :-

UK board result 2024, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 :

Uttarakhand Board Result 2024 of 10th Class , उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट :

इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 89.14 % छात्र पास हुए हैं । उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लड़को के मुकाबले ज्यादा रहा है । आइए अब जानते हैं इस बार की हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर्स के बारे में :-

Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 10, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 10 के टॉपर :

UK Board 2024 10th Exam Topper -Priyanshi Rawat
UK Board 2024 10th Exam Topper -Priyanshi Rawat, Image Credit : Social Media

Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 10, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 10 के टॉपर : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है ।

उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्तं किए ।

रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे । उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 498 नंबर प्राप्त किए ।

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में तीसरे नंबर पौड़ी के आयुष रहें हैं । उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 495 नंबर प्राप्त किए ।

10वीं में 500 में से 500 अंक लाकर रचा इतिहास, प्रियांशी रावत की मार्कशीट बनी चर्चा का विषय, देखें प्रियांशी रावत की मार्कशीट, See Priyanshi Rawat Result Photo :

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत की मार्कशीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है । प्रियांशी रावत के रिजल्ट का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, और ऐसा हो भी क्यों ना ? आखिर प्रियांशी रावत का यह रिजल्ट इतना खास जो है । इस रिजल्ट में प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं, जो प्रियांशी रावत के इस रिजल्ट को बेहद खास बना देते हैं । आप भी देखिए प्रियांशी रावत रिजल्ट फोटो, Priyanshi Rawat Result Photo :-

Priyanshi Rawat Result Photo
Priyanshi Rawat Result Photo, Image Credit : Social Media

ये तो हुई उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं कक्षा के रिजल्ट की बात, आइए आब जानते हैं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के 12वीं कक्षा के रिजल्ट के बारे में ।

Uttarakhand Board Result 2024 of 12th Class , उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट :

इस बार की उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 82.63 % रहा है । इनमे लड़को के पास होने का प्रतिशत 78.97 % तथा लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 85.96 % है । इस प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों से आगे हैं । आइए अब जानते हैं इस बार की इंटरमीडिएट की परीक्षा के टॉपर्स के बारे में :-

Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 12, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 12 के टॉपर :

UK Board 2024 12th Exam Toppers -Piyush Kholia and Kanchan Joshi
UK Board 2024 12th Exam Toppers -Piyush Kholia and Kanchan Joshi, Image Credit : Social Media

Uttarakhand Board Result 2024 – Toppers of Class 12, उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट – कक्षा 12 के टॉपर : उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में अल्मोड़ा के रहने वाले छात्र पीयूष खोलिया और नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने टॉप किया है । इन दोनों ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक प्रप्त किए जो कि 97.6 % हैं ।

रुद्रप्रयाग के रहने वाले अंशुल नेगी उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहें हैं । उन्होंने 500 में से 485 अंक प्रप्त करके 97 प्रतिशत अंको के साथ यह सफलता प्राप्त की ।

वहीं हरीश चंद्र बिजलवान 500 में से 480 अंक लाकर उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहें हैं । उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।

See UK Board result 2024, देखें उत्तरखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 :

उत्तरखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट देखने के लिए आप सबसे पहले उत्तराखंड एग्जामिनेशन रिजल्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://uaresults.nic.in पर जायें ।

इस वेबसाइट पर आपको उत्तरखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए अलग-अलग बॉक्स बने हुए नजर आएंगे ।

अब आपको जो जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना हो, आप उससे संबंधित बॉक्स में परीक्षार्थी का Roll No. और उसके नीचे नजर आ रहा Captcha Code डालकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।

यह भी देखें :-

UP Board 2024 Result Released for 10th and 12th Exam See Here, यू पी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ देखें अपना रिजल्ट :

पढ़िए दूसरी Education News in Hindi, एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में :-

Education News in Hindi Today, आज की एजुकेशन न्यूज़ हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *