UP Police Exam Cancel, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द :
UP Police Exam Cancel : उत्तर प्रदेश में Civil Police Constable, आरक्षी, नागरिक पुलिस के 60 हजार पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को कंडक्ट हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और पेपर लीक होने की शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए इस यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है ।
UP Police Exam Cancel, CM Yogi announced :
UP Police Exam Cancel, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बारे में जानकारी देते हुए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए इसके बारे में बताया । उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गयी अपनी पोस्ट में लिखा –
‘आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा -2023 को निरस्त करने तथा आगामी 6 महीने के अंदर फिर से यह परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं । इस प्रकार की परीक्षाओं में शुचिताओं से कोई समझौता नहीं किया जा सकता तथा युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे । ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरता कार्रवाई होना तय है।’
उत्तर प्रदेश शासन ने भी जारी किया नोटिस :-
UP Police Exam Cancel, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है । इसमें लिखा गया है कि यूपी में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त सूचनाओं की जांच करने के बाद शासन ने इसे रद्द करने का निर्णय किया है। साथी यह भर्ती परीक्षा कंडक्ट कराने वाले भारती बोर्ड UPPRPB कोई यह निर्देश दिया है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही हुई है उसका पता लगाकर FIR उसका दर्ज कराई जाए तथा उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए । उत्तर प्रदेश में शासन ने इस पूरे प्रकरण की जांच STF से कराने का निर्णय भी लिया है ।
देखिए इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति :-
कितने पदों के लिए निकली थी भर्ती और कितने थे उम्मीदवार :-
आपको बता दे उत्तर प्रदेश में नागरिक पुलिस आरक्षी ( कांस्टेबल ) के लगभग 60000 पदों के लिए UPPRPB द्वारा निकाली गयी थी इस भर्ती में पूरे देश से लगभग 55 लाख युवाओं ने आवेदन किया था । अभ्यर्थियों की इतनी अधिक संख्या की वजह से परीक्षा को ठीक प्रकार से संपन्न कराना उत्तर प्रदेश शासन के लिए एक चुनौती साबित हुआ ।
17 और 18 फरवरी को परीक्षा संपन्न होते ही परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और पेपर लीक होने की खबरें आने लगीं थीं, जिसे शुरू-शुरू में तो शासन ने नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन फिर जब युवाओं का आक्रोश बढ़ने लगा तो सरकार ने युवाओं की मांग के आगे झुकते हुए पहले उनसे इस पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के सबूत मांगे ।
पेपर लीक होने के मांगे गए थे सुबूत :-
परीक्षा संपन्न होने के बाद पेपर लीक होने के दावो और अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए परीक्षा कराने वाली संस्था, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने अभ्यर्थियों से कल शुक्रवार की शाम 06 बजे तक अपने दावो और आपत्तियों के साथ सुबूतो को जमा कराने को कहा था ।
बताया जाता है कि इसके जबाब में अभ्यर्थियों द्वारा बड़ी संख्या में आपत्तियां और सुबूत जमा कराए गए जिनकी जांच करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात स्वीकारते हुए इसे रद्द करने का फैसला किया ।
अब कब होगी दोबारा परीक्षा ?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ ने शासन को निर्देश देते हुए अगले 6 महीने के अंदर फिर से यह पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा, पूरी शुचिता के साथ कराने की बात कही है । कहा यह भी जा रहा है कि दोबारा होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को किराया भी नहीं देना होगा । उन्हें यू पी रोडवेज कि बसों में फ्री में यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट, UP Police Exam Cancel, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द पसंद आयी होगी, पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-