Death news of poonam pandey, real or fake ? पूनम पांडे की मौत की खबर, सच है या झूठ ?
Death news of Poonam Pandey :
आज सुबह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक शॉकिंग न्यूज उस समय सामने आई जब मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से अचानक मौत हो जाने के बारे में एक मैसेज शेयर किया गया । इस मैसेज में लिखा था –
‘ यह सुबह हम लोगों के लिए बहुत दर्दनाक है, दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी पूनम नहीं रहीं । सर्वाइवल कैंसर के चलते उनका निधन हो गया है । दुख की इस घड़ी में हम चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए। ईश्वर उनकी सारी आत्मा को शांति प्रदान करें। ‘
पूनम पांडे के ऑफिशल इंस्टाग्राम एकाउंट पर दिए मैसेज का लिंक :-
https://www.instagram.com/p/C21T9Hcoobz/?utm_source=ig_web_copy_link
Death news of Poonam Pandey, सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की अचानक हुई इस मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया । देखते ही देखते यह न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई । उनके चाहने वालो के लिए यह एक दिल तोड़ने वाली खबर थी, जिस पर उन्हें यकीन करना मुश्किल हो रहा था । उनकी मौत से संबंधित इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग कमेंट करके तरह-तरह से अपना दुख व्यक्त कर रहे थे और सवाल भी पूछ रहे थे ।
उनके एक प्रशंसक ने लिखा – ‘ यह सच नहीं हो सकता… कृपया मुझे बताएं कि क्या यह अकाउंट हैक हो गया है ? ‘
एक अन्य प्रशंसक ने भी लिखा – ‘ यह सच नहीं हो सकता है … मुझे लगता है यह किसी प्रकार का प्रमोशन या फिर किसी जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा है ‘
Death news of Poonam Pandey, पूनम पांडे की मौत की खबर पर उठ रहे हैं कई सवाल ?
Death news of Poonam Pandey, पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से अचानक हुई मौत की इस खबर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं :-
पहला सवाल यह है कि इससे पहले पूनम पांडे ने कभी भी कहीं अपने सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होने का जिक्र नहीं किया था । दूसरी बात यह है कि अभी उनकी उम्र भी कोई ज्यादा नहीं थी । उनकी उम्र अभी केवल 32 वर्ष की बतायी जाती है । ऐसे में केवल 32 वर्ष की उम्र में उनके सर्वाइकल कैंसर से इस कदर पीड़ित होने और फिर इस तरह अचानक मौत हो जाने की बात किसी को भी हजम नहीं हो पा रही है ।
इसके अलावा उनके अब तक के लाइफ स्टाइल को देखकर भी यह बिल्कुल प्रतीत नहीं होता है कि वे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं ।
मौत से 2 दिन पहले कर रहीं थीं शूटिंग ?
पूनम पांडे के मित्र, डिजाइनर रोहित वर्मा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि 2 दिन पहले मुंबई में ही उन्होंने पूनम पांडे के साथ एक शूट किया था । इसलिए उन्हें इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही । उनके अनुसार अपने शूट के दौरान पूनम पांडे बिल्कुल स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त दिखाई दे रहीं थीं और उन्हें देखकर यह बिल्कुल नहीं लग रहा था कि उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी है । इन सब बातों से पूनम पांडे की अचानक मौत की यह खबर रहस्यमय लग रही है ।
एक सवाल यह भी है कि अगर पूनम पांडे की सचमुच मौत हो गई है तो उनकी डेड बॉडी कहां है ? और उनका अंतिम संस्कार कब और कहां होगा ? इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है । उनकी बहन के साथ ही उनके अन्य परिवार वालों का फोन भी बंद बताया जा रहा है ।
Death news of poonam pandey, real or fake ?
ऐसे में अब बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से अचानक मौत की यह खबर क्या सच है ?या फिर यह कोई फेक न्यूज है या कोई प्रमोशनल इवेंट या पूनम पांडे का कोई पब्लिसिटी स्टंट है ?
इस Viral Death news of poonam pandey, की सच्चाई जो भी है, वह जल्दी ही हम सबके सामने आनी चाहिए । हमारी तो यही दुआ है कि यह Death news of poonam pandey गलत निकले और पूनम पांडे जिंदा और स्वस्थ हों ।
पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Entertainment News, मनोरंजन समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-
Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार :
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :-
- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-