Lok Sabha Election 2024 News – कौन हैं सैम पित्रोदा ? क्या है सैम पित्रोदा का वह बयान जिसके बाद मचा है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर को लेकर बवाल ? पीएम मोदी ने क्या कहा ? और कांग्रेस पार्टी क्या सच में विरासत कर लगाने की तैयारी कर रही है ?

Who is Sam Pitroda, Sam Pitroda Statement

कौन हैं सैम पित्रोदा ? क्या है सैम पित्रोदा का वह बयान जिसके बाद मचा इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर को लेकर बवाल ? पीएम मोदी ने क्या आरोप लगाया और कांग्रेस ने क्या सफाई दी ?

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की स्थिति कुछ दी पहले तक ठीक लग रही थी । लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी फ्रंट-फुट पर आकर खेल रही थी और बीजेपी को उसे घेरने का कोई खास मौका नहीं मिल पा रहा था, लेकिन इसी बीच कांग्रेस के नेता, सैम पित्रोदा ने विदेश में एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें अचानक बढ़ गयीं और बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के ऊपर हमला करने का मौका मिल गया । आइए जानते हैं कांग्रेस नेता, सैम पित्रोदा और उनके दिए बयान के बारे में ।

Who is Sam Pitroda ? कौन हैं सैम पित्रोदा ?

Congress Leader Sam Pitroda
Congress Leader Sam Pitroda

सैम पित्रोदा कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हैं और साथ ही ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं । उन्हें गाँधी परिवार का करीबी नेता माना जाता है । उनका विदेशों में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों को आयोजित करवाने में विशेष योगदान रहता है ।

कांग्रेस पार्टी में सैम पित्रोदा की पहचान एक बुद्धिजीवी की है, उन्हें काफी होशियार और समझदार माना जाता है, लेकिन उनके द्वारा हाल ही में दिया गया एक बयान इस कांग्रेस पार्टी के गले की फांस बन गया है ।

आइए जानते हैं कि सैम पित्रोदा ने आखिर ऐसा क्या बयान दिया जो कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गया है ?

What statement did Sam Pitroda give regarding inheritance tax ? इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर को लेकर सैम पित्रोदा ने दिया क्या बयान ?

Sam Pitroda statement on inheritance tax
Sam Pitroda statement on inheritance tax

सैम पित्रोदा ने अमेरिका के शिकागो में दिए एक बयान में इनहेरिटेंस टैक्स यानि विरासत कर का समर्थन किया है । हालांकि यह बयान उन्होंने अमेरिका के संदर्भ में दिया था ।

अपने बयान में उन्होंने कहा कि अमेरिका में इनहेरिटेंस टैक्स ( विरासत कर ) लगता है । अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद उस संपत्ति का केवल 45% ही वह अपने बच्चो को ट्रांसफर कर सकता है । संपत्ति का बाकि 55% सरकार द्वारा हड़प लिया जाता है, यही वहां का कानून है ।

सैम पित्रोदा ने अमेरिका के इस इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर कानून की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक रोचक कानून है जो कहता है कि आपने अपने जीवन में जो सम्पत्ति बनायी और अब जब आप जा रहें हैं तो आपको अपनी आधी सम्पत्ति जनता के लिय छोड़कर जानी चाहिए । सैम पित्रोदा ने कहा कि यह एक निष्पक्ष कानून है और मुझे यह कानून अच्छा लगता है ।

इस प्रकार सैम पित्रोदा ने अमेरिका में वहां के इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर कानून की प्रशंसा करते हुए जो बयान दिया वह उनकी पार्टी कांग्रेस के लिए भारत में एक बड़ी मुसीबत बन गया है । आइए जानते हैं कैसे ?

पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर लेकर बोला कांग्रेस पर हमला, कहा कांग्रेस देश में विरासत कर लगाने की तैयारी कर रही , आपके बच्चो का हक़ छीन लेगी :

PM Modi attacks Congress on the basis of Sam Pitroda's statement
PM Modi attacks Congress on the basis of Sam Pitroda’s statement

असल में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के ऊपर हमला करने का मौका ढूंढ रहे पीएम मोदी को सैम पित्रोदा के इस बयान से बड़ा मौका मिल गया, उन्हें सैम पित्रोदा के इस बयान को तुरंत लपका और कांग्रेस के ऊपर जोरदार हमला बोल दिया ।

छत्तीसगढ़ की जनसभा में पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के इस बयान को आधार बनाकर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अब देश में विरासत कर लगाने की तैयारी कर रही है, इसके नेता कहते हैं कि विरासत कर लगना चाहिए । इस तरह कांग्रेस अब मरने के बाद भी आपके ऊपर टैक्स लगाना चाहती है ।

पीएम मोदी ने कहा कि आपके मरने के बाद आपके बच्चों को मिलने वाली पैत्रक सम्पत्ति पर भी कांग्रेस पार्टी की नजर है । यह पार्टी अपकर बच्चों का हक़ छीनना चाहती है ।

सैम पित्रोदा के बयान को आधार बनाकर किए गए पीएम मोदी के इस हमले के बाद इस बात के ऊपर बड़ा बवाल मच गया । हर जगह इसकी चर्चा होने लगी जिसके बाद कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा और सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा ।

सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, कहा ये उनके निजी विचार, कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं :

Congress Leader Jairam Ramesh giving clarification on Sam Pitroda's statement
Congress Leader Jairam Ramesh giving clarification on Sam Pitroda’s statement

सैम पित्रोदा के बयान ऊपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता और प्रवक्ता जयराम नरेश ने इसे उनकी निजी राय बताया और कहा कि उनके इस बयान का कांग्रेस पार्टी से कुछ लेना-देना नहीं है ।

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा अपने मुद्दों पर द्रिनता से अपनी राय रखतें हैं । निश्चित रूप से लोकतंत्र में हर व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों को रखने के लिए स्वतंत्र है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके विचार हमेशा ही कांग्रेस पार्टी के स्टैंड को दर्शाते हो ।

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के इस बयान का कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है और ना ही कांग्रेस पार्टी देश में विरासत कर लगाने जा रही है ।

तो ये थी कांग्रेस पार्टी की सैम पित्रोदा के बयान और इनहेरिटेंस टैक्स ( विरासत कर ) लगाने को लेकर सफाई ।

लेकिन यह इन्हेरिटेंस टैक्स – विरासत कर आखिर होता क्या है ? क्या अपने देश में कभी विरासत कर लगा था ? और इस समय देश में इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर को लेकर क्या प्रावधान है ?

इस बारे में जानने के लिए पढ़ें Online Jankri 24 की यह जानकरी से भरपूर पोस्ट :-

What is inheritance tax ? क्या होता है इनहेरिटेंस टैक्स – विरासत कर ?

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *