Sidharth Malhotra’s Yodha movie review in hindi, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ( Yodha 2024 ) मूवी रिव्यु इन हिंदी :

Yodha movie review in hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म योद्धा आज 15 मार्च 2024 को रिलीज हो गयी । फिल्म को लेकर दर्शको की उत्साहजनक प्रतिक्रिया सामने आ रही है । फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना की जोड़ी अच्छी लगी है और फिल्म की दूसरी हीरोइन, दिशा पाटनी का रोल भी दमदार है । और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन तो जबर्दस्त है ही । आइए पढ़ते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस न्यू रिलीज फिल्म, योद्धा का मूवी रिव्यु :-

Yodha movie review in hindi, योद्धा मूवी रिव्यु इन हिंदी :

Yodha movie star cast, योद्धा फिल्म की स्टार कास्ट :

yodha movie 2024 star cast
Yodha Movie 2024 Star Cast

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी पहली बार काम करती हुई नजर आ रहीं हैं । इसके अलावा साउथ की खूबसूरत हीरोइन, राशि खन्ना ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । रोनित रॉय ने फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता की भूमिका निभायी है । फिल्म के अन्य कलाकरों में कोलोनियल रवि शर्मा, शारिक खान, अमित सिंह ठाकुर और पारसनाथ गोस्वामी शामिल हैं ।

योद्धा फिल्म का निर्माण जाने-माने निर्माता, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है । इसे लिखा है सागर अम्ब्रे जबकि इसका निर्देशन सागर अम्ब्रे ने पुष्कर ओझा के साथ मिलकर किया है ।

Yodha movie story, योद्धा फिल्म की कहानी :

फिल्म की शुरुआत में अरुण कात्याल ( सिद्धार्थ मल्होत्रा )को सेना के एक जांबाज कमांडो के रूप में दिखाया जाता है जो अपनी जांबाजी और सूझबूझ से एक मुश्किल आतंकी मिशन को फेल करता है । तभी यह भी पता चलता है कि अरुण एक ऐसी स्पेशल टास्क फ़ोर्स, योद्धा का सिपाही है जिसका गठन उसके आर्मी ऑफिसर पिता ( रोनित रॉय ) ने ही किया था और वह उन्ही से प्रभावित होकर इस टास्क फ़ोर्स में भर्ती हुआ है, हालांकि अब वो इस दुनियां में नहीं हैं ।

अरुण अपने घर में अपनी माँ और पत्नी, प्रियंका कात्याल ( राशि खन्ना ) के साथ रहता है और एक खुशहाल जिन्दगी जी रहा है । प्रियंका भी एक गवर्नमेंट ऑफिसर है जो सरकार की तरफ से नेगोशियेशन करने का काम करती है । सब कुछ सही चल रहा होता है कि तभी अरुण की मौजूदगी में एक एक प्लेन हाईजैक हो जाता है जिसमें आतंकी देश के एक जाने माने साइंटिस्ट की हत्या कर देते हैं ।

इस घटना का जिम्मेदार अरुण और उसकी योद्धा टीम को ठहराया जाता है । उनकी पूरी टीम के ऊपर इन्क्वायरी बैठाकर उन्हें ससपेंड कर दिया जाता है । इससे ना सिर्फ अरुण की प्रोफेशनल बल्कि उसकी पर्सनल जिंदगी में भी एक तूफ़ान आ जाता है । प्रियंका के साथ उसकी शादी भी टूटने के कगार पर पहुँच जाती है । और फिर मजबूरी में उसे एक एयर कमांडो बनना पड़ता है ।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अरुण गलती से दुबई जाने वाले प्लेन की बजाय लन्दन जाने वाले प्लेन में बैठ जाता है और उस प्लेन को आतंकियों द्वारा हाइजैक कर लिया जाता है । यहाँ पर खुद अरुण ही संदेह के दायरे में आ जाता है । सरकार के लोग उसे ही इस प्लेन का हाइजैकर मानने लगते हैं ।

उधर प्लेन हाइजैक करने वाले आतंकी प्लेन को पाकिस्तान की राजधानी लेकर जा रहें हैं जहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच एक शांति समझौता होने वाला है । वहां ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के पीएम मौजूद हैं बल्कि अरुण की पत्नी, प्रियंका भी वहीं हैं ।

अब योद्धा, अरुण को ना सिर्फ अपने ऊपर लगे कलंक को मिटाना है बल्कि उसे प्लेन के यात्रियों को भी बचाना है और प्लेन हाइजैक करने वाले आतंकियों के मंसूबो को भी नाकाम करना है । क्या अरुण अपने इस मिशन में कामयाब हो पायेगा ? जानने के लिए देखे यह फिल्म, योद्धा ।

फिल्म की कहानी अच्छी और पटकथा चुस्त है । बीच-बीच में कई तरह के ट्विस्ट भी आते हैं जिससे आगे क्या होगा की जिज्ञासा बनी रहती है । फिल्म में एक्शन सीन्स कमाल के हैं और गीत संगीत भी अच्छा है । देखें फिल्म का यह देशभक्ति गीत, तिरंगा :-

YODHA Movie Song : Tiranga

कलाकारों का काम :

देश के एक जांबाज योद्धा के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रभावित करते हैं । उन्होनें इस फ़िल्म में ना सिर्फ कमाल के एक्शन सीन्स किए हैं बल्कि उनकी डायलॉग डिलीवरी भी शानदार है । ‘मैं रहूं या ना रहूं यह देश हमेशा रहेगा’ जैसे डायलॉग रोमांच के साथ देशभक्ति की भावना भी पैदा करते हैं । एक्शन हो या इमोशन या फिर रोमांस, सिद्धार्थ मल्होत्रा हर रूप में फिट नजर आए हैं । कुल मिलाकर इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का काम शानदार है ।

फिल्म की हीरोइन राशि खन्ना ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट अच्छा काम किया है, जबकि फिल्म की दूसरी हीरोइन दिशा पाटनी एयर होस्टेस के रोल में दर्शकों को एक सरप्राइज पैकेज देती हुई नजर आती हैं । फिल्म के अन्य कलाकारों में तनुज विरवानी ने अपना छोटा सा रोल भी अच्छी तरह निभाया है जबकि सनी हिंदुजा ने भी आतंकी की भूमिका को अच्छे से निभाया है ।

क्यों देखें ?

अगर एक्शन और रोमांच के साथ देशभक्ति की फिल्म देखने के शौकीन है तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को जरूर देखें । कुल मिलाकर फिल्म अच्छी बनी है और एक बार देखी जा सकती है ।

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट, Yodha movie review in hindi, योद्धा मूवी रिव्यु इन हिंदी पसंद आयी होगी ।

पढ़िए मनोरंजन जगत के अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी टुडे

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी, देश दुनियां के समाचार हिंदी में

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *