1 अप्रैल 2024, Today’s Top Story, आज के प्रमुख समाचार – विपक्ष और सत्ता पक्ष में जमकर चले सियासी तीर, इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में भरी हुंकार, तो प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में दी ललकार :

1 April 2024 Hindi News Top Story of Today

1 April 2024, Hindi News Top Story of Today, आज की टॉप स्टोरीज :

कल, रविवार का दिन राजनीतिक रूप से बेहद सरगर्मी वाला रहा । जहां विपक्षी गठबंधन, इंडिया ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करके सत्ता पक्ष को सीधी चुनौती दी वहीं सत्ता पक्ष की ओर खुद प्रधानमंत्री ने मोर्चा संभालते हुए पश्चिमी यूपी के मेरठ से विपक्ष को ललकारा । आईए जानते हैं विपक्ष की हुंकार और सत्तापक्ष की ललकार के बारे में :-

Today’s Top Story – इंडिया गठबंधन की हुंकार और प्रधानमंत्री मोदी की ललकार :

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की हुंकार :

India Alliance Mega Rally in Delhi Ramlila Ground

सबसे पहले बात विपक्षी गठबंधन, इंडिया की हुंकार की । इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलो के नेता कल सरकार और भाजपा के खिलाफ एकजुट नजर आए । देश के कोने-कोने से आए विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करके सत्ता पक्ष को सीधै चुनौती दी । 

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्रीय सरकार देश में संविधान और लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है और हम लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं । इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपनी महारैली में – तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ का नारा दिया ।

इस महारैली में कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के आलावा पार्टी अध्यक्ष – मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से श्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एनसीपी शरद पवार गुट की ओर से श्री शरद पवार, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की ओर से श्री उद्धव ठाकरे, तृणमूल कांग्रेस की ओर से श्री डेरेक ओ ब्रायन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की पत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन शामिल हुईं ।

इसके आलावा आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से श्री सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से श्री डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस की और से श्री फारूक अब्दुल्ला तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की और से महबूबा मुफ्ती भी इंडिया गठबंधन की इस महारैली में शामिल हुईं ।

महारैली में शामिल विपक्षी नेताओं ने भाजपा को तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में ना आने देने का संकल्प लिया और सरकारी एजेसियों द्वारा गिरफ्तार दोनों विपक्षी मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को तुरंत रिहा करने, व चुनावी बांड घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष कार्य बल से कराने और चुनाव आयोग को स्वतंत्र रूप से काम करने देने की मांग की ।

आइए अब जानते हैं कि महारैली में किसने क्या कहा ?

राहुल गांधी :
Rahul Gandhi in Delhi Rally

अब तक जितने भी सर्वे हुए हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी को 180 से ज्यादा सीटें नहीं मिल रही है, इसलिए प्रधानमंत्री ने चुनाव जीतने के लिए मैच फिक्सिंग का रास्ता चुना है । विपक्षी पार्टियों को रोकने के लिए सभी विपक्षी नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है ।

प्रियंका गांधी :
Priyanka Gandhi in Delhi Mega Rally

रामलीला मैदान में रावण जलाया जाता है । वो रावण जो अपनी सोने की लंका में रहता था और बड़ा घमंडी था ।जबकि भगवान राम आदर्शवादी थे और सत्यवादी थे । भाजपा के लोग अपने स्वार्थ के लिए राम की बात तो करते हैं लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते ।

अखिलेश यादव :
Akhilesh Yadav in Delhi Mega Rally

भाजपा इस बार 400 पार नहीं बल्कि 400 हर की तरफ जा रही है । यह लोग गलत तरीके अपना रहे हैं । मुख्यमंत्रियों को जेल भेज रहे हैं और विपक्षी परियों को नोटिस भेजकर उनके बैंक अकाउंट बंद करा रहे हैं ।

सुनीता केजरीवाल : 
Sunita Kejriwal in Delhi Mega Rally

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली में आये लोगों को अपने पति का संदेश पढ़कर सुनाया । उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो हम 6 गारंटियों को पूरा करेंगे जिसमें सभी को 24 घंटे बिजली, गरीबों को मुफ्त बिजली, शिक्षा के लिए हर गांव में सरकारी स्कूल बनाना, स्वास्थ्य के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाना और हर जिले में सुपर स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाना फ्री इलाज के लिए, किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी देना और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना शामिल है ।

कल्पना सोरेन :
Kalpana Soren in Delhi Mega Rally

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन ने कहा कि उनके पति को गलत आरोपों में गिरफ्तार किया गया है और अब चुनाव में जनता इसका जवाब देगी ।

इनके आलावा जम्मू कश्मीर से पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती बोलीं कि बीजेपी सरकार की एजेंसियां किसी को भी कभी भी गिरफ्तार कर लेती हैं और फिर उसकी कोई सुनवाई नहीं होती । जबकि नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला बोले कि उनका इंडिया गठबंधन इस बार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चुनाव लड़ेगा और ‘तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ’ का यह नारा अब पूरे देश में गूंजेगा ।

यह तो हुई विपक्षी गठबंधन, इंडिया की महारैली की बात अब आईए जानते हैं मेरठ में हुई सत्ता पक्ष की रैली के बारे में :-

मेरठ से प्रधानमंत्री मोदी की ललकार :

PM Modi rally in Meerut UP

सत्ता पक्ष की ओर से कल प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने मेरठ में क्रांतिधरा में बड़ी रैली करते हुए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे जितना भी बड़ा क्यों ना हो उसके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भ्रष्टाचार के ऊपर कारवाई कर रहा हूं इससे कुछ लोग एकदम बौखला गए हैं और अपना आपा खो बैठे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि देश आज तक कांग्रेस और उसके साथियों के गलत रवैये की कीमत चुका रहा है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने कभी भी चौधरी चरण सिंह जी को वह सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार थे ।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री बोले कि यह चुनाव देश को दुनियां की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए है और जब भारत दुनिया में नंबर तीन पर पहुँच जायेगा तो देश में गरीबी दूर होगी और एक सामर्थ्यवान और सशक्त माध्यम वर्ग की उत्पत्ति होगी जो देश को नई ऊर्जा देता देगा ।

अब देखना यह है कि विपक्ष की हुंकार और सत्तापक्ष की ललकार में से जनता किसको ज्यादा तवज्जो देती है ?

पढ़िए आज की टॉप स्टोरी हिंदी न्यूज़ : –

https://hindinewspoint.com/top-stories/

पढ़िए देश-दुनियां के अन्य समाचार :-

Hindi News Point Desh Duniya News, देश दुनियां के समाचार हिंदी न्यूज पॉइंट

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version