17 April 2024 Top Stories in Hindi, 17 अप्रैल 2024 के प्रमुख समाचार हिंदी में – सुप्रीम कोर्ट का बाबा रामदेव पर कड़ा रुख जारी, एक सप्ताह में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा, यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य ने टॉप किया, अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार :

17 April 2024 Top Stories in Hindi

17 April 2024 Top Stories, 17 अप्रैल 2024 के प्रमुख समाचार :

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

सुप्रीम कोर्ट का बाबा रामदेव पर कड़ा रुख जारी, एक सप्ताह में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा :

सुप्रीम कोर्ट का बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के ऊपर कड़ा रुख जारी है । मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के ऊपर कठोर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लोग इतने मासूम नहीं हो कि आपको पता ना चले कि अदालत में क्या हुआ ?

पीठ ने कहा इतनी मासूमियत अदालत में काम नहीं आएगी । न्यायालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि आपको इस चरण में कोई राहत नहीं मिलने वाली।

सुप्रीम कोर्ट 2022 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कोविड काल के दौरान बाबा रामदेव और उनकी कंपनी द्वारा कोविड टीकाकरण और चिकित्सा की आधुनिक शैलियों के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने रामदेव से कहा कि आप एलोपैथी को नीचा नहीं दिखा सकते हैं । इस पर रामदेव के वकील ने बिना शर्त माफ़ी मांगने की पेशकश की जिसके ऊपर कोर्ट ने कहा कि आपको विज्ञापन के माध्यम से जो करना हो करें ।

मंगलावर को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के सामने उपस्थित थे । कोर्ट ने उनसे पूछा कि उन्होंने अदालत के आदेशो और उनके द्वारा दिए गए आश्वासन का उल्लंघन क्यों किया ? इस पर बाबा रामदेव ने हाथ जोड़कर मांफी मांगते हुए कहा कि मैंने जो भी गलती की है उसके लिए बिना शर्त मांफी मांगता हूँ । बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण ने भी माफ़ी मांगी, लेकिन कोर्ट ने कहा कि अभी हमने आपकी मांफी को स्वीकार नहीं किया है ।

फिर कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की डेट 23 अप्रैल को मुकर्रर करते हुए बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने के लिए एक सप्ताह का समय प्रदान किया । इस अवधि में बाबा रामदेव को आचार्य बालकृष्ण को अखबारों में विज्ञापन देकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी होगी ।

यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य ने टॉप किया, टॉप 25 में 10 महिलाएं :

संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है । यूपीएससी 2023 में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है । यूपीएससी 2023 में दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान को मिला है जबकि डोनुरू अनन्या रेड्ड्डी तीसरे स्थान पर रहीं हैं । यूपीएससी 2023 के रिजल्ट में टॉप 25 में 10 महिलाओ ने जगह बनायी है ।

रिजल्ट जारी करते हुए यूपीएससी की ओर से बताया गया है कि शीर्ष पांच स्थानों में से तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं । पीके सिद्धार्थ रामकुमार को चौथा और रूहानी को यूपीएससी 2023 में पांचवा स्थान मिला है ।

UPSC 2023 का पूरा रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :-

UPSC 2023 Final Result

यूपीएससी 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव :

UPSC 2023 Topper – Aditya Srivastava

यूपीएससी 2023 को टॉप करने वाले, आदित्य श्रीवास्तव का पिछले वर्ष आईपीएस के रूप में चयन हो चुका था और वो इस समय हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग कर रहे थे । उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीमएस लखनऊ की अलीगंज शाखा से प्राप्त की थी ।

उन्होंने वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट के एग्जाम में 98.4 अंक प्राप्त किए थे और उनका सिलेक्शन आईआईटी कानपुर के लिए हो गया था । वहां से 2019 में अपना B.Tech करने के बाद आदित्य सिविल सर्विसेज के तैयारी करने में जुट गए थे, जिसमें पहले प्रयास में असफल रहने के बाद दूसरे प्रयास में पिछले वर्ष 226 वी रैंक पाकर आईपीएस के लिए चयनित हुए थे ।

अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार :

Amitabh Bachchan

इस बार का लता दीनानाथ पुरस्कार अमिताभ बच्चन को दिए जाने की घोषणा हुई है । बच्चन साहब को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा ।

यह पुरस्कार भारत की लीजेंड गायिका, लता मंगेशकर की याद में दिया जाता है जिनका कि 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया था ।

लता मंगेशकर के परिवार और ट्रस्ट ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि इस बार यह पुरस्कार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया जायेगा ।

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान, चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन :

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डालें जायेंगे । इन सीटों पर चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम को समाप्त हो रही है । इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवनीत राणा ने बताया कि आज शाम 6 बजे के बाद किसी भी राजनितिक डाल को चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी तथा प्रतिबंधो का कड़ाई से पालन कराया जायेगा ।

19 अप्रैल को इन सीटों पर डलेंगे वोट :

19 अप्रैल को वोटिंग होने वाली उत्तर प्रदेश की 8 सीटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड एरिया की कुछ सीटें शामिल हैं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहाँ मुज्जफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, नगीना और बिजनौर लोकसभा की सीटों पर मतदान होगा वहीं उत्तर प्रदेश के रूहेलखंड एरिया से ताल्लुक रखने वाले मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर भी 19 अप्रैल को ही वोट डालें जायेंगे ।

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version