17 April 2024 Top Stories in Hindi, 17 अप्रैल 2024 के प्रमुख समाचार हिंदी में – सुप्रीम कोर्ट का बाबा रामदेव पर कड़ा रुख जारी, एक सप्ताह में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा, यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य ने टॉप किया, अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार :

17 April 2024 Top Stories in Hindi

17 April 2024 Top Stories, 17 अप्रैल 2024 के प्रमुख समाचार :

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

सुप्रीम कोर्ट का बाबा रामदेव पर कड़ा रुख जारी, एक सप्ताह में सार्वजनिक माफी मांगने को कहा :

supreme court on baba ramdev

सुप्रीम कोर्ट का बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के ऊपर कड़ा रुख जारी है । मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के ऊपर कठोर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लोग इतने मासूम नहीं हो कि आपको पता ना चले कि अदालत में क्या हुआ ?

पीठ ने कहा इतनी मासूमियत अदालत में काम नहीं आएगी । न्यायालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि आपको इस चरण में कोई राहत नहीं मिलने वाली।

सुप्रीम कोर्ट 2022 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कोविड काल के दौरान बाबा रामदेव और उनकी कंपनी द्वारा कोविड टीकाकरण और चिकित्सा की आधुनिक शैलियों के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने रामदेव से कहा कि आप एलोपैथी को नीचा नहीं दिखा सकते हैं । इस पर रामदेव के वकील ने बिना शर्त माफ़ी मांगने की पेशकश की जिसके ऊपर कोर्ट ने कहा कि आपको विज्ञापन के माध्यम से जो करना हो करें ।

मंगलावर को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के सामने उपस्थित थे । कोर्ट ने उनसे पूछा कि उन्होंने अदालत के आदेशो और उनके द्वारा दिए गए आश्वासन का उल्लंघन क्यों किया ? इस पर बाबा रामदेव ने हाथ जोड़कर मांफी मांगते हुए कहा कि मैंने जो भी गलती की है उसके लिए बिना शर्त मांफी मांगता हूँ । बाबा रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण ने भी माफ़ी मांगी, लेकिन कोर्ट ने कहा कि अभी हमने आपकी मांफी को स्वीकार नहीं किया है ।

फिर कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की डेट 23 अप्रैल को मुकर्रर करते हुए बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सार्वजनिक रूप से मांफी मांगने के लिए एक सप्ताह का समय प्रदान किया । इस अवधि में बाबा रामदेव को आचार्य बालकृष्ण को अखबारों में विज्ञापन देकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी होगी ।

यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य ने टॉप किया, टॉप 25 में 10 महिलाएं :

संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है । यूपीएससी 2023 में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है । यूपीएससी 2023 में दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान को मिला है जबकि डोनुरू अनन्या रेड्ड्डी तीसरे स्थान पर रहीं हैं । यूपीएससी 2023 के रिजल्ट में टॉप 25 में 10 महिलाओ ने जगह बनायी है ।

रिजल्ट जारी करते हुए यूपीएससी की ओर से बताया गया है कि शीर्ष पांच स्थानों में से तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं । पीके सिद्धार्थ रामकुमार को चौथा और रूहानी को यूपीएससी 2023 में पांचवा स्थान मिला है ।

UPSC 2023 का पूरा रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :-

UPSC 2023 Final Result

यूपीएससी 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव :

UPSC 2023 Topper - Aditya Srivastava
UPSC 2023 Topper – Aditya Srivastava

यूपीएससी 2023 को टॉप करने वाले, आदित्य श्रीवास्तव का पिछले वर्ष आईपीएस के रूप में चयन हो चुका था और वो इस समय हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग कर रहे थे । उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीमएस लखनऊ की अलीगंज शाखा से प्राप्त की थी ।

उन्होंने वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट के एग्जाम में 98.4 अंक प्राप्त किए थे और उनका सिलेक्शन आईआईटी कानपुर के लिए हो गया था । वहां से 2019 में अपना B.Tech करने के बाद आदित्य सिविल सर्विसेज के तैयारी करने में जुट गए थे, जिसमें पहले प्रयास में असफल रहने के बाद दूसरे प्रयास में पिछले वर्ष 226 वी रैंक पाकर आईपीएस के लिए चयनित हुए थे ।

अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार :

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

इस बार का लता दीनानाथ पुरस्कार अमिताभ बच्चन को दिए जाने की घोषणा हुई है । बच्चन साहब को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा ।

यह पुरस्कार भारत की लीजेंड गायिका, लता मंगेशकर की याद में दिया जाता है जिनका कि 6 फरवरी 2022 को निधन हो गया था ।

लता मंगेशकर के परिवार और ट्रस्ट ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि इस बार यह पुरस्कार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया जायेगा ।

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान, चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन :

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डालें जायेंगे । इन सीटों पर चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम को समाप्त हो रही है । इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवनीत राणा ने बताया कि आज शाम 6 बजे के बाद किसी भी राजनितिक डाल को चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी तथा प्रतिबंधो का कड़ाई से पालन कराया जायेगा ।

19 अप्रैल को इन सीटों पर डलेंगे वोट :

19 अप्रैल को वोटिंग होने वाली उत्तर प्रदेश की 8 सीटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड एरिया की कुछ सीटें शामिल हैं । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहाँ मुज्जफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, नगीना और बिजनौर लोकसभा की सीटों पर मतदान होगा वहीं उत्तर प्रदेश के रूहेलखंड एरिया से ताल्लुक रखने वाले मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर भी 19 अप्रैल को ही वोट डालें जायेंगे ।

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

  • लग्जरी वेडिंग वेंडर्स ने दबा रखा था अकूत खजाना, जानें कितना सोना और कैश मिला?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:21 am

    Income Tax Biggest Raid : आयकर विभाग की ओर से जयपुर में लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के यहां की गई कार्रवाई में उसे कैश और गोल्ड का इतना बड़ा खजाना मिला है कि उसे देखकर अधिकारी चौंक गए. आयकर विभाग ने इनके यहां से अब तक कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज किया है.

  • रोजगार वाया ‘रेवड़ी’: केजरीवाल का महिला सम्मान निधि, तो PM देंगे रोजगार पत्र
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:10 am

    दिल्ली में आज दो बड़े कार्यक्रम का आयोजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेला में 71 हजार युवकों को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं. तो दिल्ली की केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की दो बड़ी योजनाओं महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन होगा.

  • क्या है बड़हरा कांड जिसकी जांच को DIG खुद पहुंचे, तेजस्वी क्यों उठा रहे सवाल?
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 5:01 am

    Gopalganj News: बड़हरा में पुलिस पर हमला हुआ था जिसमें 76 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी. इनमें पुलिस ने 22 लोगों को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस पर जुल्म करने के आरोप लगने लगे तो पुलिस मुख्यालय ने घटना का संज्ञान लिया और जांच कर दोषी पर कार्रवाई का दिया. इस बीच गांव में दहशत के माहौल में डीआईजी नीलेश कुमार स्वयं मामले की जांच करने पहुंचे.

  • PM मोदी ने 71 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे:2022 में रोजगार मेला शुरू हुआ था; अब तक 8.50 लाख से ज्यादा नौकरी दी जा चुकी
    on December 23, 2024 at 5:00 am

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा रोजगार मेला है। रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। अब तक 14 मेलों में 9.22 लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है। इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 29 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 51 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था। PM के भाषण की मुख्य बातें… विकसित भारत पर: आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। इस परंपरा से आए युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा में जुट रहे हैं। किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है। भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है और लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है, क्योंकि भारत में हर नीति और हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है। अर्थव्यवस्था पर: भारत ने अपने स्पेस, डिफेंस सेक्टर में नीतियां बदलीं और मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है। इसका फायदा भारत के युवाओं को हुआ। वो नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो सब जगह अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी बन गए और तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत है। स्टार्ट अप, मैन्युफैक्चरिंग पर: आज युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है तो पूरा इकोसिस्टम सहयोग के लिए मिलता है। स्पोर्ट्स में करियर बनाने का प्लान करता है तो उसे भरोसा होता है कि वो असफल नहीं होगा। आज फोर्स में ट्रेनिंग से लेकर टूर्नमेंट तक हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं बन रही हैं। आज कितने ही सेक्टर्स में हम कम्पलीट ट्रांसफॉर्मेशन देख रहे हैं। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। रिन्युएबल एनर्जी से लेकर ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, स्पेस से लेकर डिफेंस, टूरिज्म से लेकर वेलनेस तक हर सेक्टर में देश नई ऊंचाइयां छू रहा है। अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था रोजगार मेला प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला हुआ था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर बांटे गए थे। PM मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान: ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन 22 दिसंबर को सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल ​​​​​​अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। पढ़ें पूरी खबर…

  • युवती को फंसा हड़पे ₹10 लाख, पासपोर्ट हड़प लगवाने लगा ‘फेरी’, फिर 13 साल बाद..
    by News18 Hindi on December 23, 2024 at 4:48 am

    Airport News: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रहने वाली युवती को अपनी बातों में फंसाकर दस लाख रुपए हड़प लिए और फिर उसके पासपोर्ट का गैरकानूनी इस्‍तेमाल करने लगा. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 13 साल बाद गिरफ्तार किया है.

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *