What is Bharat Ratna Award ? भारत रत्न क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि ?

BHARAT RATNA MEDAL

What is Bharat Ratna Award ? भारत रत्न क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि ?

भारत रत्न भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है । यह पुरस्कार किसी क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले और सर्वोच्च सेवा देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है । यह पुरस्कार व्यवसाय जाति या लिंग या किसी अन्य भेदभाव के बिना, उल्लेखनीय कार्य करने वाले को दिया जाता है । इसकी शुरुआत 2 जनवरी सन 1954 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी ने की थी । 

कैसे होता है भारत रत्न का चयन ? 

इस पुरस्कार के लिए भारत के प्रधानमंत्री किसी व्यक्ति के नाम की सिफारिश सीधे राष्ट्रपति को करते हैं और फिर उनकी मंजूरी के बाद पुरस्कार की घोषणा कर दी जाती है । इसमें किसी अन्य औपचारिक सिफारिश की आवश्यकता नहीं होती, किसी भी व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के इस पुरस्कार के लिए चयनित किया जा सकता है ।

भारत रत्न पुरस्कार में क्या-क्या मिलता है ? 

भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले व्यक्ति को भारत सरकार की ओर से एक प्रशस्ति पत्र और एक पदक दिया जाता है । इस पुरस्कार के साथ किसी प्रकार की कोई धनराशि नहीं दी जाती, लेकिन विशेष सम्मान और अन्य सुविधाएं मिलती हैं ।

भारत रत्न से सम्मानित होने वाले व्यक्ति को प्रमुख सरकारी कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिलता है, सरकार उन्हें वारंट आफ प्रेसीडेंस में जगह देती है । उन्हें भारतीय रेल की तरफ से मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है और राज्य सरकार द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं ।

कैसा होता है भारत रत्न का मेडल ?

bharat ratna medal

भारत रत्न के मेडल पर तांबे के बने पीतल के पत्ते के ऊपर प्लैटिनम का चमकता हुआ सूर्य बना होता है जिसके नीचे हिंदी में भारत रत्न लिखा होता है । पत्ते के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ बना होता है तथा उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा रहता है ।

अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता स्व० श्री कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।

karpuri thakur photo

यह घोषणा मंगलवार की शाम को कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर की गई जिसका सभी प्रमुख राजनीतिक दलो ने स्वागत किया है । भारत रत्न पुरस्कार अब तक 49 व्यक्तियों को दिया गया है जिनमें से 17 को यह मरणोपरांत दिया है ।

Author Profile

Pragya
Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *