What is Bharat Ratna Award ? भारत रत्न क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि ?

BHARAT RATNA MEDAL

What is Bharat Ratna Award ? भारत रत्न क्या है ? कैसे मिलता है ? कितनी है पुरस्कार राशि ?

भारत रत्न भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है । यह पुरस्कार किसी क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले और सर्वोच्च सेवा देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है । यह पुरस्कार व्यवसाय जाति या लिंग या किसी अन्य भेदभाव के बिना, उल्लेखनीय कार्य करने वाले को दिया जाता है । इसकी शुरुआत 2 जनवरी सन 1954 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी ने की थी । 

कैसे होता है भारत रत्न का चयन ? 

इस पुरस्कार के लिए भारत के प्रधानमंत्री किसी व्यक्ति के नाम की सिफारिश सीधे राष्ट्रपति को करते हैं और फिर उनकी मंजूरी के बाद पुरस्कार की घोषणा कर दी जाती है । इसमें किसी अन्य औपचारिक सिफारिश की आवश्यकता नहीं होती, किसी भी व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के इस पुरस्कार के लिए चयनित किया जा सकता है ।

भारत रत्न पुरस्कार में क्या-क्या मिलता है ? 

भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले व्यक्ति को भारत सरकार की ओर से एक प्रशस्ति पत्र और एक पदक दिया जाता है । इस पुरस्कार के साथ किसी प्रकार की कोई धनराशि नहीं दी जाती, लेकिन विशेष सम्मान और अन्य सुविधाएं मिलती हैं ।

भारत रत्न से सम्मानित होने वाले व्यक्ति को प्रमुख सरकारी कार्यक्रमो में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिलता है, सरकार उन्हें वारंट आफ प्रेसीडेंस में जगह देती है । उन्हें भारतीय रेल की तरफ से मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है और राज्य सरकार द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं ।

कैसा होता है भारत रत्न का मेडल ?

भारत रत्न के मेडल पर तांबे के बने पीतल के पत्ते के ऊपर प्लैटिनम का चमकता हुआ सूर्य बना होता है जिसके नीचे हिंदी में भारत रत्न लिखा होता है । पत्ते के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ बना होता है तथा उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा रहता है ।

अभी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता स्व० श्री कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ।

यह घोषणा मंगलवार की शाम को कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर की गई जिसका सभी प्रमुख राजनीतिक दलो ने स्वागत किया है । भारत रत्न पुरस्कार अब तक 49 व्यक्तियों को दिया गया है जिनमें से 17 को यह मरणोपरांत दिया है ।

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version