Ayodhya prepared to welcome ramlala, रामलला के स्वागत को तैयार हुई रामनगरी, अयोध्या :

ayodhyaphoto1 logo 1

Ayodhya prepared to welcome ramlala, रामलला के स्वागत को तैयार हुई रामनगरी, अयोध्या :

रामनगरी, अयोध्या श्री रामलला के स्वागत को तैयार हो गयी है । अपने आराध्य के स्वागत के लिए अभूतपूर्व रूप से सजी अयोध्या की छटा देखते ही बन रही है । सोमवार के आयोजन के लिए रामजन्मभूमि मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है ।

देश-विदेश से अयोध्या आये लाखो रामभक्तों को अब उस शुभ घड़ी का इंतजार है जब प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा का कर्यक्रम शुरू होगा और उन्हें श्री रामलला के दिव्य बालरूप के दर्शन होंगे ।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगल ध्वनि गूंजेगी :- 

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव, श्री चंपत राय जी के अनुसार प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले विभिन्न राज्यो के 25 प्रमुख वाद्ययंत्रों का मंगल वादन होगा । इसमें उत्तर प्रदेश की ढोलक, बांसुरी, पखावज कर्नाटक की वीणा, ओडिशा का मर्दल, महाराष्ट्र की सुंदरी, पंजाब का अलगोजा, मणिपुर का पुंग, असम का नगाड़ा और काली, बिहार का पखावज, दिल्ली की शहनाई, राजस्थान का रावणहत्था, छत्तीसगढ़ का तंबूरा, बंगाल का श्रीखोल, सरोद, आंध्र का घटम, झारखंड का सितार, गुजरात का संतार, तमिलनाडु का तविल, नागरस्वरम और उत्तराखंड के हुड़का की मंगलध्वनि बजायी जाएगी ।

अभिजीत मुहूर्त में होगा मंगल कार्य :-

प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा का मंगल कार्य आज सोमवार, 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त में किया जायेगा । यह मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा । प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न वर्गो के 15 अन्य यजमानों के श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में प्रतिभाग करेंगे ।

पूजा 50 मिनट तक मौजूद रहेंगे मोदी :- 

श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में लगभग 5 घंटे तक रहेंगे । वे प्राण प्रतिष्ठा की पूजा में भी लगभग 50 मिनट तक मौजूद रहेंगे । इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आकाश से पुष्प वर्षा की जायेगी ।

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version