Boney Kapoor to build film city in Greater Noida, ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनायेंगे बोनी कपूर, अक्षय कुमार को पछाड़कर हासिल किया टेंडर :

Boney Kapoor

Boney Kapoor to build a film city in Greater Noida, ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनायेंगे बोनी कपूर, अक्षय कुमार को पछाड़कर हासिल किया टेंडर :

Boney Kapoor

 

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जल्द एक नई फिल्म सिटी बनने वाली है, और इसके निर्माण का काम देखेंगे जाने-माने फिल्म निर्माता श्री बोनी कपूर जी ।

 

 

जी हाँ, बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता, श्री बोनी कपूर ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का काम अपने हाथ में लिया है । हालांकि इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए और भी कई बड़े लोगों ने बोली लगाई थी, जिनमें टी-सीरीज और अक्षय कुमार का नाम भी शामिल था, लेकिन बोनी कपूर ने सबसे बड़ी बोली लगाई और यह कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम कर लिया । वे रियल एस्टेट कंपनी, भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर इस फिल्म सिटी के निर्माण का काम करेंगे ।

जानकारी के अनुसार यह फिल्म सिटी ग्रेटर नोएडा में 230 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी व इसके निर्माण में 1000 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है । काम में देरी होने पर निर्माण कंपनी को जुर्माना देना होगा । हालांकि यह प्रोजेक्ट नया नहीं है । इस प्रोजेक्ट के लिए यमुना अथॉरिटी पिछले 1 साल से टेंडर देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन किसी बड़ी कंपनी के इंटरेस्ट ना दिखाने की वजह से टेंडर में कई बार बदलाव भी करने पड़े । 

इस बार इसके टेंडर के लिए चार बड़ी कंपनियों ने अप्लाई किया था जिनमें बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी, मैडॉक फिल्म्स, सुपरसोनिक टेक्नो वाइल्ड प्राइवेट लिमिटेड और सुपर कैसेट्स इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड ( टी सीरीज ) भी शामिल थी । इसके अलावा सुप्रसिद्ध अभिनेता, अक्षय कुमार भी इस कॉन्ट्रैक्ट को लेने के लिए प्रयास कर थे, लेकिन फिर वे बोली से बाहर हो गए और आखिर में बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने मिलकर यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया ।

उत्तर प्रदेश के सीएम, श्री योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट, फिल्म सिटी पर अब जल्दी ही काम शुरू होने की उम्मीद है । 

 

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version