Entertainment News – Rakhi Sawant is in trouble, मनोरंजन समाचार – अपने एक्स हस्बैंड का आपत्तिजनक वीडियो लीक करके बुरी फंसी राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने केस दर्ज कराया, सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत :
Rakhi Sawant is in trouble : हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवादों में रहने वाली, बॉलीवुड की राखी सावंत अब अपने एक्स हसबैंड का आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के मामले में बुरी तरह फंस गई हैं । जहां उनके एक्स हस्बैंड ने इस मामले पहले ही उनके खिलाफ केस कर रखा है, वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है । यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने राखी सावंत को निचली अदालत में सरेंडर करने के लिए भी कहा है ।
What is this matter ? क्या है यह मामला ?
आपको बता दें कि यह मामला राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के बीच हुए विवाद से जुड़ा हुआ है । राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी टॉक शो के दौरान अपने पूर्व पति का आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल पर चलाया था और केवल इतना ही नहीं नहीं, उन्होंने आदिल का यह आपत्तिजनक वीडियो कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर भी सेंड कर दिया था ।
इसके बाद आदिल खान दुर्रानी ने अपनी पूर्व पत्नी राखी सावंत के खिलाफ अपनी मानहानि करने और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई थी ।
राखी सावंत ने आदिल खान की इस एफआईआर के खिलाफ पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी, और अपने लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी । लेकिन मुंबई हाई कोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद राखी सावंत ने फिर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी थी और वहां से अपने लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी ।
सुप्रीम कोर्ट में राखी सावंत के वकील ने क्या कहा ?
सुप्रीम कोर्ट में राखी सावंत के वकील ने यह दलील दी थी कि उनकी गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें अपना ऑपरेशन भी कराना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से छूट मिलनी चाहिए ।
राखी सावंत के वकील ने उनके बचाव में यह भी कहा कि उनके द्वारा प्रसारित किया गया वह वीडियो 5 साल पुराना था और उसकी क्वालिटी भी बहुत खराब थी जिससे उस वीडियो में स्पष्ट रूप से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था । उन्होंने यह भी कहा कि राखी सावंत इस मामले की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं इसलिए उन्हें हिरासत में लेने की कोई जरूरत नहीं है ।
राखी सावंत के वकील ने इन तर्कों के आधार पर उन्हें गिरफ्तारी से छूट दिए जाने की मांग की जिस पर अभियोजन पक्ष के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को जरूरी बताया और कहा कि उनसे पूछताछ किया जाना इस मामले की जांच के लिए बहुत जरूरी है ।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी और उन्हें अगले 4 हफ्ते के अंदर निचली अदालत के सामने सरेंडर करने का निर्देश जारी कर दिया ।
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के ऊपर राखी सावंत का कोई रिएक्शन नहीं आया है । आपको बता दें कि फिलहाल राखी सावंत इंडिया में मौजूद भी नहीं है, वह पिछले काफी दिनों से विदेश में ही रह रही हैं ।
अब देखना यह है कि राखी सावंत अब इस मामले में क्या करती हैं ? वह सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानकर निचली अदालत के सामने सरेंडर करती है या नहीं ?
पढ़िए मनोरंजन जगत जे अन्य समाचार :-
Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में
पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-
Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी
पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –
Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में
देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-
- दिल्ली में ठंड के बीच बारिश देने वाली है दस्तक, UP-बिहार सहित इन राज्यों में कैसा रहेगा वेदर?on December 21, 2024 at 2:50 am
AQI Today, मौसम न्यूज 21 दिसंबर 2024: उत्तर भारत ठंड और शीतलहर की चपेट में है, दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ी। 26 दिसंबर के बाद दिल्ली में बारिश की संभावना, नए साल पर ठंड और बढ़ेगी। राजस्थान, यूपी-बिहार में भी तापमान में गिरावट।
- अब अलीगढ़ के सराय मियां इलाके में मिला शिव मंदिर, 36 घंटे के भीतर दूसरा मामला, पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा तालाon December 21, 2024 at 2:44 am
Aligarh Shiv Mandir Found: अलीगढ़ में एक और शिव मंदिर का पता लगा है। भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने इस शिव मंदिर को लेकर दावा किया कि यह लंबे समय से बंद पड़ा था। जर्जर स्थिति हो चुकी थी। अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम बहुल इलाके में यह मंदिर लंबे समय से बंद पड़ा था।
- संसद धक्का-मुक्की केस: घायल सांसदों के बयान लेगी दिल्ली पुलिस, राहुल गांधी से हो सकती है पूछताछon December 21, 2024 at 2:44 am
Parliament Winter Session 2024: संसद में हुई झड़प के बाद राहुल गांधी पर मामला दर्ज हुआ। बीजेपी सांसदों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। राहुल गांधी पर मारपीट का आरोप है, जिसमें दो बीजेपी सांसद घायल हुए। पुलिस राहुल गांधी से पूछताछ करेगी और सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया और बीजेपी सांसदों पर हाथापाई का आरोप लगाया।
- अवैध बांग्लादेशियों के बच्चों की पहचान करें… कोई बर्थ सर्टिफिकेट जारी न किया जाए, दिल्ली एमसीडी का बड़ा आदेशon December 21, 2024 at 2:42 am
MCD Order on Illegal Bangladeshi Migrants: एमसीडी ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों की पहचान करने और सत्यापन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया गया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए।
- बहू के गुप्तांग में मिर्च डाली, लोहे को गर्म कर दागा, सास और जेठानी भी घटना में शामिल, जानें पूरा मामलाon December 21, 2024 at 2:41 am
Rajgarh News: राजगढ़ के शाहपुरा गांव में एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने अत्याचार किया। एक युवक के घर आने के बाद सास-ससुर, पति और जेठानी ने मिलकर महिला को पीटा। उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए, गर्म पलटे से दागा और मिर्च पाउडर डाला। महिला को रात भर नग्न अवस्था में रखा गया।
Author Profile
- Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries
Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Today’s Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, Aaj Ke Pramukh Samachar, आज के मुख्य समाचार, आज के प्रमुख समाचार : Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024PM Narendra Modi News in Hindi, Read news of PM Modi, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाचार हिंदी में, पढ़िए पीएम मोदी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Congress Leader Rahul Gandhi News in Hindi, Read News of Rahul Gandhi in Hindi, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार हिंदी में, पढ़िए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समाचार :- Hindi News Top Stories, Aaj Ke Mukhya Samachar, आज के मुख्य समाचार हिंदी में ।July 12, 2024Delhi CM Arvind Kejriwal News in Hindi, Read news of Delhi CM Arvind Kejriwal, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाचार हिंदी में, पढ़िए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समाचार :-