Entertainment News – Rakhi Sawant is in trouble for leaking obscene video of her ex-husband, Supreme Court also refused to give relief, मनोरंजन समाचार – अपने एक्स हस्बैंड का आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के मामले में बुरी फंसी राखी सावंत, सुप्रीम कोर्ट ने भी राहत देने से किया इंकार :

Entertainment News - Rakhi Sawant is in trouble for leaking obscene video of her ex-husband

Entertainment News – Rakhi Sawant is in trouble, मनोरंजन समाचार – अपने एक्स हस्बैंड का आपत्तिजनक वीडियो लीक करके बुरी फंसी राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने केस दर्ज कराया, सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत :

Rakhi Sawant is in trouble : हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवादों में रहने वाली, बॉलीवुड की राखी सावंत अब अपने एक्स हसबैंड का आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के मामले में बुरी तरह फंस गई हैं । जहां उनके एक्स हस्बैंड ने इस मामले पहले ही उनके खिलाफ केस कर रखा है, वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है । यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने राखी सावंत को निचली अदालत में सरेंडर करने के लिए भी कहा है । 

What is this matter ? क्या है यह मामला ?

Rakhi Sawant and her Ex Husband Adil Khan

आपको बता दें कि यह मामला राखी सावंत और उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के बीच हुए विवाद से जुड़ा हुआ है । राखी सावंत पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी टॉक शो के दौरान अपने पूर्व पति का आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल पर चलाया था और केवल इतना ही नहीं नहीं, उन्होंने आदिल का यह आपत्तिजनक वीडियो कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर भी सेंड कर दिया था ।

इसके बाद आदिल खान दुर्रानी ने अपनी पूर्व पत्नी राखी सावंत के खिलाफ अपनी मानहानि करने और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई थी ।

राखी सावंत ने आदिल खान की इस एफआईआर के खिलाफ पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी, और अपने लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी । लेकिन मुंबई हाई कोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद राखी सावंत ने फिर सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी थी और वहां से अपने लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी ।

सुप्रीम कोर्ट में राखी सावंत के वकील ने क्या कहा ?

Supreme Court of India

सुप्रीम कोर्ट में राखी सावंत के वकील ने यह दलील दी थी कि उनकी गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें अपना ऑपरेशन भी कराना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें गिरफ्तारी से छूट मिलनी चाहिए । 

राखी सावंत के वकील ने उनके बचाव में यह भी कहा कि उनके द्वारा प्रसारित किया गया वह वीडियो 5 साल पुराना था और उसकी क्वालिटी भी बहुत खराब थी जिससे उस वीडियो में स्पष्ट रूप से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था । उन्होंने यह भी कहा कि राखी सावंत इस मामले की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं इसलिए उन्हें हिरासत में लेने की कोई जरूरत नहीं है ।

राखी सावंत के वकील ने इन तर्कों के आधार पर उन्हें गिरफ्तारी से छूट दिए जाने की मांग की जिस पर अभियोजन पक्ष के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को जरूरी बताया और कहा कि उनसे पूछताछ किया जाना इस मामले की जांच के लिए बहुत जरूरी है ।

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी और उन्हें अगले 4 हफ्ते के अंदर निचली अदालत के सामने सरेंडर करने का निर्देश जारी कर दिया । 

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के ऊपर राखी सावंत का कोई रिएक्शन नहीं आया है । आपको बता दें कि फिलहाल राखी सावंत इंडिया में मौजूद भी नहीं है, वह पिछले काफी दिनों से विदेश में ही रह रही हैं । 

अब देखना यह है कि राखी सावंत अब इस मामले में क्या करती हैं ? वह सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानकर निचली अदालत के सामने सरेंडर करती है या नहीं ?

पढ़िए मनोरंजन जगत जे अन्य समाचार :-

Entertainment News in Hindi Today, आज के मनोरंजन समाचार हिंदी में

पढ़िए देश-दुनियां के समाचार :-

Desh Duniya News Hindi, देश दुनियां न्यूज़ हिंदी

पढ़िए आज की टॉप स्टोरीज : –

Hindi News Top Stories of Today, आज के प्रमुख समाचार हिंदी में

देखिए दूसरे पब्लिशर्स की टॉप स्टोरीज :-

Author Profile

Pragya
Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।
Latest Entries

Mrs. Pragya एक आर्ट्स ग्रेजुएट हैं । उन्होंने एम जे पी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी से अपना BA किया है । उन्हें साहित्य में रूचि है । वे विशेषकर कहानियां पढ़ना पसंद करतीं हैं । इसके आलावा वे काम की न्यूज को ऑनलाइन खोजती हैं और उन्हें इस ब्लॉग के माध्यम से हिंदी में पाठको तक पहुंचाती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version